गुजरात, अहमदाबाद 23 अप्रैल 2025: सोनी लिव की आगामी डॉक्यू-ड्रामा सीरीज ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’ अपने प्रीमियर से पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता जगा चुकी है। सही और गलत की धुंधली सीमाओं पर टिकी इसकी रहस्यमय कहानी और नैतिक द्वंद्व से जूझते किरदारों ने इसे प्लेटफॉर्म पर बहुप्रतीक्षित सीरीज बना दिया है।
शो के कलाकारों को रिलीज़ से पहले ही ढेरों जिज्ञासु संदेश मिल रहे हैं, जिनमें दर्शक कहानी के रहस्य को सुलझाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शो को लेकर चर्चाओं का माहौल बना हुआ है – हर तरफ कयास, थ्योरी और जिज्ञासा से भरी बातचीत हो रही है। शो की कहानी को लेकर कलाकार अब तक पूरी गोपनीयता बनाए हुए हैं और हल्के-फुल्के अंदाज़ में दर्शकों से यही कहते हैं – “शो शुरू होने दो, सब पता चल जाएगा!”
इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रहीं पलक जायसवाल ने कहा, “हमें जो संदेश मिल रहे हैं, वे वाकई चौंकाने वाले हैं! लोग पहले ही कहानी के सुराग जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और यह अंदाजा लगाने में जुटे हैं कि असली गुनहगार कौन है। शो के रिलीज़ से पहले ही दर्शकों का इतना जुड़ाव देखना बेहद रोमांचक है।”
मुख्य रहस्य के केंद्र में मौजूद किरदार निभा रहे मयूर मोरे ने कहा, “जब भी कोई मुझसे पूछता है – ‘कहीं आप ही तो कातिल नहीं हैं?’ – मैं बस मुस्कुरा देता हूं और कहता हूं, खुद देख लीजिए! ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे’ की खूबसूरती यही है कि इसमें कोई भी पूरी तरह सही या पूरी तरह गलत नहीं है। और सच… वो भी तो अक्सर इन दोनों के बीच ही कहीं होता है।”
‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’ की कहानी डेनियल गैरी नामक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुछ हत्याओं के पीछे छिपे सच की तह तक पहुंचने की कोशिश करता है। ये हत्याएं एक चतुर लेकिन साधनहीन युवक से जुड़ी हैं। जैसे-जैसे डेनियल जांच आगे बढ़ाता है, उसे भ्रष्टाचार, पुरुषप्रधान सोच और सामाजिक विभाजनों की परतें खुलती नजर आती हैं, जहां दोष और मासूमियत के बीच की लकीरें धुंधली होती जाती हैं और न्याय की जटिलताएं सामने आती हैं।
इस सीरीज का निर्देशन पुष्कर सुनील महाबाल ने किया है और इसे स्वरूप संपत एवं हेमल ए. ठक्कर ने प्रोड्यूस किया है। शो में टिग्मांशु धूलिया, मयूर मोरे, पलक जायसवाल, देवेन् भोजानी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, हाकिम शाहजहां, अनंत जोग, कमलेश सावंत समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे।
देखिए ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’, 2 मई से सिर्फ सोनी लिव पर!