Homeगुजरात‘बड़ा नाम करेंगे’ में जीतू भईया का स्पेरशल अपीयरेंस, राजश्री प्रोडक्शंनस के...

‘बड़ा नाम करेंगे’ में जीतू भईया का स्पेरशल अपीयरेंस, राजश्री प्रोडक्शंनस के किसी प्रोजेक्टस में पहली बार नजर आयेंगे

गुजरात, अहमदाबाद 07 फरवरी 2025: जितेंद्र कुमार, जो जीतू भईया के नाम से प्रसिद्ध हैं, सूरज आर. बड़जात्‍या की ‘बड़ा नाम करेंगे’ में विशेष भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह राजश्री प्रोडक्शंस के साथ उनकी पहली साझेदारी है। इस प्रोजेक्ट में वह निर्देशक पलाश वासवानी के साथ फिर से जुड़ रहे हैं, जिनके साथ उनका एक लंबे समय से क्रिएटिव रिश्ता रहा है। दोनों पहले भी कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर चुके हैं और अब इस साझेदारी के जरिये राजश्री प्रोडक्शंस के साथ एक नई दिशा में कदम रख रहे हैं। इस साझा उपलब्धि के कारण ‘बड़ा नाम करेंगे’ में उनका सहयोग और भी खास हो गया है।

जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘बड़ा नाम करेंगे’ का हिस्‍सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है और मैं राजश्री प्रोडक्शंस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया। पलाश वासवानी के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है। हम दोनों एक-दूसरे को इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों से जानते हैं, और इस बार राजश्री प्रोडक्शंस के लिये उनके साथ काम करके ऐसा महसूस हो रहा है जैसे पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई हों। मुझे उम्मीद है कि यह शो दर्शकों को प्रेम की सच्‍ची गहराई से रूबरू कराएगा और उन्‍हें अपनेपन और नजदीकी का अहसास कराएगा।’’

निर्देशक पलाश वासवानी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘बड़ा नाम करेंगे’ में जितेंद्र का कैमियो हमारे दर्शकों के लिए एक शानदार सरप्राइज है। हमने पहले साथ में बहुत अच्छा काम किया है, और इस प्रोजेक्ट में उनका साथ होना भी उतना ही फायदेमंद रहा। उनकी एनर्जी, प्रतिष्‍ठा और प्रतिभा निश्चित रूप से कहानी को एक नई दिशा देंगे।”

‘बड़ा नाम करेंगे’ एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है। इसका प्रीमियर 7 फरवरी को सोनी लिव पर हो रहा है। इस सीरीज़ में कई प्रतिभाशाली कलाकार प्रमुख किरदार निभा रहे हैं, जिनमें ऋतिक घनशानी, आयशा कादुस्‍कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सैयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियाम्वदा कांत, ओम दुबे, भावेश बबानी और अन्य शामिल हैं।

‘बड़ा नाम करेंगे’ में प्‍यार और अपनेपन के इस यादगार सफर को देखना न भूलें;  7 फरवरी से सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read