लक्ज़री रियल एस्टेट की प्रतिस्पर्द्धी दुनिया में हेम बत्रा जितना सम्मान कुछ ही लोगों को मिला है। हेम के पास एक दशक से ज्यादा का अनुभव है और अब तक वह 1000 करोड़ रूपये से ज्यादा की सेल कर चुके हैं। इस तरह उन्होंने साउथ दिल्ली के शानदार प्रॉपर्टी मार्केट में एक बड़ी हस्ती का दर्जा हासिल किया है। उनका सफर हाल ही में सोनी लिव पर ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में दिखाया गया था। उनमें वह अटूट लगन और कुशलता नजर आती है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।
सीरीज के एक अनूठे पल में हेम ने 38 करोड़ की डील क्लोज़ की और ज्यादा कीमत वाले ट्रांजैक्शंस में अपनी विशेषज्ञता दिखाई। स्टार्स ऑफ सिग्नेचर ग्लोबल अवार्ड्स में ‘द फेस ऑफ न्यू दिल्ली’ बन चुके हेम की उपलब्धियाँ न सिर्फ डील पक्की करने में उनकी दक्षता दिखाती हैं, बल्कि राजधानी के लक्ज़री बाजार को लेकर उनकी गहरी समझ का पता भी इससे चलता है। हेम को सचमुच दूसरों से जुदा करने वाली बात है रियल एस्टेट को लेकर उनका व्यापक नजरिया। उनके लिये सफलता केवल लेनदेन तक सीमित नहीं है, बल्कि लंबे वक्त तक टिकने वाले रिश्ते बनाने और अपने ग्राहक की आवश्यकताओं के मुताबिक बीस्पोक सॉल्यूशन प्रदान करने में है। चाहे प्रॉपर्टी की खूबसूरती हो, मोल-भाव या बाजार की जानकारियाँ, हर डिटेल पर वह इतनी सावधानी से ध्यान देते हैं कि नई दिल्ली में लक्ज़री लिविंग का वह दूसरा भरोसेमंद नाम बन चुके हैं।
अपने सफर और सम्मान के बारे में बात करते हुए, उत्साही रियल्टर हेम बत्रा ने कहा, ‘‘रियल एस्टेट सिर्फ प्रॉपर्टीज को खरीदने या बेचने से कहीं बढ़कर है। उसमें हर ग्राहक की आकांक्षाओं को समझना पड़ता है, पेचीदगी का सामना सटीकता से करना होता है और लंबे समय के लिये महत्व निर्मित करना पड़ता है, जो केवल ट्रांजैक्शन तक सीमित न रहे। हर डील भरोसा बनाने और लक्ज़री जिन्दगी की विरासत तैयार करने का एक मौका होती है। मैं वर्षों से इसी तरह काम कर रहा हूँ और सिग्नेचर ग्लोबल से मिला सम्मान सचमुच मेरी सफलता को परिभाषित करता है। मुझे उम्मीद है कि ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ के माध्यम से मैंने बड़े पैमाने पर दर्शकों को रियल एस्टेट बाजार की जानकारी दी है। उनका भरोसेमंद रियल्टर बनने के लिये मैं अपना सफर जारी रखूंगा।’’
बनिजय एशिया द्वारा यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्टूडियोज के एक डिविजन एनबीसी यूनिवर्सल के साथ मिलकर बनाई गई ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ का डेब्यू भारत में लक्ज़री रियल एस्टेट के परिदृश्य के लिये एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस सीरीज में टॉप एजेंट्स ऊँची कीमतों वाली संपत्तियों के बाजार में काम करते हैं, जहाँ हेम का शानदार सफर प्रकाश में आया है। इस तरह दर्शकों को इंडस्ट्री के दिग्गजों की गहरी जानकारी मिलती है।
साउथ दिल्ली में रियल एस्टेट का परिदृश्य लगातार विकसित हो रहा है और हेम बत्रा इसमें सबसे आगे हैं। वह एक शानदार, डायनैमिक लीडर हैं, जो लक्ज़री रियल एस्टेट में सफलता की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं।
देखिये ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ सिर्फ सोनी लिव पर!