Homeगुजरातएसके सूरत मैराथन का बिब एक्सपो कल

एसके सूरत मैराथन का बिब एक्सपो कल

— पुलिस परेड ग्राउंड में होगा बिब डिस्ट्रीब्यूशन समारोह, रनर्स को बांटे जाएंगे बिब एवं किट।

— पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम गहलोत और डीसीपी श्री विजय गुर्जर ने किया मैराथन का पोस्टर लॉन्च।

— 30 जून को ‘क्लीन सूरत फिट सूरत’ और नो ड्रग्स के संदेश के साथ दौड़ लगाएंगे देशभर से आए युवा।

सूरत, 28 जून:

सूरत वासियों को अपने शहर में एसके सूरत मैराथन का बेसब्री से इंतजार है। 30 जून को आईआईईएमआर और एसके फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में एसके सूरत मैराथन का आयोजन होना है। आयोजन में देशभर के युवा क्लीन सूरत फिट सूरत और नो ड्रग्स का संदेश लेकर 21 किमी. की हाफ मैराथन, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की ड्रीम मैराथन में दौड़ लगाए हुए नजर आएंगे।

इससे पहले 29 जून को पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिब एक्सपो का आयोजन होगा, जिसमें रजिस्टर्ड रनर्स को बिब व किट डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे। इस दौरान पेसर मीट और एम्बेसडर मीट भी होगी।

सूरत पुलिस कमिश्नर ने किया पोस्टर विमोचन –

एसके मैराथन में सूरत पुलिस भी सहयोग कर रही है। इसी कड़ी में सूरत पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम गहलोत और डीसीपी श्री विजय गुर्जर ने एसके सूरत मैराथन के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान एसके सूरत मैराथन के आयोजक श्री मुकेश मिश्रा और मैराथन समन्वयक श्री डेनी निरबान भी उपस्थित रहे।

एसके सूरत मैराथन में गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी, बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी और सूरत नगर निगम के मेयर श्री दक्षेश मवानी फ्लैग ऑफ करते हुए दिखेंगे।

विजेता को मिलेगा 21 हजार का पुरस्कार –

एसके सूरत मैराथन में मेल और फीमेल कैटेगरी रखी गयी है। 21 किमी हाफ मैराथन के विजेता को 21 हजार रुपए, 10 किमी 10K के विजेता को 11 हजार रुपए और 5 किमी. सूरत स्पिरिट रन के विजेता को 5100 रुपए के साथ अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read