जामनगर, गुजरात – 30 अगस्त 2024: बजाज फिनसर्व ग्रुप की कम्पनी बजाज ब्रोकिंग का भारत में 48वां ब्रांच खुल गया है। देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में कम्पनी का कारोबार फैल रहा है। नया ब्रांच गुजरात के जामनगर में खुला है। यह छोटे शहरों में बढ़ते निवेशकों को बेहतर ऑफर देने को लेकर कम्पनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है। बजाज कारोबार में उच्च स्तरीय पारदर्शिता, ईमानदारी और व्यावसायिक नैतिकता के लिए जाना जाता है।
बजाज ब्रोकिंग जामनगर के निवेशकों को इक्विटी ट्रेडिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) सहित निवेश के तमाम समाधान देगी ताकि ग्राहक लीवरेज पोजिशन (4 गुना तक) लेकर बाज़ार में मौजूद अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यह ब्रांच ग्राहकों के निजी आर्थिक लक्ष्यों और उनके रिस्क प्रोफाइल को देखते हुए म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश करने की सुविधा देता है।
कम्पनी के प्रबंध निदेशक मनीष जैन ने नया ब्रांच खुलने पर बताया, ‘‘जामनगर में ब्रांच खोलकर हम इस क्षेत्र और इसके आसपास के सभी क्षेत्रों में सीधे निवेशकों तक अपनी विशेषज्ञता पहुंचा रहे हैं। निवेशकों को स्थानीय स्तर पर हमारी सेवाएं जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी, म्यूचुअल फंड और आईपीओ संबंधी सभी समाधान उपलब्ध कराने के प्रति हम उत्साहित हैं। हम उन्हें हमारे बेहतरीन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और बिना किसी रुकावट ट्रेडिंग एवं निवेश का नया अनुभव देंगे। जामनगर और आसपास के निवेशकों के साथ अटूट संबंध बनाने और निवेशकों की पहली पसंद बनने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर निवेशक आसानी से और आत्मविश्वास के साथ इस मार्केट में ट्रेडिंग कर पाएंगे।
ब्रांच का पता – प्लैटिनम स्क्वायर, तीसरी मंजिल, जॉगर्स पार्क रोड, पार्क कॉलोनी, जामनगर। यहां से बजाज ब्रोकिंग शहर और आसपास के निवेशकों और ग्राहकों को आसानी से सेवा दे पाएगी।