Homeगुजरातरोशनी के साथ रंग बदलने वाले फ्रेम होंगे आपकी उम्मीद से परे...

रोशनी के साथ रंग बदलने वाले फ्रेम होंगे आपकी उम्मीद से परे पेश करते हैं ट्रांज़िशन्स® द्वारा पावर्ड रे-बैन® चेंज

15 नवम्बर 2024 भारत: 1937 से रे-बैन® इनोवेशन्स के साथ ऐसे आईवियर लाते रहे हैं जो बेहतरीन डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी का अनूठा संयोजन हों। इनोवेशन के इसी क्रम को जारी रखते हुए आज ब्राण्ड ने ट्रांज़िशन्स® द्वारा पावर्ड लाईट-रिस्पॉन्सिव फ्रेम रे-बैन® चेंज का लॉन्च किया है। रे-बेन चेंज रोशनी के अनुसार आपके स्टाइल में शानदार बदलाव लाता है। यह फ्रेम यूवी लाईट के संपर्क में आने पर अपने रंग को बदल लेता है और इस तरह इंडोर और आउटडोर में आपका लुक भी पूरी तरह से बदल जाता है।

आपके साथ बदलने के लिए तैयार किया गया रे-बैन® चेंज ओरिजिनल वेफेरर और वेफेरर® ओवल की तरह अपने अनूठे पिगमेन्ट्स के साथ बेजोड़ ऑप्टिकल स्टाइल देता है।

‘‘रे-बैन निरंतर सीमाओं को पार करते हुए नए ट्रैंड्ज़ लाता रहा है और अपने डिज़ाइन में इनोवेशन को प्राथमिकता देता रहा है। ट्रांज़िशन्स की पावर और इसकी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ब्राण्ड लाईट-रिस्पॉन्सिव फ्रेम- रे-बैन चेंज के माध्यम से आईवियर का नया अनुभव लेकर आया है।’’ फेडेरिको बुफ़ा, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, एस्सिलोर लक्ज़ोटिका ने कहा। ‘‘हम लैंसेज़ में लीडर, ट्रांज़िशन्स और फ्रेम्स में लीडर रे-बैन को एक डायनामिक प्रोडक्ट के रूप में लेकर आए हैं, जो उपभोक्ताओं को अपने फंक्शनल आईवियर को फैशनेबल बनाने का मौका देता है।’’

सैल्युलोज़ एसिटेट की पारम्परिक हस्तनिर्मित कारीगरी और इनोवेशन के संयोजन के साथ रे-बैन चेंज को रोशनी के साथ तालमेल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। फ्रेम के अनूठे रंगों ओर पैटर्न को ट्रांज़िशन के फोटोक्रोमिक डाई से तैयार किया गया है जो यूवी लाईट के संपर्क में आते ही तुरंत एक्टिवेट हो जाते हैं।

ट्रांज़िशन पिगमेन्ट्स हर आईवियर को अनूठा कैरेक्टर देते हैं। रोशनी बढ़ने के साथ पिगमेन्ट भी गहरा होता चलता जाता है। धूप में आते ही फ्रेम कुछ ही सैकण्ड्स में एक्टिवेट हो जाता है और इंडोर आते ही मिनटों में इसका रंग फेड हो जाता है।

ये लैंसेज़ आठ एक्सक्लुज़िव कलर्स में उपलब्ध हैं। सभी कलर्स का इस तरह से अनुकूलित किया गया है कि ये किसी भी रोशनी में वाइब्रेन्ट टिंट देते हैं। घर के भीतर पूरी तरह से पारदर्शी और घर के बाहर खूबसूरत रंग का चेंज फ्रेम आपके किसी भी लुक के साथ खूब जंचेगा। यह प्रोडक्ट आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा, आपके हर पल को अनूठे स्टाइल के साथ सजा देगा।

प्रोडक्ट पेशकश

ओरिजिनल वेफेरर

सबसे आइकोनिक फ्रेम को मल्टीकलर्ड मेकओवर दिया गया है जो घर के भीतर पारदर्शी कलर से शुरू होकर धूमप में आने पर खूबसूरत रंग में बदल जाता है। रे-बैन चेंज (केवल फ्रेम) में उपलब्ध; रे-बैन चेंज ट्रांज़िशन्स®  (फ्रेम और लैंस) और रे-बैन ऑप्टिक्स चेंज (सभी ऑप्टिकल ज़रूरतों के लिए)।

वेफेरर® ओवल 

नया बोल्ड रेबेल इसका आकर्षण केन्द्र है जो रे-बेन चेंज में मौजूद है (केवल फ्रेम);    रे-बैन चेंज ट्रांज़िशन्स®  (फ्रेम और लैंस) और रे-बैन ऑप्टिक्स चेंज (सभी ऑप्टिकल ज़रूरतों के लिए)- पारभासी रंगों की कई किस्मों जो धारियों में बदल जाती हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read