गुजरात, अहमदाबाद 24 जनवरी 2025: गोलियां और कैप्सूल हमारी दिनचर्या में इस कदर शामिल हो गये हैं कि हम शायद ही कभी उनमें मौजूद घटकों को लेकर सवाल उठाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई स्वास्थ्य उत्पादों में ऐसे हानिकारक तत्व शामिल होते हैं, जो दुनिया के अन्य हिस्सों में प्रतिबंधित हैं? यूरोप में रहने के बाद जब राधिका राजपाल भारत लौटीं, तो उन्हें एक चौंकाने वाली सच्चाई पता चली। राधिका पैच अप की संस्थापक हैं। दरअसल वह विदेश में जिन सप्लीमेंट्स पर वह निर्भर थीं, वे भारत में अपने शुद्ध रूप में उपलब्ध ही नहीं थे। यही अहसास राधिका के उस मिशन का आधार बना, जिसने उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाने की ओर प्रेरित किया।
रनिंग को लेकर अपने जुनून और स्वास्थ्य संबंधी बेहतर समाधान देने की चाहत को एक साथ जोड़ते हुए, राधिका ने ‘पैच अप’ की शुरुआत की। यह इनोवेटिव हेल्थ पैच स्टिकर्स की एक श्रृंखला है, जो एडिटिव्स से मुक्त है और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है। अब, राधिका अपनी इस नई सोच को ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में शार्क्स के सामने पेश करने जा रही हैं। व्यक्तिगत निराशा से लेकर उद्यमिता के क्षेत्र में नवाचार तक, उनकी यात्रा संकल्प और मेहनत की एक प्रेरणादायक कहानी है। 1.75% इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की मांग के साथ, क्या वह शार्क्स को अपने स्वस्थ भविष्य के दृष्टिकोण को समझा पायेंगी और उन्हें निवेश के लिये मना पायेंगी?
पैच अप की संस्थापक राधिका राजपाल ने कहा, “मेरा मानना है कि हर किसी को साफ और प्रभावी हेल्थकेयर समाधान मिलना चाहिए। पैच अप के जरिए, मेरा उद्देश्य हानिकारक एडिटिव्स को हटाकर एक सुरक्षित और असरदार विकल्प उपलब्ध कराना है। शार्क्स के सामने अपनी विचारधारा पेश करना मेरे लिए एक तनावपूर्ण लेकिन रोमांचक अनुभव था, और मुझे उम्मीद है कि इस मंच के जरिए पैच अप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।”
शार्क्स ने राधिका के पिच में गहरी दिलचस्पी दिखाई। नमिता थापर ने प्रोडक्ट की भारतीय जलवायु में उपयोगिता को लेकर कुछ चिंताएं उठाईं, जबकि अमन गुप्ता ने इसकी इनोवेटिव और स्टाइलिश पैकेजिंग की तारीफ की। हालांकि, पिच का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब अनुपम मित्तल और पीयूष बंसल के बीच डील को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई। तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब पीयूष ने अनुपम को टोकते हुए कहा, “उसे मिसगाइड मत करो,” जबकि अनुपम अपनी बात पूरी करने पर जोर दे रहे थे। इस तीखी बहस ने माहौल को रोमांचक और सस्पेंस से भरपूर बना दिया। क्या राधिका अपने दृढ़निश्चय और इस अनोखे हेल्थकेयर सॉल्यूशन के दम पर शार्क्स को मना पाएंगी और मनपसंद डील हासिल कर पाएंगी?
क्या राधिका का क्लीन हेल्थकेयर रिवॉल्यूशन पैच शार्क्स को पसंद आयेगा? पैच अप के लिए हुई जोरदार लड़ाई को देखिये शार्क टैंक इंडिया 4 में!