Homeगुजरातभारत में तेजी से बढ़ रही है फोल्डेबल स्मार्टफोन की मांग :...

भारत में तेजी से बढ़ रही है फोल्डेबल स्मार्टफोन की मांग : सैमसंग के मोबाइल बिजनेस हेड टीएम रोह

गुरुग्राम, भारत – 19 जुलाई, 2024: भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है और सैमसंग के लिए एक महत्‍वपूर्ण बाजार बना हुआ है। यह कहना है दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एक सीनियर एक्‍जीक्‍यूटिव का।  भारत में बिकने वाले लगभग 80% स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से कम है, लेकिन अब पहले से ज्यादा उपभोक्ता प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, जिससे फोल्डेबल जैसे खास प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के प्रेसिडेंट और हेड टीएम रोह ने कहा, “भारतीय बाजार उन बाजारों में से एक है जहां फोल्डेबल फोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसमें सबसे ज्यादा खास गैलेक्सी फोल्डेबल्स हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल बाजार में मांग बढ़ेगी और भारतीय ग्राहक गैलेक्सी एआई के साथ नए गैलेक्सी Z फ्लिप6 और गैलेक्सी Z फोल्ड6 को अपनाएंगे जिन्‍हें फोल्डेबल स्‍मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए बनाया गया है।”

सैमसंग के हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी Z फोल्ड6 और Z फ्लिप6 फोल्डेबल स्मार्टफोन ने भारत में शानदार शुरुआत की है और मात्र 24 घंटों में ही पिछली जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तुलना में इनकी 40% ज्यादा प्री-बुकिंग हो चुकी हैं। छठी जनरेशन के गैलेक्सी फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी एआई पर चलते हैं जो सैमसंग के एआई टूल्स का एक सेट है।  यह कम्युनिकेशन की बाधाओं को तोड़ने और उपभोक्ताओं की रचनात्मकता और उत्पादकता को बढ़ाने में मदद करता है।

टीएम रोह ने कहा कि सैमसंग बड़े पैमाने पर मोबाइल एआई को आम लोगों तक पहुंचा रहा है और साल के अंत तक 200 मिलियन गैलेक्सी डिवाइस में गैलेक्सी एआई को इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 बेहतरीन फोल्डेबल डिज़ाइन और गैलेक्सी एआई के साथ सबसे शक्तिशाली गैलेक्सी एआई फोल्डेबल हैं।

सैमसंग ने नए फोल्डेबल पर डिस्प्ले और हिंज को मजबूत किया है, जिससे इसकी मजबूती और भी बढ़ गई है। इसने बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए हीट डिसिपेशन स्ट्रक्चर में भी सुधार किया है और बैटरी की क्षमता को बढ़ाया है ताकि नया Z फ्लिप6 एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चल सके।

सैमसंग ने नए डिज़ाइन के साथ नई स्मार्टवॉच और टीडब्‍लूएस डिवाइस – गैलेक्सी बड्स 3 और बड्स 3 प्रो भी लॉन्च किए हैं।

टीएम रोह ने कहा, “इस साल, पहली बार, हम गैलेक्सी एआई के अनुभव को हेल्‍थकेयर में भी लेकर आए हैं। नई गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और वॉच7 लेटेस्‍ट बायोएक्टिव सेंसर से लैस हैं, और इनकी मदद से उपयोगकर्ता अपने स्वास्थ्य संबंधी संकेतकों पर पूरी नजर रख सकते हैं और एक स्वस्थ और बेहतर जीवन जी सकते हैं।”

उन्होंने सैमसंग के नोएडा और बेंगलुरु आरएंडडी केंद्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय इंजीनियरों ने गैलेक्सी एआई और फ्लैगशिप उत्पादों के विकास में योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read