Homeगुजरात'बालवीर 5' में सुपरहीरो की नई उड़ान

‘बालवीर 5’ में सुपरहीरो की नई उड़ान

गुजरात, अहमदाबाद 07 अप्रैल 2025: देव जोशी का नाम लेते ही सबसे पहले जो चेहरा सामने आता है, वो है ‘बालवीर’ का। सालों से बच्चों और परिवारों के दिलों पर राज कर रहा ये सुपरहीरो अब एक नए रूप में वापस लौट रहा है। ‘बालवीर’ का पांचवां सीज़न न केवल एक्शन से भरपूर है, बल्कि यह आत्म-संघर्ष और आत्म-खोज की भावनात्मक कहानी भी पेश करता है। इस बार बालवीर को न सिर्फ अपने दुश्मनों से, बल्कि खुद के भीतर की उथल-पुथल से भी लड़ना है। यही बात इसे खास बनाती है। ‘बालवीर 5’ एक ऐसा सफर है जो हर उम्र के दर्शकों को छू जाएगा।

सवाल 1: ‘बालवीर’ एक बार फिर लौट आया है! ‘बालवीर 5’ को पिछले सीज़न से बड़ा और अलग क्या बनाता है?

इस बार एक्शन का लेवल एकदम अलग और ज़बरदस्त है! ट्रेलर को देख कर ही फैन्स की एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है। शूटिंग के दौरान हम सभी ने, चाहे वो एक्टर हों या फाइट डायरेक्टर्स, दिल लगाकर काम किया। हमने ऐसे सीन तैयार किए हैं जो न सिर्फ विज़ुअली शानदार हैं, बल्कि काफी रियल भी लगते हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इस बार का अनुभव पिछले सभी सीज़न से ज्यादा जबरदस्त लगेगा।

सवाल 2: इतने वर्षों से ‘बालवीर’ का किरदार निभाने का आपका सफर कैसा रहा? इस किरदार में अब तक क्या बदलाव आए हैं?

‘बालवीर’ मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। 2012 से जब हमने इसकी शूटिंग शुरू की थी, तब से लेकर आज तक इस किरदार ने मुझे बहुत कुछ दिया है। 2019 में जब मुझे कला और संस्कृति में योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला, वो मेरे लिए एक यादगार पल था। बालवीर की वजह से मुझे ये पहचान मिली – एक ऐसा किरदार जो अच्छाई, सच्चाई और उम्मीद का प्रतीक है। इसने मुझे न सिर्फ एक बेहतर एक्टर, बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनाया है। 

सवाल 3: ‘बालवीर’ को आदर्श मानने वाले बच्चों के लिए रोल मॉडल होना आपके लिए क्या मायने रखता है?

ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। ‘बालवीर’ सिर्फ एक किरदार नहीं है, यह एक प्रेरणा है। हर सीन में, हर संवाद में इसकी अच्छाई और सच्चाई झलकती है। इस सीज़न में मुझे डबल रोल निभाने का मौका मिला – जिसमें एक नेगेटिव शेड भी है। ये मेरे करियर के लिए एक बड़ा चैलेंज था और मुझे खुद को एक्टिंग के एक नए स्तर पर ले जाने का मौका मिला। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं, जिसे बच्चे अपना हीरो मानते हैं।

सवाल 4: दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखकर आपको कैसा लगता है?

मैं बहुत भावुक हो जाता हूं जब फैन्स का प्यार और उनका जुड़ाव देखता हूं। उन्होंने न सिर्फ बालवीर को, बल्कि मुझे और मेरे परिवार को भी भरपूर स्नेह दिया है। अब ‘बालवीर 5’ के साथ हम Sony LIV पर आ रहे हैं, जिससे देश-विदेश के दर्शक इसे कहीं भी, कभी भी देख सकेंगे। मैं अपने हर एक फैन का दिल से धन्यवाद करता हूं – आप सबकी वजह से ही बालवीर आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है।

बालवीर 5 अब तक का सबसे रोमांचक और बदलाव भरा सीज़न होने वाला है, जिसमें कई नए किरदार कहानी को नया मोड़ देंगे। इस बार दर्शकों से रूबरू होगा कालवीर –जोकि बालवीर का एक रहस्‍यमयी और बुरा रूप है। यह सीज़न उस आंतरिक संघर्ष को दर्शाता है, जो हम सभी के भीतर होता है – अच्छाई और बुराई, उजाले और अंधेरे के बीच की जंग। बालवीर की ये यात्रा दरअसल हमारी अपनी ज़िंदगी की लड़ाईयों का प्रतीक है, जहाँ हमारे फैसले ही हमें मजबूत या कमजोर बनाते हैं। इस बार कहानी में बाहरी लड़ाई नहीं, बल्कि भीतर के डर और कमजोरी से संघर्ष को दिखाया गया है, जिस पर जीत हासिल करके हम अपने और समाज के लिए एक बेहतर दुनिया बना सकते हैं।”

मैं दिल से अपने माता-पिता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी पर्सनैलिटी को संवारने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही बालवीर की टीम का भी आभार, जिन्होंने इस किरदार को सालों तक मजबूत और खास बनाया। उनके सपोर्ट और मार्गदर्शन से ही मैं इस सुपरहीरो की असली ताकत को समझ पाया। मैं अपने फैन्स का भी दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिनके प्यार और तारीफ ने मुझे इस किरदार को और भी बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। ‘बालवीर’ सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि यह एक टीम की मेहनत का नतीजा है जो समय के साथ और भी निखरता गया। मुझे उम्मीद है कि सीज़न 5 भी दर्शकों को उतना ही पसंद आएगा जितना पहले के सीज़न आए, और बालवीर आगे भी सबको प्रेरित करता रहेगा।

सवाल 5: इस सीज़न में दर्शक क्या-क्या नया और रोमांचक देखने की उम्मीद कर सकते हैं?

इस बार की कहानी बेहद खास है, क्योंकि इसमें ‘कालवीर’ नाम का एक नया किरदार सामने आएगा, जो बालवीर का ही एक अंधकारमय रूप है। यह सीज़न अच्छाई और बुराई के बीच की उस लड़ाई को दिखाता है जो हर इंसान के भीतर चलती है। हम सभी के जीवन में ऐसे पल आते हैं जब हमें अपने ही डर और कमजोरियों से लड़ना होता है। ‘बालवीर 5’ उसी जंग की कहानी है – एक अंदरूनी जंग, जो अगर जीती जाए तो दुनिया बेहतर हो सकती है।

देखना न भूलें – ‘बालवीर’, 7 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार शाम 5 बजे, सिर्फ Sony LIV पर स्ट्रीम होगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read