Homeई-कॉमर्स मार्केटप्लेसअमेजन फ्रेश भारत के छोटे शहरों में पहुंचा रहा है गुणवत्तापूर्ण किराने...

अमेजन फ्रेश भारत के छोटे शहरों में पहुंचा रहा है गुणवत्तापूर्ण किराने का सामान, अब 170 से अधिक शहरों में दे रहा है सेवाएं

  • Amazon.in पर सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली श्रेणियों में से एक, 2024 की दूसरी छमाही में 2023 की तुलना में 50% की वृद्धि हुई
  • अमेज़न फ्रेश विक्रेता 11,000 से अधिक किसानों से फल और सब्जियाँ खरीदते हैं
  • नए शहरों/कस्बों में ग्राहक अब बेहतरीन गुणवत्ता वाले फल और सब्ज़ियों का आनंद शानदार बचत और सुविधाजनक स्लॉटेड डिलीवरी के साथ ले सकते हैं

बेंगलुरू 26 मार्च 2025: अमेजन इंडिया ने अपनी फुल-बास्केट ग्रॉसरी सर्विस अमेजन फ्रेश के देश के 170 से ज़्यादा शहरों एवं कस्बों में पहुंचने की घोषणा की है। 2023 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2024 की दूसरी तिमाही में अमेजन फ्रेश ने साल-दर-साल आधार पर शानदार 50% की वृद्धि हासिल की है। इस तेज विस्तार के साथ अमेजन फ्रेश Amazon.in पर सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली श्रेणियों में शामिल हो गया है। अमेजन फ्रेश गीले और सूखे किराने के सामान की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है, जिसमें फल, सब्ज़ियां, दूध और ब्रेड सहित डेयरी, फ्रोजन उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, बेबी केयर के जुड़े सामान, पर्सनल केयर प्रोडक्ट और पेट सप्लाई शामिल है। ग्राहकों को शानदार बचत, विशाल संग्रह और स्लॉटेड डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा के साथ इस सेवा का उद्देश्य खरीदारी का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है।

ग्राहकों को ताज़े और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलें, इसके लिए अमेजन फ्रेश विक्रेता 11,000 से ज़्यादा किसानों से फल और सब्ज़ियां खरीदते हैं। सभी उत्पाद ग्राहकों के घर तक पहुंचने से पहले ‘4-चरण वाली बेहद कठिन गुणवत्ता जाँच’ प्रक्रिया से गुज़रते हैं। गुणवत्ता के प्रति अमेजन की इसी प्रतिबद्धता के कारण अधिक संख्या में ग्राहक इसके साथ जुड़ रहे हैं। यहां ग्राहकों को शानदार बचत, विशाल संग्रह और विश्वसनीय डिलीवरी का लाभ मिलता है।

अमेजन फ्रेश इंडिया के डायरेक्टर श्रीकांत श्री राम ने कहा, “170 से ज़्यादा शहरों/कस्बों में हमारे विस्तार से अमेजन फ्रेश को भारत के टियर-2, टियर-3 शहरों/कस्बों और उससे आगे भी अपनी पहुंच बढ़ाने का मौक़ा मिला है। अमेजन फ्रेश के इस विस्तार से किफायती कीमत पर बेहतरीन गुणवत्ता वाला किराने का सामान ग्राहकों को आसानी से उनके घर पर प्राप्त हो रहा है। 2023 की दूसरी छमाही के मुकाबले 2024 की दूसरी छमाही में हमने 50% की वृद्धि हासिल की है। इसके साथ ही शानदार बचत, यहां उपलब्ध विशाल संग्रह और विश्वसनीय स्लॉट डिलीवरी को लेकर ग्राहकों ने अमेजन फ्रेश की सेवाओं की सराहना की है। हमारा लक्ष्य है कि हम भारत में किराने की ऑनलाइन खरीदारी के क्षेत्र में क्रांति लेकर आएं, साथ ही हमारे ग्राहकों के लिए उनकी हर खरीदारी एक सहज और पुरस्कृत अनुभव बनाएं।”

गोरखपुर, चित्तूर, अंबाला, विजयवाड़ा और ऐसे ही कई दूसरे शहरों में अमेजन फ्रेश के विस्तार का मतलब है कि अब ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक अपने साप्ताहिक और मासिक किराना सामानों की सूची बनाते समय अमेजन फ्रेश सेलर्स और बैंक भागीदारों की ओर से मिल रही शानदार बचत और रोमांचक डील का लाभ उठा सकते हैं। यह विस्तार पूरे भारत में ग्राहकों के ऑनलाइन किराना खरीदारी के अनुभव को बदल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read