Homeगुजरातफिल्म 'जीजा साला जीजा' में दर्शकों को जीजा-साले के रिश्ते की धमाल...

फिल्म ‘जीजा साला जीजा’ में दर्शकों को जीजा-साले के रिश्ते की धमाल कॉमेडी देखने को मिलेगी।

यह फिल्म 21 मार्च, 2025 को गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गुजरात, अहमदाबाद 11 मार्च 2025: गुजराती फिल्मों के दर्शकों ने हमेशा एक नए विषय के साथ फिल्म का तहे दिल से स्वागत किया है और फिल्म ‘जीजा साला जीजा’ सबसे संवेदनशील लेकिन मजाकिया जीजा-साले के रिश्ते में धमाल कॉमेडी लेकर आ रही है। यह फिल्म 21 मार्च, 2025 को गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में तुषार साधु, रागी जानी, कुशाल मिस्त्री, जय पांड्या, अतुल प्रजापति, क्रिना पाठक और खुशबू त्रिवेदी हैं।

फिल्म ‘जीजा साला जीजा’ विपुल शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है। जिन्होंने पहले ‘केम छो?’,’वर पधारो सावधान’,’रतनपुर’ और ‘फ्रेन्डो’ जैसी फिल्में दी हैं।फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। दर्शकों को साला, उनके बहनोई और बहनोई के बहनोई की त्रिकोण की सिचुएशन कॉमेडी पसंद आएगी।

इसके साथ ही इस फिल्म का राकेश बारोट का गाया गाना ‘होकलियो’ हर तरफ छाया हुआ है। फिलहाल ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इस पर कई रील्स बन रही हैं।फिल्म का संगीत प्रीतम शुक्ला और पार्थ भरत ठक्कर ने दिया है।

जीजा साला जीजा कृपा सोनी और संजय सोनी द्वारा निर्मित है और बैनर व्रज फिल्म्स, जील प्रोडक्शंस और मासूम फिल्म्स हैं। इसके साथ ही रूपम एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म को देशभर में रिलीज किया जाने वाला है। अब ये खास तौर पर जरूरी हो जाता है कि व्रज फिल्म्स से कुछ समय पहले आई ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘हाहाकार’ गुजरातियों का मनोरंजन कर चुकी है।

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो बन्नी (कुशल मिस्त्री) राज (तुषार साधु) का साला है और तुषार साधु प्रोफेसर जुर्मिटिया (रागी जानी) का साला है, इन तीनों के बीच काफी कुछ चल रहा है, तीनों जीजा-साले से ज्यादा दोस्त हैं, लेकिन अचानक एक दिन तीनों को शेयर बाजार में निवेश किए गए रुपयों का बड़ा नुकसान हो जाता है और इन तीनों की हंसती-खेलती जिंदगी एक स्कैंडल में बदल जाती है।एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे तक स्थिति ऐसी होती है कि इससे निकलने के लिए जानलेवा कारनामे करने पड़ते हैं।लेकिन ये सब दर्शकों को दिल खोलकर हंसने पर मजबूर कर देगा और फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है, इसमें इतनी सरल और मासूम कॉमेडी देखने को मिलती है कि आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. ऐसे में गुजराती दर्शक कॉमेडी ज्यादा पसंद करते हैं तो जीजा साल जीजा उनके लिए सबसे अच्छी फिल्म बन जाएगी।

#####

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read