Homeगुजरातजयपुर से शार्क टैंक इंडिया 4 तक: ‘नियरबुक’ का मिशन—हर पाठक तक...

जयपुर से शार्क टैंक इंडिया 4 तक: ‘नियरबुक’ का मिशन—हर पाठक तक सस्ती किताबें!

गुजरात, अहमदाबाद 17 फरवरी 2025: ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स के इस दौर में ‘नियरबुक’ एक बार फिर असली किताबों का आकर्षण वापस ला रहा है। इसकी शुरुआत 2020 में राजस्थान के सांचोर के 20 वर्षीय संजय मोदी ने की थी। नियरबुक सेकंड-हैंड किताबों के बाजार को बदल रहा है, जहां यह खरीदारों और विक्रेताओं को आसानी से जोड़ता है। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले संजय ने अपने पिता को व्यवसाय में संघर्ष करते देखा था, जिससे उनके पिता को उनकी उद्यमिता की सोच पर संदेह था। खुद को साबित करने के लिए संजय को सिर्फ छह महीने मिले, और इस दौरान उन्होंने नियरबुक को भारत में सेकंड-हैंड किताबों के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल कर दिया, जिसकी 6 लाख से अधिक डाउनलोड्स हो चुकी हैं।

यह प्लेटफॉर्म सिर्फ किताबें खरीदने और बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोग यहां किताबें दान कर सकते हैं, किराए पर ले सकते हैं या जरूरत पड़ने पर मांग भी सकते हैं, जिससे पढ़ाई अधिक सुलभ और किफायती बनती है। संजय खुद बचपन से किताबों के शौकीन रहे हैं और उन्होंने अपने समुदाय में सस्ती किताबों की उपलब्धता की कमी महसूस की थी, जिससे उन्हें इस पहल की प्रेरणा मिली। अब उनका सपना नियरबुक को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का है। शार्क टैंक इंडिया 4 के कैंपस स्पेशल एपिसोड में उन्होंने अपने बिजनेस को पेश किया और 20% इक्विटी के बदले 40 लाख रुपये की मांग की, ताकि नियरबुक का विस्तार किया जा सके और इसका प्रभाव और बढ़ाया जा सके।

संजय ने कहा, “मैं एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता था, जो सिर्फ किताबों को किफायती न बनाए, बल्कि पढ़ने और सीखने की संस्कृति को भी बढ़ावा दे। शार्क टैंक इंडिया 4 में आना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा। यहां मुझे देश के कुछ सबसे सफल उद्यमियों के सामने अपनी यात्रा और सोच रखने का मौका मिला। उनके फीडबैक और सुझावों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, और अब मैं नियरबुक को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए और भी प्रेरित महसूस कर रहा हूं।”

संजय की सोच और उनकी दृढ़ता ने शार्क्स को प्रभावित किया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है—क्या उन्होंने निवेश किया? शार्क टैंक इंडिया 4 के समर्थन से नियरबुक सेकंड-हैंड किताबों के बाजार को नए मायने देने और नई पीढ़ी में पढ़ने की रुचि जगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

क्या संजय अपने जुनून को एक बड़े निवेश में बदल पाएंगे? जानने के लिए देखिए शार्क टैंक इंडिया 4 का कैंपस स्पेशल एपिसोड, आज रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read