Homeगुजरातजयपुर में आयोजित हुआ भव्य फैशन शो

जयपुर में आयोजित हुआ भव्य फैशन शो

जयपुर, राजस्थान 29 अप्रैल 2025: राजधानी के मानसरोवर स्थित नील महल हॉल में हाल ही में एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे राजस्थान से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह शो राजस्थान के फैशन और संस्कृति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

इस शो का आयोजन गोपल शर्मा द्वारा किया गया, जबकि शो की कोरियोग्राफी की ज़िम्मेदारी मनोज सोनी ने संभाली। कार्यक्रम में चार अलग-अलग कैटेगरीज़ में विजेताओं की घोषणा की गई, जिनमें से प्रत्येक ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

मिस राजस्थान सुपर मॉडल 2025 का खिताब पलक शर्मा ने अपने नाम किया।
मिसेज कैटेगरी में दीपाली मेवाड़ा विजेता बनीं।
मिस्टर कैटेगरी में आश्विन ने पहला स्थान प्राप्त किया।
न्स कैटेगरी में गरिमा वनवानी ने बाज़ी मारी।
वहीं, किड्स कैटेगरी की विजेता शिव्या शर्मा बनीं।

शो में राजस्थान के पारंपरिक परिधानों से लेकर आधुनिक फैशन का अद्भुत संगम देखने को मिला। दर्शकों और जजों ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और प्रस्तुतिकरण की भरपूर सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read