Homeगुजरातक्रिकेट की नई पिच पर स्ट्रे टबैट ने ‘शार्क टैंक इंडिया 4’...

क्रिकेट की नई पिच पर स्ट्रे टबैट ने ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में की धमाकेदार एंट्री

गुजरात, अहमदाबाद 03 फरवरी 2025: क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पल आए हैं और अब शार्क टैंक इंडिया 4 भी एक ऐसा ही खास मंच बन गया-जहां स्‍ट्रेटबैट (Str8bat) की इनोवेटिव तकनीक ने सबको हैरान कर दिया! मधुसूदन आर, गगन डागा और राहुल नागर द्वारा स्‍थापित स्‍ट्रेटबैट क्रिकेटर्स की ट्रेनिंग के तरीके को बदल रहा है। इसका स्मार्ट बैट सेंसर एक हल्का और छोटा डिवाइस है, जो बैट से जोड़ने पर तुरंत बैट की स्पीड, बॉल के इम्पैक्ट, हाथों के मूवमेंट और पूरे परफॉर्मेंस का विश्लेषण करता है। किसी ने सही ही कहा है—”बेहतर बनने के लिए सही आंकड़ों की ज़रूरत होती है!”

स्‍ट्रेटबैट की मदद से 91% खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, जिससे साफ है कि यह पारंपरिक ट्रेनिंग और डेटा-आधारित एनालिसिस के बीच की दूरी खत्म कर रहा है। इसके फाउंडर्स शार्क टैंक में एक दमदार पिच के साथ आए और उन्‍होंने 1% इक्विटी के बदले 1.5 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स से लेकर स्‍थानीय खिलाड़ियों तक, सभी उनके इनोवेटिव प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस तकनीक का कमाल देखने के लिए शार्क्स ने खुद बैटिंग की और जैसे ही उन्होंने रियल-टाइम एनालिसिस देखा, वे स्‍ट्रेटबैट की तकनीक से हैरान रह गए। अमन गुप्ता, जो खुद क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं, को फाउंडर्स की कहानी अपनी सी लगी-जहां जुनून ने कॅरियर की दिशा बदली और अब वही जुनून क्रिकेट को नया रूप देने में लगा है। यानी कि खेल प्रेमी से कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स बनना और अब क्रिकेट में नई क्रांति लाने वाले इनोवेटर्स तक का सफर। स्‍ट्रेटबैट सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि हर लेवल के क्रिकेटर्स के लिए एक गेम-चेंजर है!

अपने इस अनुभव के बारे में बताते हुए को-फाउंडर गगन डागा ने कहा, “शार्क टैंक इंडिया 4 का हिस्सा बनना एक जबरदस्त अनुभव था। हर एंटरप्रेन्योर का सपना होता है कि वह अपने विज़न को शार्क्स के सामने पेश करे, और हमारे लिए यह बेहद खास था कि उन्होंने खुद स्‍ट्रेटबैट को आज़माया। शार्क्स के जोश, उनकी दिलचस्पी और खेल व टेक्‍नोलॉजी को लेकर उनकी समझ ने इस अनुभव को और भी खास बना दिया।’’

स्‍ट्रेटबैट लगातार नई तकनीकों की तलाश में है, ताकि नये खिलाड़ियों से लेकर प्रोफेशनल क्रिकेटर्स तक, सभी को अपने खेल को निखारने के लिए सही उपकरण और सटीक डेटा मिल सके। 

क्या शार्क्स इस इनोवेटिव आइडिया में निवेश करेंगे? जानने के लिए देखिए शार्क टैंक इंडिया 4’, हर  सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read