Homeगुजरातशार्क टैंक इंडिया 4: इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल के पुनर्चक्रण में...

शार्क टैंक इंडिया 4: इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल के पुनर्चक्रण में क्रांति लाने वाली इकऑइल (ECOIL) करेगी निवेश की मांग

गुजरात, अहमदाबाद 18 मार्च 2025: शार्क टैंक इंडिया 4 के इकोप्रेन्‍योर एपिसोड के हिस्‍से के तौर पर राजस्‍थान का एक स्‍टार्टअप इकऑइल अपना जलवा दिखाने आ रहा है। इकऑइल ने यूज्‍ड फूड ऑइल या इस्‍तेमाल किये जा चुके खाद्य तेल को पुन:चक्रित करने के लिये एक अभिनव समाधान विकसित किया है। इस कंपनी की संस्‍थापना सुशील वैष्‍णव और कीर्ति वैष्‍णव ने की है और वह यूज्‍ड फूड ऑइल से बायोडीजल बनाते हैं। इससे तेल में मिलावट का जोखिम कम होता है और वातावरण अधिक स्‍वस्‍थ होता है। इकऑइल का सफर तब शुरू हुआ था, जब सुशील और की‍र्ति राजस्‍थान में मिले और शादी के बंधन में बंध गये। उन्‍होंने पाया कि रेस्‍तरां और खाद्य प्रतिष्‍ठानों से अपशिष्‍ट तेल भारी मात्रा में आता है। विभिन्‍न सप्‍लाय चेनों और ब्‍लॉकचेनों में मिलकर काम करने के बाद वे नवंबर 2019 में जयपुर लौटे और उन्‍होंने इकोऑइल की शुरूआत कर दी।

इकऑइल का अभिनव तरीका पहले ही बड़ा असर दिखा चुका है। अब तक 75 लाख लीटर अपशिष्‍ट तेल को एकत्र करके 1.6 करोड़ कि.ग्रा. CO2 को वातावरण में आने से रोका गया है। कंपनी के संस्‍थापक अब अपना परिचालन बढ़ाना चाहते हैं और उन्‍हें शार्क टैंक इंडिया में 2.5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रूपये का निवेश चाहिये।

शार्क टैंक इंडिया 4 में मिले अनुभव के बारे में कीर्ति वैष्‍णव ने कहा, ‘’हम खाद्य उद्योग से पैदा हो रहे अपशिष्‍ट तेल की इतनी बड़ी मात्रा देखकर चौंक गये थे। इसे एक मौका समझते हुए, हमने एक संवहनीय समाधान निर्मित किया, जो कचरा कम करता है और खाना पकाने के सेहतमंद तरीकों को बढ़ावा देता है। शार्क टैंक इंडिया में आने का अनुभव बेहतरीन रहा और हम शार्क्‍स के साथ अपनी सोच को साझा करते हुए रोमांचित हैं। हमारा मानना है कि हमारे समाधान में अपशिष्‍ट तेल के प्रबंधन को क्रांतिकारी बनाने की क्षमता है और अपना परिचालन बढ़ाने में हमारी मदद के लिये हम सही साथी को ढूंढ रहे हैं।‘’

क्‍या इकऑइल की शार्क्‍स के साथ डील हो पाएगी? जानने के लिये देखिये शार्क टैंक इंडिया 4।

देखिये शार्क टैंक इंडिया 4, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read