प्राइम मेंबर्स 6 अगस्त 2024 को 12 घण्टे पहले रात 12 बजे से 11:59 बजे तक अर्ली एक्सेस पा सकते हैं,
उपभोक्ता एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर अतिरिक्त 10 फीसदी इंस्टेन्ट ऑफ पाकर ज़्यादा बचत कर सकते हैं; साथ ही एमज़ॉन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के साथ खरीददारी पर 5 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं
- लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हैडफोन और अन्य इलेक्ट्रोनिक्स पर 75 फीसदी तक की छूट, वॉशिंग मशीन, रेफ्रीजरेटर और अधिक पर 65 फीसदी तक की दूट
- सैमसंग, सोनी, एलजी, एमआई, हिसेंस, टीसीएल, वीयू, रैडमी, एसर आदि के टीवी की व्यापक रेंज पर 65 फीसदी* तक की छूट
- एमज़ॉन फैशन ऑर ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक की छूट, 25 लाख से अधिक स्टाइल्स पर कूपन्स के साथ 10 फीसदी तक का ऑफ
- हैवल्स, बजाज, फिलिप्स, प्रेस्टीज आदि के होम, किचन, आउटडोर प्रोडक्ट्स पर कम से कम 50 फीसदी छूट। इसके अलावा 1000 से अधिक डील्स और 12 महीने तक नो कोस्ट ईएमआई के फायदे
- एमज़ॉन फ्रैश की ओर से ग्रॉसरी की डिलीवरी पर 50 फीसदी तक की छूट
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे कैडबरी, लिंडट, एरियल, सर्फ एक्सेल, पैम्पर्स, मैमीपोको,पेडीग्री की ओर से रोज़मर्रा की ज़रूरत के 30 लाख से अधिक प्रोडक्ट्स पर 60 फीसदी तक की छूट
बैंगलुरू, 6 अगस्त, 2024: Amazon.in के बहु-प्रतीक्षित ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 6-11 अगस्त 2024 के दौरान आज़ादी का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाएं। इस साल उपभोक्ता कलाकारों एवं बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप्स, ब्राण्ड्स एवं स्थानीय स्टोर्स सहित विभिन्न विक्रेताओं की ओर विभिन्न कैटेगरीज़ जैसे स्मार्टफोन, कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स, ग्रॉसरी, फैशन, ब्यूटी असेन्शियल्स, होम एण्ड किचन, बड़े अप्लायन्सेज़, टेलीविज़न आदि में लाखों प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
उपभोक्ता जाने-माने ब्राण्ड्स जैसे पोको, सैमसंग, वनप्लस, बोट, सोनी, एलजी, Fire TV Stick, प्लेस्टेशन, हैवल्स, विप्रो, लिवाइस, लैक्मे, कैडबरी, कोलगेट, आदि पर बेहतरीन ऑफर्स का फायदा पा सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड एवं ईएमआई लेनदेन के साथ तुरंत 10 फीसदी अतिरिक्त छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।
एमज़ॉन पे उपभोक्ताओं को कई फायदे देता है जैसे एमज़ॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर 5 फीसदी कैशबैक (नियम और शर्तें लागू), एमज़ॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर नो कोस्ट ईएमआई के विकल्प।
ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के दौरान उपभोक्ता Amazon Live के साथ जुड़ सकते हैं, जहां विशेषज्ञ इन्फ्लुएंसर्स एवं क्रिएटर्स जैसे राजीव मखनी, बीबोम, Techno Ruhez, टेकनिकल स्काय, गुंटस सेठी, शिवेश भाटिया, सारांश गोइला, टेक बुफे, शेफ रिपु होण्डा, प्रतिमा अधिकारी, इषिता मंगल, श्रेया जैन आदि के द्वारा इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Amazon.in ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के दौरान ऑफर्स एवं डील्स के साथ उपलब्ध कुछ प्रोडक्ट्स का विवरण यहां दिया गया है। ऑफर्स के लिए विज़िट करें here
स्मार्टफोन एवं मोबाइल एक्सेसरीज़
- इस ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2024, in स्मार्टफोन्स एवं एक्सेसरीज़ पर आकर्षक ऑफर्स लेकर आए हैं।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे OnePlus, Samsung, Apple, iQOO, Xiaomi, realme, HONOR, POCO, Motorola आदि की ओर से नए लॉन्चेज़ एवं शानदार डील्स का लाभ उठाने के लिए तैयार हो जाएं।
- मोबाइल एवं एक्सेसरीज़ पर 40 फीसदी तक की छूट का लाभ उठाएं।
- उपभोक्ता 24 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई*, रु 50,000 तक के एक्सचेंज ऑफर्स* और रु 5000 तक के कूपन्स* का लाभ उठा सकते हैं।
- पावर बैंक रु 499* की शुरूआती कीमत पर | हैडसैट, केस और कवरस पर 75 फीसदी छूट* के साथ रु 99* की शुरूआती कीमत |
- केबल और चार्जर रु 99* से शुरू, स्क्रीन प्रोटेक्टर रु 99* से शुरू, मोबाइल होल्डर्स रु 79* से शुरू
- Apple: iPhone 13 पाएं बैंक ऑफर सहित रु 47,999 की शुरूआती कीमत पर और ग्रेट फ्रीडम सेल 2024 के दौरान बेस्ट डील का लाभ उठाएं।
- OnePlus: OnePlus के नए स्मार्टफोन खरीदें,मात्र रु 17999 की शुरूआती कीमत पर। उपभोक्ता रु 20,000 तक के इंस्टेन्ट बैंक ऑफर्स और 12 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा नया OnePlus 12R 5G Sunset Dune, Ain पर ऑफर लगने के बाद रु 40,999* की किफ़ायती कीमत पर उपलब्ध है। साथ ही OnePlus Open रु 10,000 प्रति माह की शुरूआती ईएमआई और 12 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई पर उपलब्ध है। OnePlus Nord CE 4 Lite भी वाइब्रेन्ट ओरेंज वेरिएन्ट में उपलब्ध है।
- iQOO: iQOO के स्मार्टफोन्स पर रु 3000 तक के बैंक ऑफर्स के साथ तुरंत ऑफ का लाभ उठाएं, इनमें नए लॉन्च किए गए मॉडल iQOO Z9 Lite और iQOO Z9x 5G शामिल हैं। उपभोक्ता रु 9999 की शुरूआती कीमत पर स्मार्टफोन्स के साथ अतिरिक्त ऑफर्स जैसे कूपन्स और 9 महीने तक नो कोस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा iQOO Neo 9 Pro बैंक ऑफर सहित रु 31,999 की आकर्षक कीमत पर तथा रु 2000 के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है।
- Xiaomi: Xiaomi के स्मार्टफोन खरीदें ऑफर लगने के बाद मात्र रु 7699 की शुरूआती कीमत पर। उपभोक्ता ब्राण्ड का नया लॉन्च Redmi 13 5G भी कूपन ऑफर सहित मात्र रु 12999* में खरीद सकते हैं। एंट्री लैवल के सबसे शानदार 5G स्मार्टफोन्स में से एक, Redmi 12 5G जिसे शानदार डिज़ाइन, प्रभावी डिस्प्ले और बेहतरीन परफोर्मेन्स के लिए जाना जाता है, Ain पर कूपन ऑफर्स सहित मात्र रु 11,499 में उपलब्ध है। इसके अलावा उपभोक्ता Xiaomi स्मार्टफोन्स पर रु 10,000 तक के इंस्टेन्ट बैंक ऑफर्स और 18 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं।
- Samsung: Samsung के स्मार्टफोन्स पर पाएं रु 15,000 तक के इंस्टेन्ट बैंक ऑफर्स। उपभोक्ता नया Samsung Galaxy S24 5G (256 GB) बैंक ऑफर लगने के बाद रु 74,999 की आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही Samsung M34 रु 14,999 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra 5G रु 20,667 प्रति माह की शुरूआती ईएमआई और 6 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई पर उपलब्ध है। उपभोक्ता Samsung के स्मार्टफोन्स पर कूपन ऑफर्स के साथ 24 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं।
- Realme: Realme के स्मार्टफोन रु 4,000 तक के बैंक ऑफर और रु 4,000 तक के कूपन ऑफर के द्वारा रु 6,999 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा उपभोक्ता Realme GT 6T और Narzo 70 Pro को अतिरिक्त ऑफर लगने के बाद क्रमश मात्र रु 25,999 और रु 16,249 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च किया गया realme Narzo N61 भी रु 6,999 की ऑफर कीमत पर उपलब्ध है।
- Honor: Honor 200 series जो नेक्स्ट-जैन एआई-फोकस्ड ओएस के साथ अपने सेगमेन्ट में फोटोग्राफी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करती है, बैंक एवं कूपन ऑफर लगने के बाद मात्र रु 29,999* की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। उपभेक्ता बैंक ऑफर के साथ रु 3,000 तक का इंस्टेन्ट ऑफर और 3 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं।
- Motorola: Moto Razr 50 Ultra पर पाएं Moto AI का अनुभव जो फ्लिप फोन में सबसे बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ फंक्शनेलिटी और स्टाइल का बेहतरीन संयोजन है। अतिरिक्त ऑफर्स लगने के बाद नया डवजव Moto Razr 50 Ultra मात्र रु 89,999 पर उपलब्ध है। Motorola Razr 40 सीरीज़ भी मात्र रु 34,999* में उपलब्ध है, साथ ही razr सीरीज़ पर बैंक ऑफर के साथ रु 5,000 तक का इंस्टेन्ट ऑफ और 18 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई का लाभ उठाएं।
- LAVA: सेगमेन्ट का पहला कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले* से युक्त LAVA Blaze X ऑफर्स लगने के बाद मात्र रु 13,999 की कीमत पर उपलब्ध है। तो भारत का सबसे किफ़ायती कर्व्ड अमोल्ड 5G* डिवाइस खरीदने के लिए तैयार हो जाएं।
- Tecno: टेक्नो स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स जैसे बैंक ऑफर्स और 6 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई का लाभ उठाएं। Tecno Spark 20 Pro ऑफर्स लगने के बाद रु 13,999* पर उपलब्ध है।
- Vivo: वीवो के वाय-सीरीज़ स्मार्टफोन बैंक ऑफर सहित मात्र रु 7,249* की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं। नया Vivo Y28e 5G डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और अन्य ढेरों फीचर्स के साथ आता है। इसे बैंक ऑफर सहित रु 10,249 की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। साथ ही प्रमुख डिवाइस Vivo X Fold3 Pro 5G रु 15,000* तक के ऑफर के साथ रु 1,44,999* की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।
- OPPO: OPPO F27 Pro+ 5G पर बैंक ऑफर और 6 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई का लाभ उठाएं, जो IP69 वॉटरप्रूफ एवं डैमेजप्रूफ आर्मर बॉडी के साथ रु 25,999* की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। इसी तरह OPPO A3 Pro 5G बैंक ऑफर सहित रु 16,799* की शुरूआती कीमत पर तथा नया OPPO A3X 5G बैंक ऑफर सहित रु 12,999* की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है, जो डाइमेंसिटी 6300 & 50MP+8MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है।
- HMD नए लॉन्च किए गए ‘एचएमडी क्रेस्ट* और ‘एचएमडी क्रेस्ट मैक्स*, शानदार कैमरा सेट-अप, बेहतरीन डिज़ाइन और हाई-परफोर्मेन्स चिपसेट तथा भारतीय उपभोक्ताओं के लिए आसान रिपेयर के साथ आते हैं। नया एचएमडी क्रेस्ट 6GB RAM, 128GB ROM, 50MP सेल्फी कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा एचएमडी क्रेस्ट और एचएमडी मैक्स बैंक ऑफर सहित क्रमशः रु 12,999 और रु 14999 की विशेष लॉन्च कीमत पर उपलब्ध हैं।
- Itel: आईटेल के स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर के साथ तुरंत रु 1,000 की छूट पाएं। उपभोक्ता मात्र रु 9,999 पर itel Color Pro 5G खरीद सकते हैं, साथ ही इसके साथ T11 Pro TWS फ्रीबी के रूप में पा सकते हैं। Color Pro 5G का स्लीक डिज़ाइन और कलर-चेंजिंग बैक पैनल आपका स्टाइल स्टेटमेन्ट बन जाएगा।
टेलीविज़न
एमज़ॉन सहेली
• सतपुरूष पर 75 फीसदी तक की छूट और आज़ोल पर 70 फीसदी तक की छूट • पोकोनट पर 55 फीसदी तक की छूट और अर्दी सोप एण्ड विलेज कंपनी पर 50 फीसदी तक की छूट |
- बड़ी स्क्रीन के टीवी, क्यूएलईडी और ओएलईडी टीवी मात्र रु 750 प्रति माह* की शुरूआत कीमत पर तथा बजट अनुकूल टीवी मात्र रु 6,999* पर भी खरीदे जा सकते हैं।
- 24 महीने* तक की नो कोस्ट ईएमआई, रु 10,000* तक के एक्सचेंज ऑफर और 4 साल* तक की एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ उठाएं।
- इसके अलावा उपभोक्ता 10 फीसदी इंस्टेन्ट बैंक ऑफ*, आकर्षक एक्सचेंज ऑफर्स, बाय नाओ पे लेटर, अतिरिक्त कूपन एवं कैशबैक ऑफर्स का फायदा भी पा सकते हैं।
- in पर उपलब्ध 800 से अधिक टीवी में अपनी पसंद का टीवी चुनें और फास्ट डिलीवरी के साथ ही इस्टॉलेशन का लाभ भी उठाएं।
- 4 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी*, फ्री शिपिंग, ओपन बॉक्स डिलीवरी तथा फास्ट डिलीवरी के साथ फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा पाएं।
इलेक्ट्रोनिक्स
- बेस्टसैलिंग लैपटॉप्स पर रु 45,000 तक की छूट पाएं। उपभोक्ता मात्र रु 39,990 की शुरूआती कीमत, 24 महीने की नो कोस्ट ईएमआई के विकल्प और एक्सचेंज* पर रु 20,000 तक की छूट के साथ गेमिंग लैपटॉप भी खरीद सकते हैं।
- हैडफोन पर 75 फीसदी तक की छूट और फास्ट डिलीवरी पाएं। इसके अलावा उपभोक्ता 12 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई, तथा रु 2,000 तक का बैंक ऑफर और बहुत कुछ पा सकते हैं।
- जाने-माने ब्राण्ड्स जैसे फायरबॉल्ट, बोट, बीटएक्सपी की अमोल्ड बीटी कॉलिंग स्मार्टवॉचेज़ खरीदें इंस्टेन्ट बैंक ऑफर के द्वारा 10 फीसदी अतिरिक्त छूट के साथ मात्र रु 999* की शुरूआती कीमत पर। उपभोक्ता एप्पल स्मार्टवॉच पर रु 10,000 तक की छूट भी पा सकते हैं।
- सैमसंग एलटीई मात्र रु 8,999 पर पाएं।
- ब्लूटुथ कॉलिंग स्मार्टवॉच खरीदें रु 799 की शुरूआती कीमत पर, इसी तरह अमोल्ड स्मार्टवॉचेज़ रु 999 की शुरूआती कीमत पर और फिटनैस बैण्ड रु 3,499 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं।
- लोकप्रिय ब्राण्ड्स की स्मार्टवॉचेज़ के नए लॉन्च रु 1,999 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं।
- लोकप्रिय ब्राण्ड्स जैसे Samsung, Lenovo, Xiaomi, HONOR, Redmi प के बेस्ट-सैलिंग लैपटॉप्स पर 60 फीसदी तक की छूट पाएं, साथ ही अतिरिक्त बैंक ऑफर और उसी दिन डिलीवरी का लाभ उठाएं।
- जाने-माने ब्राण्ड्स जैसे Logitech, HP, Razer, Zebronics, HyperX की पीसी एक्सेसरीज़ पर 75 फीसदी तक की छूट पाएं। साथ ही 12 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआर् और बैंक ऑफर पर रु 3,000 तक की छूट एवं उसी दिन डिलीवरी का लाभ उठाएं।
- लोकप्रिय ब्राण्ड्स जैसे Sony, GoPro, DJI, Digitek, TPLin के बेस्ट-सैलिंग कैमरा एवं एक्सेसरीज़ पर 75 फीसदी तक की छूट पाएं। साथ ही 24 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई, अतिरिक्त बैंक ऑफर्स और साल की सबसे कम कीमत का फायदा पाएं।
बड़े अप्लायन्सेज़
- वॉशिंग मशीन पर 60 फीसदी तक की छूट पाएं। इसके अलावा 18 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई और रु 2000 तक के कूपन ऑफर पाएं।
- रेफ्रीजरेटर पर 55 फीसदी की छूट पाएं, रु 3000 तक के कूपन ऑफपर के साथ रु 15,000 तक का एक्सचेंज ऑफर पाएं।
- एयर कंडीशनर रु 25,990 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध। 9 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई और रु 2000 तक का कूपन ऑफर पाएं।
एमज़ॉन फैशन और ब्यूटी
छोटे एवं मध्यम कारोबार
• अनूठे प्रोडक्ट्स, ओर्सगा वॉचेज़ एवं डेकोर मंत्रा पर 60 फीसदी तक की छूट • समीर कुशन कवर पर 65 फीसदी तक और बिटरोनिक्स पर 25 फीसदी तक की छूट • हिंदक्राफ्ट डेकोर और RSKVA लाईट्स पर 75 फीसदी तक की छूट |
- उपभोक्ता एमज़ॉन फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं और कूपन्स के द्वारा 25 लाख से अधिक स्टाइल्स पर 10 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
- न्यूनतम 60 फीसदी छूट पर स्टील डील्स खरीदें और स्पेशल 8पीएम डील्स का लाभ उठाएं।
- ज़्यादा खरीदें, ज़्यादा बचत करें, प्रोडक्ट्स पर कम से कम 30 फीसदी की छूट और अतिरिक्त 30 फीसदी छूट का लाभ उठाएं। उपभोक्ता अपनी खरीद पर फ्री गिफ्ट्स भी पा सकते हैं।
- क्लीयरेन्स स्टोर पर कम से कम 70 फीसदी छूट का लाभ उठाएं।
- 1500 से अधिक ब्राण्ड्स के साथ रोज़ाना नए ब्राण्ड डील्स, ऑन टाईम डिलीवरी और आसान रिटर्न के फायदे पाएं।
- उपभोक्ताओं के लिए अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स खरीदने का सुनहरा मौका, अपने पहले ऑर्डर पर पाएं 20 फीसदी कैशबैक*।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे बीबा, लुईस फिलिप्स, क्रॉक्स, मैंड्स, अमेरिकन टूरिस्टर, लॉरियाल पेरिस, लैक्मे, कोसरक्स, स्कैचर्स, सिम्बल प्रीमियम, एडीडस, लिबास, गीवा, फास्ट्रैक आदि के प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पर 65 फीसदी* तक की छूट का लाभ उठाएं।
- ट्रैंडिंग ब्राण्ड्स जैसे ग्लोबस, सादा, बेवकूफ, द सॉल्ड स्टोर, ज़ॉक, मिराजियो, मिनिमलिस्ट, द डर्मा कंपनी, ज़ाव्या, मोकोबारा, अपरकेस, फॉरेस्ट असेन्शियल्स, कॉसरक्स, नीमन्स, बक्का बुक्की, जोकर एण्ड विच, चुम्बक आदि पर 60 फीसदी तक छूट का लाभ उठाएं।
एमज़ॉन बाज़ार
- उपभोक्ता नए लॉन्च किए गए एमज़ॉन बाज़ार से कम कीमतों पर फैशन एवं होम प्रोडक्ट्स की खरीददारी कर सकते हैं। रु 49 की शुरूआती कीमतों पर यहां प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, साथ ही यूपीआई लेनदेन पर अतिरिक्त 10 फीसदी कैशबैक* का लाभ भी उठाएं।
- बेस्टसैलिंग वुमेन्स फैशन मात्र रु 99 से शुरू
- मैन्स फैशन के नए स्टाइल रु 349 से कम कीमत पर
- किचन असेन्शियल्स रु 199 से कम में तथा होम डेकोर प्रोडक्ट्स रु 79 की शुरूआती कीमत पर
- लिमिटेड पीरियड डील्स रु 49 की शुरूआती कीमत पर
एमज़ॉन फ्रैश
- एमज़ॉन फ्रैश पर ग्रॉसरी आइटमों पर पाएं 50 फीसदी तक की छूट
- 2 -4 घण्टे के भीतर ग्रॉसरी की डिलीवरी
- प्हले 4 ऑर्डर्स पर रु 400 का कुल कैशबैक
- कुकिंग असेन्शियल्स, ब्यूटी एवं ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी तक की छूट
- क्लीनिंग असेन्शियल्स पर 40 फीसदी तक की छूट
ग्रॉसरी
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे फॉर्च्यून, आर्शीवाद, हैप्पिलो, कोका कोला और रियल ज्यूस की ओर से ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पर 50 फीसदी तक की छूट पाएं।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे कैडबरी, ट्रू एलीमेन्ट्स, नटराज, माय फिटनैस और पिंटोला की ओर से चॉकलेट्स, ड्राय फ्रूट्स और नट्स पर सब्सक्रिप्शन, कूपन आदि के साथ 10 फीसदी अतिरिक्त के साथ 40 फीसदी छूट के फायदे पाएं।
- 3 या अधिक प्रोडक्ट्स खरीदें और 20 हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स पर 5 फीसदी* अतिरिक्त छूट पाएं।
होम एवं पर्सनल केयर
- पर्सनल एवं ओरल केयर प्रोडक्ट्स जैसे टूथपेस्ट, महिला हाइजीन आइटमों, मैन्स ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स और टॉप ब्राण्ड्स जैसे डाबर और कोलगेट की व्यापक रेंज पर 45 फीसदी तक की छूट पाएं।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे एरियल और सर्फ एक्सेल के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स जैसे लॉन्ड्री डिटरजेन्ट, डिशवॉशिंग लिक्विड, फ्लोर क्लीनर, हैण्डवॉश पर 40 फीसदी तक की छूट के साथ अपने घर को चमकाएं।
- 3 या अधिक प्रोडक्ट्स खरीदें और 7 हज़ार प्रोडक्ट्स पर 5 फीसदी* अश्योर्ड एक्स्ट्रा ऑफ पाएं।
बेबी
○ टॉप ब्राण्ड्स जैसे पैम्पर्स, मैमी पोको, हिमालया, सीबामेड, मदर स्पर्श, हगीज़, लवलैप, की ओर से बेबी केयर प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पर 60 फीसदी तक की छूट का लाभ उठाएं।
○ अपने पसंदीदा बेबी केयर पर सब्सक्राइबर और सेव के विकल्प के साथ 10 फीसदी तक की छूट का लाभ उठाएं और ऑफर कीमत पर ऑटोमेटिक डिलीवरी पाएं।
○ लिटल्स, मीमी, बमटम जैसे ब्राण्ड्स की ओर से मानसून असेन्शियल्स खरीदें रु 499 से कम कीमत पर।
○ रु 2000 की खरीददारी करें और अपने पसंदीदा बेबी केयर प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी छूट पाएं।
पालतू जानवर (Pets)
- ड्रोल्स, पेडिग्री, व्हिस्कस, प्योरपेट, हिमालय, फूडी पपीज़, रॉयल कैनिन और अन्य जैसे शीर्ष ब्रांडों से उपलब्ध पालतू पशु उत्पा
होम, किचन एवं आउटडोर
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे प्रेस्टीज, बोरोसिल, पिजनविप्रो, क्रॉम्पटन, कुबेर, नयासा, रेकरोन आदि की ओर से कुकवेयर, किचन एवं डाइनिंग, होम डेकोर, फर्नीशिंग और अन्य ज़रूरी आइटमों पर 50 फीसदी छूट पाएं तथा 1000 से अधिक डील्स का लाभ उठाएं।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे हैवल्स, बजाज, इकोवाक्स, फिलिप्स की ओर से किचन एवं होम अप्लायन्सेज़ पर कम से कम 35 फीसदी छूट पाएं तथा 1000 से अधिक डील्स का लाभ उठाएं।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे स्क्रॉच-ब्राइट, प्लांटेक्स, हिंदवेयर, कोहलर, गोदरेज, स्टेनले, रिवरसॉफ्ट, क्रोकोडाइल के होम, किचन एवं बाथ फिक्वचर्स और टूलस पर 75 फीसदी तक छूटी पाएं। ये प्रोडक्ट्स रु 49 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं। साथ ही नो कोस्ट ईएमआई के विकल्प भी उपलब्ध हैं।
- स्क्रॉच-ब्राइट, मिल्टन, गाला, प्रेस्टो जैसे ब्राण्ड्स के क्लीनिंग टूल्स पर 75 फीसदी की छूट पाएं जो रु 49 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं। साथ ही नो कोस्ट ईएआई तथा ज़्यादा खरीदें, ज़्यादा पाएं के विकल्प भी उपलब्ध हैं।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे एमज़ॉन बेसिक्स, गोदरेज, फिलिप्स, क्यूबो की ओर से सुरक्षा प्रोडक्ट्स पर 60 फीसदी छूट पाएं। साथ ही नो कोस्ट ईएआई तथा ज़्यादा खरीदें, ज़्यादा पाएं के विकल्प भी उपलब्ध हैं।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे क्यूबो, फिलिप्स, जियो, अगारो, बॉश, वॉशर, गोमकैनिक की ओर से जीपीसी ट्रैकर्स, कार डैशकैम, व्हीकल टूलस एवं अप्लायन्सेज़ रु 999 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं। साथ ही नो कोस्ट ईएआई के फायदे भी उपलब्ध हैं।
- कार वैक्यूम, कार केयर रेंज और इंजन ऑयल रेंज पर 70 फीसदी तक की छूट।
- हेलमेट और राइडिंग गियर मात्र रु 299 की शुरूआती कीमत पर। टॉप ब्राण्ड्स जैसे स्टड्स, स्टीलबर्ड, वेगा, रॉयल एनफील्ड, एक्सोर, एसएमके आदि के ब्लूटुथ हेलमेट पर 25 फीसदी तक की छूट का लाभ उठाएं।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे पिडीलाईट, हेन्कल, सिका, लोकिटाईट, युकरावो आदि की टेप, चिपकने वाले, एवं वॉटरप्रूफिंग प्रोडट्स 75 फीसदी तक की छूट के साथ रु 49 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध। साथ ही कूपन ऑफर तथा ज़्यादा खरीदें, ज़्यादा पाएं के विकल्प भी उपलब्ध हैं।
- भरोसमंद ब्राण्ड जैसे वोल्टास, रॉकवैल, ब्लूस्टार, फ्रिगोग्लास, हायर के डीप फ्रीज़र, विज़ी कूलर, वॉटर डिस्पेंसर आदि पर कम से कम 40 फीसदी छूट। साथ ही 3 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई।
- 3एम लिटमैन, बीएमसी, रेसमेड, हीने, वेल्च एलिन, वॉल्डेन्ट, फिलिप्स आदि के मेडिकल एवं डेंटल प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी तक की छूट।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे बॉश, स्टेनले, डीवॉल्ट, फ्लूक और आईबैल के पावर टूल्स, मेज़रिंग इंस्ट्रुमेन्ट्स, वेइंग सकेल्स पर 70 फीसदी तक की छूट। 6 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई और कूपन्स के साथ अतिरिक्त बचत के फायदे। साथ ही ज़्यादा खरीदें, ज्यादा पाएं के विकल्प भी उपलब्ध।
- किम्बरले क्लार्स और सेलपाक जैसे ब्राण्ड्स जेनीटोरियल और सेनिटेशन प्रोडक्ट्स पर 55 फीसदी तक की छूट। साथ ही कूपन्स के साथ अतिरिक्त बचत करें और ज़्यादा खरीदे-ज़्यादा पाएं के विकल्प।
- पॉलीकैब, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, रसबरी पीआई जैसे ब्राण्ड्स के रोबोटिक्स एवं इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक की छूट, ये प्रोडक्ट्स रु 49 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध। ज़्यादा खरीदे, ज्यादा पाएं के फायदे भी उपलब्ध।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे वारी, लूम सोलर, जु़न सोलर और यूटीएल के सोलर पैनल्स पर 40 फीसदी तक की छूट
- हिट, ऑलआउट, मोर्टीन, गुड नाईट और क्लासिक मॉस्क्युटो नेट के पेस्ट कंट्रोल प्रोडक्ट्स पर 60 फीसदी छूट
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे बोल्डफिट, लीडर, योनेक्स, लाईफलोंग, निविया आदि के स्पोर्ट्स, फिटनैस और आउटडोर प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी तक की छूट। साथ ही बैंक ऑफर्स, कूपन आदि के साथ अतिरिक्त बचत करें।
- लाईफलोंग कोकाटू, पावरमैक्स, फिटकिट आदि के ट्रेडमिल फिटनैस बाइकों पर 75 फीसदी तक की छूट। 3 से 6 महीने तक नो कोस्ट ईएमआई के विकल्प।
- किड्स, एडल्ट एवं इलेक्ट्रिक साइकलों एवं एक्सेसरीज़ पर 75 फीसदी तक की छूट। लीडर, अरबन टेरेन, क्रेडियक, इमोटोरोड, लाइफलोंग आदि की ओर से किड्स साइकलें रु 2499 और ट्राइसाइकलें रु 1299 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध।
- क्रिकेट बैट, किट, बॉल आदि पर 75 फीसदी तक की छूट। टॉप ब्राण्ड्स जैसे एसजी, जैस्पो, डीएससी आदि पर कूपन्स के साथ अतिरिक्त फायदे।
किताबें और हॉबीज़
- गेमिंग कंसोल्स, एक्सेसरीज़ पर 60 फीसदी तक की छूट और 6 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे PS5, Xbox, Evofox, Zee5 के सब्सक्रिप्शन, एंटीवायरस पर 40 फीसदी तक की छूट, एप्पल गिफ्ट कार्ड रु 49 की शुरूआती कीमत पर।
- मसाजर्स और हेल्थकेयर डिवाइसेज़ पर 70 फीसदी तक की छूट और 6 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई।
- फिलिप्स, अगारो, डायसन, ओमरॉन के गूमिंग अप्लायन्सेज़ पर 60 फीसदी तक की छूट और 6 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई।
- नए लॉन्च किए गए 1000 से अधिक खिलौनों पर 75 फीसदी तक की छूट।
- लेगो, हेसब्रो, स्किलमेटिक्स, बार्बी जैसे टॉप ब्राण्ड्स पर क्रमशः 50, 40, 30 और 60 फीसदी की छूट।
- एमज़ॉन ब्राण्ड्स पर 60 फीसदी तक तथा भारतीय भाषाओं की किताबों पर कम से कम 20 फीसदी तक की छूट।
- इमेजिमेक और जैम एण्ड हनी जैसे ब्राण्ड्स पर भी आकर्षक डील्स
- किताबों की व्यापक रेंज पर 50 फीसीद तक की छूट, रु 49 से शुरूआती डील्स
- मिस्ट्री और थ्रिलर किताबों की व्यापक रेंज पर 40 फीसदी तक की छूट
- यूपीएससी कोर्स की किताबों पर कम से कम 30 फीसदी छूट। एस एसएससी और अन्य सरकारी परीक्षा की किताबें मात्र रु 149 की शुरूआती कीमत पर।
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे हार्पर कोलिन्स, अरिहन्त, जयको पब्लिशिंग, वंडरहाउस की नई रिलीज़ हुई किताबों पर कम से कम 30 फीसदी दूट और बच्चों की किताबों पर 40 फीसदी तक की छूट।
एमज़ॉन बिज़नेस
एमज़ॉन कारीगर
• आउटडोर लिविंग और वुडनिचर पर 75 फीसदी तक की छूट • गर्वी गुजराती की साड़ियों पर 30 फीसदी तक की छूट • डेकोर डीमेंशन और चनपटना टॉयज़ पर 70 फीसदी तक की छूट |
- लैपटॉप पर रु 45000 तक की छूट, मल्टी युनिट खरीद पर अतिरिक्त 5 फीसदी छूट
- किचन अप्लायन्सेज़ पर कम से कम 40 फीसदी तथा मल्टी युनिट खरीद पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट
- टेबलेट पर 60 फीसदी तक की छूट और मल्टी युनिट खरीद पर 5 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट
- उपभोक्ता ऑफिस स्टेशनरी प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी छूट पा सकते हैं तथा मल्टी युनिट खरीद पर 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट
- टूल्स एवं घर में सुधार की चीज़ों पर 75 फीसदी तक की छूट और मल्टी युनिट खरीद पर 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट
- सुरक्षा प्रोडक्ट्स पर 60 फीसदी तक की छूट। मल्टी युनिट खरीद पर 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट
- स्मार्टवॉचेज़, बैडशीट, सोफा कवर, पर्दों, पायदान पर 75 फीसदी तक की छूट। मल्टी युनिट खरीद पर 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट
- उपभोक्ता हर ऑर्डर पर रु 9,999 तक का बोनस कैशबैक* पा सकते हैं, अगले 3 ऑर्डर्स पर वैद्य (* for eligible customers and on eligible Gl’s)
स्मार्ट डिवाइसेज़
- Fire TV Stick पर 40 फीसदी तक की छूट, एलेक्सा इनेबल्ड इकोस्मार्ट स्पीकर और इको शो पर 35 फीसदी तक की छूट
- हमारी बेस्ट सेलिंग Fire TV Stick पर फ्लैट 40 फीसदी छूट- रु 2999 में खरीदें।
- एलेक्सा वॉइस रिमोट लाईट से युक्त पर Fire TV Stick lite पर फ्लैट 35 फीसदी छूट-रु 2599 में खरीदें।
- एलेक्सा वॉइस रिमोट से युक्त पर Fire TV Stick 4K पर फ्लैट 35 फीसदी छूट-रु 4499 में खरीदें।
- एलेक्सा स्मार्ट कोम्बो- Echo Dot (5th Generation) + Wipro Simple Setup 9W LED Smart Bulb पर फ्लैट 30 फीसदी छूट-रु 5249 में खरीदें।
- एलेक्सा स्मार्ट होम कोम्बो Echo Dot (4th Generation) with clock + Wipro 9W LED smart colour bulb पर फ्लैट 44 फीसदी छूट-रु 4249 में खरीदें।
- Echo Pop पर 31 फीसदी छूट- रु 3449 में खरीदें।
- एलेक्सा स्मार्ट होम कोम्बो- – Echo Pop + Wipro Simple Setup 9W LED Smart Bulb पर फ्लैट 47 फीसदी छूट-रु 3749 में खरीदें।
- Echo Dot (5th Generation) पर फ्लैट 10 फीसदी छूट-रु 4949 में खरीदें।
- स्मार्ट टीवी विद फायर टीवी बिल्ट-इन पर 50 फीसदी तक की छूट
- Echo Show 5 (2nd Generation) पर फ्लैट 39 फीसदी छूट-रु 5499 में खरीदें।
- Echo Show 8 (2nd Generation) पर फ्लैट 35 फीसदी छूट-रु 8999 में खरीदें।
एमज़ॉन लॉन्च पैड
- उभरते ब्राण्ड्स पर 75 फीसदी तक की छूट
- ज़्लेड, मेनहुड और बोर्न गुड जेसे ब्राण्ड्स के गू्रमिंग असेन्शियल्स और क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर 60 फीसदी तक की छूट
- ईट एनीटाईम, प्योरहार्ट, फर्स्ट बड ओर्गेनिक्स जैसे ब्राण्ड्स के बीज, मेवे, मसालों, पर 55 फीसदी तक की छूट
- टॉप ब्राण्ड्स जैसे फूल, स्वाहा, वेलबर्न के होम फ्रैगरेन्स प्रोडक्ट्स पवर 65 फीसदी तक की छूट
- टिकिटोरो, नरिश मंत्रा, ड्रीम ऑफ ग्लोरी इंक के स्किनकेयर एवं फैशन परिधानों पर 75 फीसदी तक की छूट
- एनबी नोइज़ीबॉक्स और फिंगर्स की ओर से ब्लूटुथ स्पीकर्स पर 70 फीसदी तक की छूट
स्थानीय दुकानें
- हीरो और बजाज पेट्रोल दोपहिया वाहन रु 55370* की शुरूआती कीमत पर
- कासालिविंग के सोफा सेट 50 फीसदी छूट पर
- एफए गिफ्ट्स प्रा. लिमिटेड के ताज़े फूल और केक 60 फीसदी छूट पर