गुजरात, अहमदाबाद 09 जनवरी 2025: सीज़न के अंतिम एपिसोड में, हम लक्जरी रियल एस्टेट एजेंट दीप्ति मलिक द्वारा किए गए अभूतपूर्व लेनदेन को देखने के लिए तैयार हैं। 101 करोड़ रुपये के भारी भरकम सौदे को पूरा करने की उम्मीद में, दर्शकों को यह देखने को मिलेगा कि क्या दीप्ति गुड़गांव के मैगनोलियास में बहुत ही भव्य डुप्लेक्स पेंटहाउस के लिए खरीदार को मनाने में कामयाब हो पाएंगी या नहीं। दीप्ति ने मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया में इस लिस्टिंग का समर्थन किया था, जो कि प्रशंसित वैश्विक फ्रेंचाइजी का भारतीय रूपांतरण है, जिसका निर्माण बनिजय एशिया द्वारा किया गया है और जिसे यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्टूडियोज के एक प्रभाग एनबीसीयूनिवर्सल फॉर्मेट्स द्वारा लाइसेंस प्राप्त है, जो यूनिवर्सल स्टूडियो समूह का हिस्सा है।
इस प्रॉपर्टी का कार्पेट एरिया लगभग 8700 वर्गफीट में फैला है, जो इसे लक्ज़री रहन-सहन के लिये एक असली मास्टरपीस बनाता है। एक सरकारी एजेंसी द्वारा प्रमाणित वास्तु के अनुकूल अपने डिजाइन के साथ यह 6 बीएचके ड्युप्लेक्स पेंटहाउस उन लोगों के लिये स्वर्ग है, जो ज्यादा जगह और आराम चाहते हैं। इस प्रॉपर्टी के हर पहलू को बहुत सावधानी से डिजाइन किया गया है, ताकि यहाँ रहने का अनुभव सचमुच राजसी हो जाए। आयात की हुईं शिल्पकृतियों और फर्नीचर से सजे फॉर्मल लिविंग एरियाज से लेकर खूबसूरती से डिजाइन की गईं आर्ट पेंटिंग्स तक, यहाँ सब-कुछ है।
दीप्ति मलिक ने कहा, ‘‘मैं इस शानदार डील को लेकर बहुत रोमांचित हूं। यह डील भारत में लक्ज़री प्रॉपर्टीज की बढ़ रही मांग दिखाती है। खरीदार को एक अनूठी और खास प्रॉपर्टी चाहिये थी, जो रहने का पूरी तरह से लक्ज़री वाला अनुभव दे। डीएलएफ मैग्नोलियास का ड्युप्लेक्स पेंटहाउस बिलकुल उनकी चाहत के मुताबिक है। रोटेटिंग मार्बल टॉप डाइनिंग टेबल से लेकर लेदर फिनिश वाला प्राइवेट स्टडी एरिया तक इस प्रॉपर्टी की आकर्षक खूबसूरती इसे लक्ज़री रियल एस्टेट की दुनिया की एक असली प्रॉपर्टी बनाती है। मुझे आखिरी फैसले का इंतजार है और मैं थ्री-डिजिट में डील को क्लोज़ करने की उम्मीद करती हूँ।’’
पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान उद्योग में एक महिला के तौर पर दीप्ति की सफलता कई लोगों के लिये एक प्रेरणा है। वह महिला रियल्टरों के एक बढ़ते समूह का हिस्सा हैं। यह महिलाएं भारत में रियल एस्टेट का माहौल बदल रही हैं और उद्योग में ताजगी से भरा नजरिया तथा तरीका लेकर आ रही हैं।
दीप्ति मलिक अगर शो में यह डील कर पाती हैं, तो रिकॉर्ड तोड़ने वाली यह डील उनके कॅरियर का मुख्य आकर्षण बन जाएगी। अपने ग्राहकों को बेजोड़ नतीजे देने के लिये वह एक बार फिर अपनी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता दिखाएंगी। उनकी सफलता इसका जगमगाता उदाहरण बनेगी कि कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता के लिये लगन से क्या-क्या हासिल किया जा सकता है। दीप्ति मलिक के अलावा इस शो में भारत के टॉप रियल्टर्स हैं, जैसे कि हेम बत्रा, अंकुश सायल, करुणा गिडवानी, नवदीप खनूजा और प्रजेश भाटिया। यह लोग लक्ज़री प्रॉपर्टी बेचने की पेचीदा और प्रतिस्पर्द्धी दुनिया में अपने-अपने रास्ते बना रहे हैं।
मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया के सारे एपिसोड्स सिर्फ सोनी लिव पर स्ट्रीम के लिये उपलब्ध हैं!