HomeगुजरातAVIVA सिग्नेचर गारंटीड इनकम प्लान ने जीवन बीमा श्रेणी में जीता 'प्रोडक्ट...

AVIVA सिग्नेचर गारंटीड इनकम प्लान ने जीवन बीमा श्रेणी में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2024’ का पुरस्कार

नई दिल्ली, 6 अगस्त 2024: भारत की सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा कंपनी अवीवा लाइफ इंश्योरेंस को यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उसके अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इनकम प्लान को प्रतिष्ठित “प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2024” से सम्मानित किया गया है। प्रोडक्ट ऑफ द ईयर के 16वें एडिशन में अवीवा को यह सम्मान लाइफ इंश्योरेंस- गारंटीड इनकम प्लान श्रेणी में प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार प्रोडक्ट इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति अवीवा इंडिया की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

प्रोडक्ट ऑफ द ईयर, प्रोडक्ट इनोवेशन के क्षेत्र में ग्राहकों के वोट से तय होने वाला दुनिया का सबसे अग्रणी अवॉर्ड है। यह पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों के सबसे बेहतरीन और सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट को प्रदान किया जाता है। नीलसन द्वारा पूरे भारत में की गई कंज्यूमर रिसर्च के माध्यम से प्रोडक्ट ऑफ द ईयर (POY) का चयन किया जाता है। इस गहन सर्वेक्षण में, 100% फेस-टु-फेस कंज्यूमर वोटिंग की मदद से इनोवेशन की पहचान की जाती है। इस रिसर्च में मजबूत पद्धति का पालन किया जाता है, जिसके चलते इसके परिणाम भारत में ग्राहकों की सही नब्ज बताते हैं।

इस सम्मान पर बात करते हुए, अवीवा इंडिया के सीईओ एवं एमडी, श्री असित रथ ने कहा, “अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इनकम प्लान को मिले प्रोडक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड को लेकर हमें बेहद गर्व हो रहा है। यह सम्मान इनोवेशन की दिशा में हमारे निरंतर प्रयास और ग्राहकों की जिंदगी में बदलाव लाने वाले प्रोडक्ट पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अवीवा इंडिया में, हम सेहत के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने में विश्वास करते हैं। अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इनकम प्लान न केवल ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा देता है, बल्कि उन्हें भविष्य की चिंताओं से मुक्ति दिलाते हुए उनके जीवन में स्थिरता लाने में मदद करता है। हम अपने ग्राहकों को उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और हम भारतीय परिवारों को बेहतरीन सुविधा और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। हम पुरस्कार जीतने वाले सभी विजेताओं को बधाई देते हैं!”

विजेताओं के ऐलान के बारे में बात करते हुए, प्रोडक्ट ऑफ द ईयर इंडिया के सीईओ राज अरोड़ा ने कहा, “लाइफ इंश्योरेंस – गारंटीड इनकम प्लान कैटेगरी में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने पर हम अवीवा इंडिया को बधाई देते हैं। यह पुरस्कार इनोवेटिव और ग्राहक-केंद्रित वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए अवीवा इंडिया के समर्पण को प्रदर्शित करता है। इस सराहनीय सम्मान हासिल करने के लिए अवीवा इंडिया टीम को हार्दिक बधाई।”

अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इनकम प्लान एक अग्रणी जीवन बीमा प्रोडक्ट है, इस प्रोडक्ट को पॉलिसीधारकों को एक सुरक्षित और निश्चित आय का स्रोत प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्लान पॉलिसी के दूसरे साल से ही गारंटीड भुगतान प्रदान करती है। पॉलिसी की यह खासियत ग्राहकों को लंबे समय तक वित्तीय स्थिरता और मन की शांति प्रदान करती है। प्रीमियम भुगतान के लचीले विकल्पों और आकर्षक लाभ के साथ, इस पॉलिसी को रिटायरमेंट प्लान, बच्चों की शिक्षा और लंबी अवधि में पूंजी निर्माण जैसे एक आम भारतीय परिवार के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इनकम प्लान अवीवा की इनोवेटिव सिग्नेचर सीरीज का हिस्सा है। इस प्लान में लाइफटाइम रिटायरमेंट इनकम के लिए अवीवा सिग्नेचर मंथली इनकम प्लान, मार्केट लिंक्ड वेल्थ क्रिएशन के लिए अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान- प्लैटिनम और अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान, उनका फ्लैगशिप टर्म इंश्योरेंस प्लान शामिल है। अपने इस ग्राहक केंद्रित और इनोवेटिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ, अवीवा इंडिया को भरोसा है कि वह इस तरह के और भी पुरस्कार जीतेगी, साथ ही लंबे समय तक अपने ग्राहकों की सेवा करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read