Homeगुजरातइंडिया बाईक वीक के अगले दशक के लिए हो जाएं तैयार! जहां...

इंडिया बाईक वीक के अगले दशक के लिए हो जाएं तैयार! जहां लक्ष्य एक दम सरल है- राईड, पार्टी और रेस करें; साल के सबसे बेहतरीन सप्ताहान्त का लुत्फ़ उठाएं

  • आईबीडब्ल्यू के 2024 संस्करण का आयोजन 6 और 7 दिसम्बर 2024 को वागाटोर गोवा में होगा
  • रोमांच से भरपूर रेस सेलेकर म्युज़िक परफोर्मेन्स तथा नई बाइक एवं एक्सेसरी का अनावरण; सबसे बड़े मोटरसाइकल कम्युनिटी इवेंट का यादगार अनुभव पाने के लिए हो जाएं तैयार

    मुंबई 22 नवम्बर 2024: गल्फ सिंट्रैक द्वारा प्रस्तुत इंडिया बाईक वीक अपने 11वें वर्ष में वास्तविक जीवन से भी बड़ा अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है; यह हमारी रैली के नारे ‘एवरीवन ऐज़ वन’ के साथ सभी का स्वागत करने जा रहा है।
    रेसिंगः
    इस सीज़न, ‘अगले अध्याय’ के तहत हम 2 एफएमएससीआई संबंधित रेसों- रीज़ मोटो द्वारा पेश की गई आईबीडब्ल्यू हिल क्लाइम्ब और हार्ले-डेविडसन के साथ संयुक्त फ्लैट ट्रैक रेस- के साथ रेसिंग को एक पायदान ऊपर ले जा रहे हैं। सभी प्रतिस्पर्धियों को फ्लैट ट्रैक के लिए कुल रु 1250 एवं हिल क्लाइंब के लिए रु 1000 के साथ रजिस्टर करना होगा (इसमें एफएमएससीआई रेसिंग लाइसेंस शामिल है)। सभी रेसों के लिए कुल पुरस्कार राशि रु 12 लाख है। फ्लैट ट्रैक के लिए रजिस्ट्रेशन खुल चुका है और 81 रजिस्ट्रेशन की क्षमता पूरी होने के बाद बंद कर दिया जाएगा।
    इसके अलावा 2 फन रेसट्रैक भी होंगे- गल्फ सिन्ट्रैक टिवरा एक्शन गेम्स और रीज़ मोटो द्वारा आईबीडब्ल्यू डर्ट डैश। केवायटी राइडर और एक्स मोटो जीपी/ ले मैन्स राइडर ज़ेवियर साइमन अपने रेसिंग करियर के मुख्य बिन्दुओं को साझा करेंगे तथा दोनों दिन प्रशंसकों के साथ मिलकर उनसे बातचीत करेंग (मीट एण्ड ग्रीट)।
    लॉन्च और परफोर्मेन्स
    आईबीडब्ल्यू ब्राण्ड्स के लिए ऐसा अवसर है जो उन्हें नए प्रोडक्ट्स और व्यवहारिक गतिविधियां जैसे मोटरसाइकल से लेकर एक्सेसरीज़, रेसिंग सीरीज़ से लेकर टीवी शोज़- दर्शाने का मौका देगा। ब्राण्ड्स जैसे हीरोमोटो कोर्प, केटीएम, ब्रिक्सटन, नेक्स और रीज़ भी महोत्सव के दौरान कुछ शानदार अनावरण/ लॉन्च करेंगे।

मंच पर जाने-माने रैपर डिवाइन, हिप-हॉप कलाकार ब्रोधा वी, इंडी म्युज़िक कलाकार ओएएफएफ आदि के परफोर्मेन्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। पहली बार इंटरनेशनल एफएमएक्स एथलीट्स द्वारा गल्फ सिंट्रैक मोटो मेहेम एफएमएक्स शो पेश किया जाएगा।
धरोहर
हम अपने पार्टनर जेमसन के साथ एक दशक पूरा कर रहे हैं- ऐसे में हम इंडिया बाईक वीक कम्युनिटी के दिग्गजों की कुछ कहानियां साझा करना चाहते हैं। इसी के मद्देनज़र महोत्सव के लिए क्लब्स एवं राइडिंग ग्रुप्स को आमंत्रित किया गया है, जो आईबीडब्ल्यू 2024 के मंच पर अपनी अनूठी कहानियां साझा करेंगे। सबसे यादगार कहानी को बॉम्बे कस्टम वर्क्स द्वारा तैयार की गई हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट बॉब कस्टम मोटरसाइकल जीतने का मौका मिलेगा।

आईबीडब्ल्यू 2024 के अन्य मुख्य आकर्षण हैं:
बिग ट्रिप टेंट
जिन लोगों के पास इंटरनेशनल एवं भारतीय ओवरलेंडिंग एवं एडवेंचर ट्रैवल का अनुभव है, वे मोटरसाइकल प्रशंसकों को प्रेरित करेंगे। इसी तरह की एक चर्चा होगी इंटरनेशनल, एल्सपेथ बेयर्ड के साथ (1982 में बिग ट्रिप स्टेज पर मोटरसाइकल से दुनिया की परिक्रमा करने वाली पहली ब्रिटिश महिला)। उनके साथ ब्लॉगर और ग्लोब ट्रॉटर मार्क ट्रैवल्स शामिल होंगे, जो दुनिया भर के छिपे सितारों की खोज करते हुए अपने साहसिक अनुभवों को साझा करेंगे।

बिग ट्रिप के दौरान कुछ जाने-माने भारतीय राइडर भी मंच पर दिखाई देंगे, जैसे मीनाक्षी दास, जिन्होंने सभी सीमाओं को चुनौती देते हुए अपनी बाईक पर 67 देशों को कवर किया और निर्भीक भावना का प्रदर्शन किया। इसी तरह अन्य मोटरसाइकलिस्ट जैसे सईद ओमार सिद्दीकी, टैगोर चैरी, मोना एण्ड श्याम (रूकसैक डायरीज़) भी भारत में राइडिंग एवं ओवरलैंडिंग के अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

आईबीडब्ल्यू 24 दो-पहिया ओवरलैंडिंग प्रशंसकों के लिए बिग ट्रिप एक्सपो भी लेकर आया है, जहां उन्हें अपनी यात्रा के सपने साकार करने का मौका मिलेगा। एक्सपो के दौरान ओवरलैण्ड ट्रिप आयोजनकर्ता और वेस्टर्न इंडिया ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, कार्नेट ड्यू पैसेज के अधिग्रहण और भारत से विदेश की राइड के लिए ड्राइविंग परमिट की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
सुरक्षा को समर्थनः
हॉलिंग डॉग स्टेज पर जेमसन कनेक्ट एक सुरक्षा सत्र का आयोजन करेंगे, जिसमें सड़क सुरक्षा के पक्षधर जैसविन बोस भी शामिल होंगे, जो राइडरों को ज़िम्मेदाराना राइडिंग के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा टेम द ट्रेल्स-निखिल सूद द्वारा ऑफ-रोडिंग पर रोचक सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, निखिल अनुभवी ऑफ-रोड राइडर एवं ट्रेल विशेषज्ञ हैं। वे पुणे में ट्रेल राइडिंग के 17 वर्ष से अधिक के अनुभव पर रोशनी डालेंगे तथा प्रशंसकों को राइड्स के लिए सुझाव, हैक्स एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
सुरक्षा की इस पहल को कॉलेज स्तर पर ले जाते हुए आईबीडब्ल्यू द्वारा निर्मित विशेषज्ञों का एक समूह गोवा और पुणे के मुख्य कॉलेजों का दौरा करेगा, तथा विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से सुरक्षित राइडिंग एवं मोटरसाइक्लिंग में वैकल्पिक करियर जैसे विषयों पर रोशनी डालेगा।
जाने-माने कलाकार और शौकीन बाइकर अमित साध, जिन्हें लोकप्रिय सीरीज़ ब्रेथ और फिल्म काई पो चे में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है, वे अपने राइडिंग के अनुभवों तथा मोटरसाइकलों के प्रति अपने विशेष लगाव पर रोशनी डालेंगे। मशहूर फिल्मों जैसे पीके और रईस से मोटरबाइक प्रशंसक और अभिनेता अनिल चरणजीत (जिन्हें अनिल मांगे के नाम से भी जाना जाता है) और मराठी सिनेमा के स्टार एवं बाइकर आनंद काले भी आईबीडब्ल्यू के इस मंच पर प्रशंसकों को सम्बोधित करेंगे।
बड़े प्रदर्शनः
भावी मोटो कलाकार जैसे एएनजी व्हील्स और इरशाद शेख को महोत्सव के दौरान अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इस साल कलेक्टर्स कॉर्नर में पहली बार जोई पोस्टल का दुर्लभ कलेक्शन तथा विशाल अग्रवाल, कोल्हापुर विंटेज बाईक्स एवं पुणे विंटेज स्कूटर्स क्लब का कलेक्शन भी पेश किया जाएगा।
इस अवसर पर पर मोटो-व्लॉगर मीट अप भी होंगे, जिसमें जाने-माने वीएफएक्स कलाकार और बाइकर अनुराग सालगांवकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे। बाइकर कैफ़े जैसे थ्रॉटल श्रॉटल, ट्रिप मशीन और सुपर चाय आईबीडब्ल्यू 2024 में हमारे मुख्य पार्टनर बने रहेंगे।

मॉड बाईक्सः
निर्माताओं की ओर विशेष प्रदर्शनों में कस्टमर मॉड्स को दर्शाया जाएगा। हार्ले-डेविडसन, कस्टम किंग्स का प्रदर्शन करेंगे, जो एचओजी की ओर से कस्टमाइज़्ड मोटरसाइकलें हैं। हीरो मोटोकोर्प सबसे बेहतरीन संशोधित एक्सपल्स मोटरसाइकलों और प्रेरक रैली राइडर काहनयों का प्रदर्शन करेंगे, जिन्हें इसी सप्ताह लॉन्च हो रही रोमांचक ऑनलाईन प्रतियोगिता ‘एक्सपल्स फैनेटिक्स’ के माध्यम से चुना जाएगा।
कीमतें बढ़ने की एलर्ट
सप्ताहान्त के पास के लिए टिकट की कीमत रु 3499 तक जाएगी और 23 नवम्बर से सिंगल-एंट्री के लिए रु 2699 होगी। किसी भी गतिविधि के लिए रजिस्टर करने या टिकट बुक करने के लिए विज़िट करें: www.indiabikeweek.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read