Homeई-कॉमर्स मार्केटप्लेसअमेज़न इंडिया ग्रेट समर सेल 2025

अमेज़न इंडिया ग्रेट समर सेल 2025

1 मई 2025 सेशुरू | मध्‍यरात्रि से 12 घंटेप्राइमअर्लीएक्सेस 

बेंगलुरु 30 अप्रैल 2025: अमेजन इंडिया ने अपनी अपकमिंग ग्रेट समर सेल के लिए ब्लॉकबस्टर डील्स का ऐलान कर दिया है, जो 1 मई 2025 को दोपहर से शुरू होगी। “सैमसंग AI के सहयोग से आयोजित ये बहुप्रतीक्षित सेल,  इस सीजन में खरीदारों को खुश करने के लिए प्रमुख ब्रांड्स से शानदार डील्स की रेंज लेकर आ रही है। ग्राहक सैमसंग AI और इंटेल से प्रीमियम टेक्नोलॉजी, सैमसंग अप्लायंसेज और टीवी, टीसीएल, और हाईसेंस से लेटेस्ट होम एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन्स, साथ ही टाटा प्रोडक्ट्स, मसल ब्लेज़, वोलिनी, एचयूएल, केलॉग्स, और बोट जैसे भरोसेमंद उपभोक्‍ता उत्‍पादों पर शानदार ऑफर्स को हासिल कर सकते हैं।

अमेजन पे

शॉपिंग, टिकट बुकिंग या बिल भुगतान करते समय 5,000 रुपए तक के बंपर पुरस्‍कार हासिल करें, जिसमें पहली, पांचवीं और दसवीं ट्रांजैक्शन पर स्पेशल ऑफर्स हैं. प्राइम मेंबर्स जो अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल करते हैं, वो अनलिमिटेड 5% कैशबैक और 2,500 रुपए तक के वेलकम रिवॉर्ड्स का फायदा ले सकते हैं। सेल में फ्लाइट बुकिंग्स पर 20% तक और होटल्स व होमस्टे पर 35% तक की बचत भी दी जा रही है। योग्य कस्टमर्स अमेज़न पे लेटर के जरिए 60,000 रुपए तक का इंस्टेंट क्रेडिट ले सकते हैं और 600 रुपए तक के रिवॉर्ड्स कमा सकते हैं। इतना ही नहीं, उपभोता अमेजन पे वॉलेट में 1,000 रुपए ऐड करने पर 100 रुपए तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।

स्पीड के साथ सेलेक्शन

अमेजन ने 2024 में सेम/नेक्स्ट डे डिलीवरी पिन कोड्स को 11 फीसद तक बढ़ाया, जिसमें 10 लाख से ज्‍यादा उत्‍पादों पर सेम-डे डिलीवरी, 40 लाख से ज्‍यादा सामानों पर नेक्स्ट-डे डिलीवरी, और 20000 से ज्‍यादा बेस्टसेलिंग आइटम्स पर 4-घंटे की डिलीवरी ऑफर की जा रही है. प्राइम जॉइन करें 1,499 रुपए में (फुल बेनिफिट्स), प्राइम लाइट 799 रुपए में (लिमिटेड वीडियो), या प्राइम शॉपिंग 299 रुपए में (केवल शिपिंग). अभी प्राइम जॉइन करने के लिए amazon.in/prime पर विजिट करें. ग्रेट समर सेल के दौरान उपभोक्‍ता इन सुझाई गई डील्स का फायदा उठा सकते हैं:

स्‍मार्टफोन और एक्‍सेसरीज (80% तक छूट)

प्रीमियम:सैमसंग गैलेक्‍सी S24 अल्‍ट्रा (84,999* रुपए), आईफोन 15 (57,749* रुपए), वनप्‍लस 13R (39,999* रुपए), शाओमी 14 Civi (32,999*रुपए)

मिड रेंज: सैमसंग गैलेक्‍सीA55 (27,999*रुपए), iQOO Neo 10R (24,999*रुपए), iQOO Z9s (16,999*रुपए), वनप्‍लस नॉर्ड CE 4 लाइट (15,999*रुपए)

बजट:सैमसंग गैलेक्‍सी M35 (13,999*रुपए), रियलमी नार्जो 80x (11,999*रुपए), टेक्‍नो पॉप 9 (5,490*रुपए)

ऑडियो:सैमसंग गैलेक्‍सी बड्स 3 प्रो (10,999*रुपए), एप्‍पल एयरपॉड्स 4 (9,900*रुपए), वनप्‍लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो  ( 2,299*रुपए)

एक्‍सेसरीज:699 रुपए की शुरुआती कीमत पर हेडफोंस, पावर बैंक 1899 रुपए से शुरू, चार्जिंग एक्‍सेसरीज 99 रुपए से शुरू, केस 99 रुपए से शुरू। 

एप्‍लाएंसेस और होम (80% तक छूट)

एसी और कूलिंग:कैरियर, डाइकिन, पैनासॉनिक, एलजी, वोल्‍टास, बजाज, क्रॉम्‍प्‍टन, सिम्‍फनी (60% तक छूट)

बड़े उपरकण:सैमसंग, एलजी, हायर, गोदरेज, बॉश, आईएफबी रेफ्र‍िजरेटर (55% छूट), वॉशिंग मशीन (60% छूट)

किचन:फैबर, एलिका, ग्‍लेन, क्रॉम्‍प्‍टन चिमनी (65% छूट); सैमसंग, एलजी, हायर माइक्रोवेव (60% छूट)

डिशवॉशर्स:बॉश, आईएफबी, फैबर (55% छूट) 

टेक और एंटरटेनमेंट (80% तक छूट)

कम्‍प्‍यूटिंग:एचपी, डेल, आसुस, लेनोवो लैपटॉप (45% छूट); गेमिंग लैपटॉप 41,990 रुपए से शुरू (डेल, एचपी, एसर, एमएसआई)

टैबलेट्स:सैमसंग, एप्‍पल, शाओमी, लेनोवो, वनप्‍लस (60% छूट)

टेलीविजन:सैमसंग, सोनी, एलजी, एमआई, टीसीएल, वीयू, एसर, हाईसेंस, तोशीबा (65% छूट); 4K टीवी 12,999*रुपए से शुरू • लूमिओ, सैमसंग, टीसीएल की ओर से नए लॉन्‍च वो भी 600 से ज्‍यादा टीवी मॉडल्‍स फ्री इंस्‍टॉलेशन के साथ • 7,000 रुपए तक का एक्‍सचेंज बोनस, 15,000 रुपए तक का कूपन डिस्‍काउंट; 4 साल तक की विस्‍तारित वारंटी • बजट टीवी 6,999*रुपए से शुरू कॉम्‍पलिमेंट्री ओपन-बॉक्‍स डिलीवरी और इंस्‍टॉलेशन के साथ।

कैमरा:गोप्रो, सोनी, फूजीफिल्‍म, कैनन, डिजिटेक, सीपीप्‍लस  (80% छूट)

ऑडियो:बोट, सोनी, जेबीएल, बोल्‍ट, नॉइस, जेब्रोनिक्‍स, बोस, हेडफोंस और स्‍पीकर्स (70% छूट)

वियरेबल्‍स:फायरबोल्‍ट, अमेजफिट, एप्‍पल, नॉइस, गारमिन स्‍मार्टवॉच (80% छूट)

Gगेमिंग: प्‍लेस्‍टेशन 5 (5,000 रुपए की छूट), प्‍लेस्‍टेशन, एमकेट, पावर ए एक्‍सेसरीज (70% छूट) 

फैशन और ब्‍यूटी (50-85% छूट)

वुमंस फैशन: • 1500 से ज्‍यादा शीर्ष ब्रांड्स और 4.5 लाख से ज्‍यादा स्‍टाइल पर बेजोड़ डील्‍स •लिबास, वेरो मोडा, बीबा (50-80% छूट); सिंबल प्रीमियम, मिक्‍स (न्‍यूनतम 40% छूट) • जेन जी स्‍टाइल (न्‍यूनतम 60% छूट): टोक्‍यो टॉकीज , फ्रीकिंस, ओनली, मार्स, मोक्‍सी

मेंस फैशन: • यूएसपीए, एलेन सॉली, लुइस फिलिप्‍स (50-80% छूट) • हाईलैंडर, बेवकूफ, लिवाइस, द बियर हाउस, लोकोमोटिव, सॉल्‍ड स्‍टोर, लैकोस्‍टे

फुटवियर एंड एक्‍सेसरीज: • क्रॉक्‍स, प्‍यूमा, कैम्‍पस फुटवियर (50-80% छूट) • घड़ियां: टाइटन, माइकल कोर्स, फास्‍ट्रैक, जीवा, केसिओ, फॉसिल, टाइमेक्‍स (50-80% छूट) • लगैज: अमेरिकन टूरिस्‍टर, स्‍काईबैग्‍स, सफारी, वाइल्‍डक्राफ्ट (50-80% छूट) • ज्‍वेलरी: जीवा और प्रीमियम ब्रांड्स

ब्‍यूटी एंड पर्सनल केयर: • लक्‍मे, डॉट एंड की, प्‍लम, स्किन1004, मायग्‍लैम, (70% छूट) • पॉण्‍ड्स, हिमालया, नीविया, गार्नियर (50% छूट)

प्रीमियम सिलेक्‍शन:टॉमी हिलफिगर, ह्यूगो बॉस, कोच, स्‍वारोस्‍की, एएलडीओ (50% छूट)

अतिरिक्‍त बचत:25 लाख से ज्‍यादा स्‍टाइल पर 10 प्रतिशत तक अतिरिक्‍त कूपन

ग्रॉसरी और दैनिक जरूरी सामान (60% तक छूट) 

ताजा सामान: • आम की 20 से ज्‍यादा प्रजातियां (सुरक्षित तरीके से पके, कर्बाइड मुक्‍त) • भोज्‍य पदार्थ: आशीर्वाद आटा, टाटा संपन्‍न, दावत, फॉर्च्‍यून, वेदका (45% छूट) • स्‍नैक्‍स और ब्रेकफास्‍ट: केलॉग्‍स, क्‍वेकर, योगाबार, पारले, ओरिओ, सनफीस्‍ट, लेज, ब्रिटानिया (50-60% छूट) • सफाई उत्‍पाद: विम, सर्फ एक्‍सेल, एरियल, हार्पिक, लायजॉल, प्रेस्‍टो, स्‍कॉच ब्राइट (40% छूट)

हेल्‍थ एंड वेलनेस: • पर्सनल केयर: लक्‍मे, पॉन्‍ड्स, हिमालया, नीविया, गार्नियर, (50% छूट) • ग्रूमिंग: फि‍लिप्‍स, अगारो, वेगा (70% छूट) • ओमरोन, अगारो के हेल्‍थकेयर डिवाइस 349 रुपए में• सप्‍लीमेंट्स: ओप्‍टीमम न्‍यूट्रिशन, कार्बामाइड फोर्ट, डाबर, हॉर्लिक्‍स, कपीवा, मसल ब्‍लेज (45% छूट)

स्‍पेशलिटी फूड: • ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट: हैप्‍पीलो, कैडबरी, नटराज, फेरारो, नरिश यू (60% छूट) • चायर और ब्रेकफास्‍ट: टाटा टी, लिप्‍टन (60% छूट) • चिआ सीड्स (40% छूट), क्रेटाइन (30% छूट), ओट्स और मुसली (35% छूट)

बेबी और पेट केयर: • बेबी प्रोडक्‍ट्स: पैम्‍पर, मैमीपोको, हगीज, लवलैप, लिटिल रिचुअल, कॉलगेट, नेस्‍ले (40-60% छूट) • पेट उत्‍पाद : पेडीग्री, ड्रूल्‍स, रॉयल केनिन, पुरीना, हिमालया (60% छूट) 

होम, किचन और आउटडोर ( 80% तक छूट)

होम और किचन: • भरोसेमंद ब्रांड: फिलिप्‍स, ट्राइडेंट, क्राम्‍प्‍टन, प्रेस्‍टीज, ग्रीन सॉल, स्‍लीपवेल, कोहल्‍र, हिंडवेयर, हेरो, रॉकवेल • किचन के जरूरी सामान: वाटर बोतल, लंच बॉक्‍स, कुकवेयर (न्‍यूनतम 50% छूट) • फर्नीचर: बेड, सोफा, गद्दे, वार्डरोब(न्‍यूनतम 50% छूट नो कॉस्‍ट ईएमआई और इंस्‍टॉलेजशन के साथ) • सफाई: स्‍कॉच ब्राइट, स्‍पॉटजीरो बाई मिल्‍टन, गाला (70% छूट) • इंसेक्‍ट कंट्रोल: हिट, गुडनाइट, ऑलआउट, क्‍लासिक मॉस्किटो नेट (50% छूट)

होम इम्‍प्रूवमेंट और टूल्‍स : • गार्डेनिंग टूल्‍स: लाइव प्‍लांट्स, सीड्स, उगाओ की ओर से फर्टिलाइजर, ट्रस्‍टबास्‍केट, क्‍यारी, नर्चरिंग ग्रीन(70% छूट) • पावर टूल्‍स : वेल्डिंग मशीन, एंगल ग्राइंडर्स, पावर ड्रिल (न्‍यूनतम 50% छूट)

ऑटो और फिटनेस: • कार एक्‍सेसरीज: क्‍यूबो, अगारो, गो मशीन की ओर से डैशकैम्‍स, जीपीएस ट्रैकर, एंड्रॉयड स्‍क्रीन (60% छूट) • हेलमेट और राइडिंग गियर: स्‍टीलबर्ड, वेगा, एलेक्‍सट्रीम, (30% छूट, 550 रुपए से शुरू) • फिटनेस उपकरण : लाइफालॉन्‍ग, पावरमैक्‍स, फिटकिट की ओर से ट्रेडमिल्‍स, फिटनेस बाइक (70% छूट) 

बुक्‍स, टॉयज और एंटरटेनमेंट

बुक्‍स: फिक्‍शन, नॉन-फिक्‍शन, सेल्‍फ हेल्‍फ (60% छूट) पहले ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी के साथ

टॉयज और गेम्‍स: लेगो, बार्बी, स्किलमैटिक्‍स, फनस्‍कूल, हैसब्रो (70% छूट) फ्री डिलीवरी के साथ

ऑफिस उत्‍पाद: क्‍लासमेट, नवनीत, कनुका, सेलो, डॉम्‍स (70% छूट) 

मार्केटप्‍लेस स्‍पेशल (85% तक छूट)

अमेजन बाजार: हर चीज 599 रुपए के भीतर – इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और एक्‍सेसरीज (80% छूट); वुमन और मेन फैशन (85% छूट) • होम डेकोर और किचन उत्‍पाद (80% छूट); किड्स फैशन (75% छूट)

अमेजन लॉन्‍चपैड, सहेली और कारीगर : • लॉन्‍चपैड: पर्सनल केयर एप्‍लाएंसेस (60% छूट); स्किनकेयर, मेकअप (50% छूट); फर्नीचर (40% छूट) • सहेली: महिला नेतृत्‍व वाले उद्यमों के उत्‍पाद (70% छूट); क्‍लोदिंग, ब्‍यूटी (60% छूट), होम डेकोर (65% छूट) • कारीगर: कारीगर महिला क्‍लोदिंग (65% छूट); मेंस क्‍लोदिंग (60% छूट); होम डेकोर, किड्स क्‍लोदिंग (60% छूट)

लोकर शॉप: • फर्नीचर : फर्नी, कैस्पियन फर्नीचर, वुडनस्‍ट्रीट, उबरलाइफ (40% छूट) • चॉकलेट और स्‍नैक्‍स: स्‍मूर, स्‍वेदशी, गुजरात नमकीन (50% छूट)

कीमतें बैंक ऑफर्स, कूपन्स या अन्य डिस्काउंट्स सहित हैं. अमेज़न इंडिया की ग्रेट समर सेल 2025 को एक्सप्लोर करने के लिए amazon.in पर विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read