Homeगुजरातजब माधुरी दीक्षित ने सलमान खान के मशहूर नाइटीएक्टे के लिये राज...

जब माधुरी दीक्षित ने सलमान खान के मशहूर नाइटीएक्टे के लिये राज कुमार बड़जात्याे को मनाया!

गुजरात, अहमदाबाद 10 फरवरी 2025: सूरज आर. बड़जात्‍या ने हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ शो में शिरकत की। वह अपने बहु प्रतीक्षित डिजिटल डेब्‍यू ‘बड़ा नाम करेंगे’ को प्रमोट करने के लिये आये थे। इस एपिसोड का प्रीमियर 7 फरवरी को सोनी लिव पर होने जा रहा है। शो के इस खास एपिसोड में राजश्री प्रोडक्‍शंस के सबसे बड़े हिट्स का जश्‍न मनाया जा रहा था। और इस दौरान बड़जात्‍या ने फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ से पर्दे के पीछे की एक कहानी सुनाकर प्रशंसकों को खुश कर दिया! उन्‍होंने बताया कि माधुरी दीक्षित ने किस तरह ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने में सलमान खान के मशहूर नाइटीएक्‍ट को हकीकत बनाने के लिये एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

प्रतियोगी ऋतिका की ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस के बाद सूरज बड़जात्‍या ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा, ‘‘यह एक लंबा और वाकई में शानदार गाना है। इसे बनाने में 16 दिनों तक रिहर्सल और 9 दिनों तक शूटिंग करनी पड़ी थी। हम इसका समापन जोरदार ढंग से पूरी मस्‍ती के साथ करना चाहते थे। मैंने अपने पिताजी को सुझाव दिया था कि सलमान को फाइनल सीन के लिए नाइटी पहननी चाहिए। इस सीन के लिए सलमान तुरंत राजी हो गये, लेकिन मेरे पिता ने इस आइडिया को नकार दिया। उन्‍हें यह ठीक नहीं लग रहा था। लेकिन हमारी पूरी टीम इसे लेकर बड़े उत्‍साह में थी और फिर हमने सेट पर मौजूद महिलाओं की राय जानने के लिए वोटिंग की। और फिर माधुरी दीक्षित और बाकी डांसर्स का उत्साह देखकर तो ऐसा लगा जैसे कोई त्योहार मनाया जा रहा हो। सभी ने इस प्‍लान पर आगे बढ़ने की सहमति दी। माधुरी जी ने खुद सलमान खान का मेकअप किया। यह खूबसूरत यादें ताज़ा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!’’

दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। यह गाना एक पारिवारिक माहौल, हंसी-मजाक और रिश्तों की मिठास को दर्शाता है। सूरज बड़जात्या, जो अपनी पारिवारिक और प्रेम कहानियों के लिए जाने जाते हैं, अब ‘बड़ा नाम करेंगे’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं। ‘बड़ा नाम करेंगे’ भी एक ऐसी ही कहानी है, जो आज के युवाओं के प्यार और उनकी जड़ों से जुड़े रहने के महत्व को दर्शाती है।

इस सीरीज का निर्देशन ‘गुल्लक’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज के निर्देशक पलाश वासवानी ने किया है। यह कहानी नई पीढ़ी के रिश्तों और अपनी पहचान को तलाशने के सफर को बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश करती है। ‘बड़ा नाम करेंगे’ में रितिकघनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेशबबानी जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। यह शो प्यार, हंसी और दिल को छू लेने वाले पलों से भरी एक खूबसूरत कहानी लेकर आ रहा है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

इस वीकेंड यानि 8 और 9 फरवरी को रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इंडियन आइडल देखिए। सोनी लिव पर इस एपिसोड को कभी भी स्‍ट्रीम कीजिये और संगीत के यादगार जश्‍न में खो जाइये। इसमें राजश्री प्रोडक्‍शंस के जादू से भरी अनकही कहानियों, सरप्राइजेज और सदाबहार खूबसूरती की सौगात होगी!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read