अहमदाबाद 12 नवंबर 2024: “फ्रीडम एट मिडनाइट” के साथ भारत के स्वतंत्रता संग्राम की गाथा अब पर्दे पर जीवंत होने जा रही है। यह एक बहुप्रतीक्षित सीरीज़ है, जिसमें इस संघर्ष की उथल-पुथल भरी घटनाओं को दिखाया गया है। ये घटनायें देश के इतिहास को आकार देने वाले महत्वपूर्ण मोड़ों को उजागर करेंगी। इस सीरीज़ से जुड़े हर कलाकार का इसका अनुभव अलग और खास है।
इस सीरीज़ में जिन्ना की बहन फाति़मा जिन्ना का किरदार निभा रहीं इरा दुबे ने ऐतिहासिक ड्रामा की अहमियत के बारे में बातें की। उन्होंने कहा, ‘’बचपन से ही, मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम की व्यक्तिगत और कम जानी-पहचानी कहानियां सुनती आ रही हूं, जो हमारे परिवार के इतिहास का अहम हिस्सा हैं। मेरे दोनों परिवार स्वतंत्रता संग्राम में सीधे तौर पर शामिल थे। मेरे नाना जी रेलवे में काम करते थे और उन्होंने भारत में शवों से भरी ट्रेनों को आते हुए देखा था, जिसके बारे में वो हमें हमेशा बताते थे। उनके भाई, जो पंडित नेहरू के समकालीन थे, स्वतंत्रता संग्राम के प्रति पूरी तरह समर्पित थे और खादी पहनते थे। मेरे दादा दो बार जेल गए थे, और महात्मा गांधी खुद एक बार मेरी परदादी के घर ठहरे थे, जबकि उनके भाई को भी इस आंदोलन के लिए जेल जाना पड़ा था। ये यादें मेरे भीतर गहरी छाप छोड़ चुकी हैं, और मुझे हमारे इतिहास के इस हिस्से को जीवित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी का अहसास होता है।”
‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ डोमिनिक लेपिएर और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित है। इसमें कई बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा, राजेन्द्र चावला, आरिफ ज़कारिया, मलिश्का मेंडोन्सा, राजेश कुमार, केसी शंकर, ल्युक मैकगिबनी, कोर्डेलिया बगेजा, एलिस्टेयर फिनले, एंड्रू कुलम और रिचर्ड टेवरसन शामिल हैं।
एमी एंटरटेनमेंट (मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवाणी) ने स्टूडियोनेक्स्ट के सहयोग से इस सीरीज़ को तैयार किया है। इसमें एक शानदार टीम पर्दे के पीछे काम कर रही है और इसके शोरनर व निर्देशक निखिल आडवाणी हैं।
‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ की स्ट्रीमिंग 15 नवंबर से सिर्फ सोनी लिव पर शुरू हो रही है!