- एचपीसीएल की विस्तृत एलपीजी वितरण प्रणाली अपनी पहुंच एवं विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है, यह प्रणाली एजीपीएल के इलेक्ट्रिक वाहनों को देश भर में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने में मददगार होगी
- यह साझेदारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईको-फ्रैंडली परिवहन समाधानों की मांग को सहारा देगी, जो कि भारत द्वारा सस्टेनेबल विकल्पों पर जोर देने के मुताबिक है
अहमदाबाद 13 नवंबर 2024: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की पहुंच का विस्तार करने के लिए अतुल ऑटो लिमिटेड की सहायक अतुल ग्रीनटैक् प्राइवेट लिमिटेड (एजीपीएल) ने भारत सरकार के प्रतिष्ठित उपक्रम हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ एक अभूतपूर्व रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत एजीपीएल एचपीसीएल के विस्तृत एचपी गैस वितरक नेटवर्क के जरिए अपने अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक तिपहियों ऐनर्जी और ऐनर्जी2 की बिक्री करेगी; देश में सस्टेनेबल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक अहम कदम है।
एचपीसीएल का नाम भारत के घर-घर में जाना जाता है। क्रूड ऑयल रिफाइनिंग में विशेषज्ञता और अनेक पैट्रोलियम उत्पादों (जिनमें लिक्विफाइड पैट्रोलियम गैस यानी एलपीजी भी शामिल है) की मार्केटिंग के लिए एचपीसीएल प्रसिद्ध कम्पनी है। एचपी गैस वितरकों के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से एचपीसीएल करोड़ों घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सेवाएं देती है, उन्हें भरोसेमंद सर्विस एवं डिलिवरी प्रदान करती है। यह नई साझेदारी एचपीसीएल की एलपीजी वितरण प्रणाली के विश्वसनीयता एवं पहुंच का लाभ उठाते हुए एजीपीएल के इनोवेटिव ईवी समाधानों को देश भर के ग्राहकों के करीब पहुंचाएगी।
एजीपीएल के ऐनर्जी और ऐनर्जी2 इलेक्ट्रिक तिपहिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सस्टेनेबल और ईको-फ्रैंडली परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं। इस साझेदारी के अंतर्गत एचपीसीएल के वितरकों को अवसर मिलेगा कि वे अपने ग्राहकों के समक्ष एजीपीएल के ऐनर्जी और ऐनर्जी2 इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचार व बिक्री कर सकें। यह कदम सरकार के ध्येय के मुताबिक है जिसके तहत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और स्वच्छ ऊर्जा विकल्पों को बढ़ावा दिया जा रहा है। एचपीसीएल के सहयोग से एजीपीएल को एक शक्तिशाली वितरण नेटवर्क हासिल होगा जिससे वह शहरी व ग्रामीण बाजारों में निर्बाध तरीके से पहुंच बना सकेगी और वहां किफायती एवं सस्टेनेबल परिवहन की जरूरत को पूरा करेगी।
’’यह साझेदारी एक सस्टेनेबल भविष्य की ओर हमारे सफर में एक महत्वपूर्ण क्षण है,’’ अतुल ऑटो के निदेशक डॉ विजय केडिया ने कहा, ’’एजीपीएल में हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में इनोवेशन के लिए बहुत गहनता से प्रतिबद्ध हैं और एचपीसीएल के साथ हमारी भागीदारी हमारी इसी सोच की परिचायक है। यह भागीदारी न केवल हमारे उत्पादों की पहुंच को मजबूती देगी बल्कि यह भारत के उस ध्येय के अनुसार भी है जिसमें कार्बन उत्सर्जन घटाने एवं स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। हमें विश्वास है कि दोनों संगठनों के इस सहयोग से न केवल हमारे ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी बल्कि इससे भारत को हरित परिवहन की ओर ले जाने में भी अर्थपूर्ण योगदान होगा।’’