– बोइंग यूनिवर्सिटी इनोवेशन लीडरशिप डेवलपमेंट (BUILD) प्रोग्राम के विजेता के रूप में सात टीमें उभरीं
– चौथे वर्ष प्रविष्टियों की रिकॉर्ड संख्या
बेंगलुरु 28 अप्रैल 2025: बोइंग [NYSE: BA] ने बोइंग यूनिवर्सिटी इनोवेशन लीडरशिपडेवलपमेंट (BUILD) प्रोग्राम 2024-25 के चौथे संस्करण के तहत 7 टीमों को विजेता घोषित किया, जिनमें विश्वविद्यालय के छात्र और प्रारंभिक स्तर के स्टार्टअप उद्यमियों को शामिल किया गया है।
इन सात विजेता टीमों के नाम थ्रस्टवर्क्सडायनेटिक्स, नेक्ससपावर, एक्सट्राइवइनोवेशन, क्वालिवोनटेक्नोलॉजीज, राफाबायोनिक्स, हाइप्रिक्सएविएशनऔरत्रिशूलस्पेसहै। इन विजेता टीमों को बोइंग तथा उनके इनक्यूबेटर पार्टनर्स द्वारा अगले कुछ महीनों में उनके आइडियाज़ को मार्केट रेडी और प्रेक्टिकल बिज़नेस सोल्यूशन्स में बदलने के लिए सहायता दी जाएगी।
प्रत्येक विजेता टीम को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जो उनके विचारों को एयरोस्पेसऔररक्षा, प्रौद्योगिकी, सामाजिकप्रभावऔरस्थिरता में आगे बढ़ाने के लिए होगी।
विजेताओं की घोषणा के लिए बोइंग कंपनी के मुख्य सूचना डिजिटल अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी एवं डेटा एनालिटिक्स, डाना डेसी; बोइंग इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष, सलिल गुप्ते; बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा बोइंग इंडिया के मुख्य अभियंता, स्टेसी सिरे, अन्य बोइंग वैश्विक और भारतीय लीडर्स और इनक्यूबेटर भागीदार कल बेंगलुरु स्थित बीआईईटीसी परिसर में मौजूद रहे।
बेंगलुरु स्थित बीआईईटीसी परिसर में आयोजित समापन समारोह में बोइंग कंपनी के मुख्य सूचना डिजिटल अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी एवं डेटा एनालिटिक्स, डाना डेसी; बोइंग इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष, सलिल गुप्ते; बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा बोइंग इंडिया के मुख्य अभियंता, स्टेसी सिरे, अन्य बोइंग प्रमुख और बोइंग के इनक्यूबेटर भागीदार उपस्थित थे।
बोइंग इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष सलील गुप्ते ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में BUILD एक ऐसा प्लेटफोर्म बन गया है जो भारत के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है,”।
उन्होंने आगे कहा, “यह कार्यक्रम उद्यमियों और स्टार्टअप प्रतिभाओं को बढ़ावा देकर इनोवेटर्स की एक श्रेणी तैयार कर रहा है और उन्हें ऐसे सोल्यूशन्स के लिए मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान कर रहा है जो वास्तविक व्यावसायिक समस्याओं को हल करते हैं,”।
अपने चौथे संस्करण में BUILD ने जिन सात इनक्यूबेटर्स के साथ साझेदारी जारी रखी है वे हैं: सोसायटी फॉर इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप (एसआईएनई )– IIT बॉम्बे, फाउंडेशन फॉर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी) – IIT दिल्ली, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप सेन्टर – IIT गांधीनगर, IIT मद्रास इनक्यूबेशन सेल, फाउंडेशन सायन्स इनोवेशन और डेवलपमेंट – IISc बेंगलुरु, टी-हब हैदराबाद और KIIT भुवनेश्वर – टेक्नोलॉजी और बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई)।
देशभर से आवेदकों को एयरोस्पेस, रक्षा, तकनीकी स्टार्टअप, सोशियल इम्पेक्ट और टिकाउ विकास के क्षेत्रों में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
BIETC की वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर स्टेसी साइर ने कहा, “BUILD एक ऐसा मंच है जहां आइडियाज़ को बोइंग के नॉलेज पूल और मेंटरशिप के माध्यम से सोल्यूशन्स के रूप में ढाला जाता है”।
2024 में BUILD को भारत के टियर 1, 2 और 3 शहरों में से 2,700 से अधिक छात्रों और स्टार्टअप टीमों से 2,000 से अधिक रिकॉर्ड प्रविष्टियाँ मिली थी। 75 चयनित टीमों ने क्षेत्रीयबूट कैंप में भाग लिया और उन्हें स्टार्टअप विशेषज्ञों, इनक्यूबेटर्स और बोइंग इंजीनियरों से मार्गदर्शन मिला।
बोइंग इंडिया केपेबिलिटी बिल्डिंग के लिए HorizonX इंडिया इनोवेशन चैलेंज, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस अप्रेंटिसशिप और IITs के साथ राष्ट्रीय एयरोमॉडलिंग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करता है।
#####