Homeगुजरातकोका-कोला की लिमिटेड-एडिशन पैकेजिंग में नजर आया मार्वल यूनिवर्स

कोका-कोला की लिमिटेड-एडिशन पैकेजिंग में नजर आया मार्वल यूनिवर्स

यह धमाकेदार साझेदारी मार्वल के 30 से ज्‍यादा कैरेक्‍टर्स की शानदार तस्‍वीरें लेकर आई है

कैम्‍पेन फिल्‍म: https://www.youtube.com/watch?v=_oI_B0OBgVw

द कोका-कोला कंपनी और मार्वल ने अपनी महत्‍वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत, कोका कोला अपनी लिमिटेड एडिशन पैकेजिंग को लॉन्‍च करने के साथ ही एक सिनेमाई विज्ञापन में दिलचस्‍प कहानी लेकर आई है।

इस अनोखे गठबंधन में मार्वल यूनिवर्स के 30 से ज्‍यादा कैरेक्‍टर्स की तस्‍वीरों को कोका-कोला और कोका-कोला ज़ीरो शुगर की बॉटल्‍स तथा कैन्‍स पर उकेरा गया है। इनकैरेक्‍टर्समें एंट-मैन से लेकर कैप्‍टन अमेरिका तक सब शामिल हैं। तस्‍वीरों को व्‍हाइट, ब्‍लैक और रेड टोन्‍स का इस्‍तेमाल कर जीवंत किया गया है। स्‍कैन किये जा सकने वाले क्‍यूआर कोड हर हीरो या विलेन के लिए एआर (ऑगमेंटेड रियालिटी) एनिमेशन का अनुभव देते हैं। ग्राहक मार्वल® का खास पोस्‍टर डाउनलोड करने के लिये सभी 8 कैरेक्‍टर्स को इकट्ठा कर सकते हैं।

इस साझेदारी को एक दिलचस्‍प कैम्‍पेन से सहयोग मिल रहा है, जिसमें एक ग्‍लोबल ब्रैंड फिल्‍म भी शामिल है। विज्ञापन में एक महिला गलती से कॉमिक बुक की पूरी दुनिया को खतरे में डाल देती है। लेकिन फिर कोका-कोला का‘रियल मैजिक’मार्वलयूनिवर्सको एकजुट करता है और यही मार्वल यूनिवर्स इस कॉमिक बुक की दुनिया को बचा लेता है।

फैंस के पास कैरेक्‍टर कैन्‍स इकट्ठा करने का मौका है, क्‍योंकि पैकेजिंग सीधे शेल्‍व पर उपलब्‍ध है जहांवे कोका-कोला और मार्वल के किरदारों के साथ खुशी के बेहतरीन पलों का अनुभव कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read