तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में हनुमान जयंती के दिन विभिन्न क्षेत्रों के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे तथा समारोह का आयोजन किया जायेगा।
गुजरात, अहमदाबाद 09 अप्रैल 2025: पूज्य मोरारी बापू की प्रेरणा और मार्गदर्शन से तलगाजरडा के चित्रकूट धाम में हनुमानजी महाराज को विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करके हनुमान जन्मोत्सव-2025 मनाया जाएगा।
यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 10/11/12 अप्रैल (गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) को मनाया जाएगा। पिछले पांच दशकों से हनुमानजी महाराज की जयंती के अवसर पर लगातार यहां विशेष संगीत और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते रहे हैं।
इस वर्ष के संगीत समारोह 2025 में गुरुवार, 10/4 को पं. जयतीर्थ मेवुंडी (कर्नाटक) रात 8 से 10 बजे तक शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे। शुक्रवार 11/4 को रात्रि 8 से 10 बजे तक वाद्य संगीत में नीलाद्रि कुमार (मुंबई) द्वारा सितार वादन और सत्यजीत तलवारकर (पुणे) द्वारा रात्रि 8 से 10 बजे तक तबला वादन होगा।
श्री हनुमान जयंती पुरस्कार समारोह दिनांक 12/4 एवं शनिवार प्रातः आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रातः 9:00 बजे हनुमानजी महाराज की विशाल प्रतिमा के समक्ष सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ, आरती एवं हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
प्रातः 10 बजे गायन, वादन, नृत्य एवं तालवाद्य के लिए हनुमंत पुरस्कार पूज्य मोरारी बापू के पावन हाथों से प्रदान किया जाएगा। जिसमें गायन का पुरस्कार पं. जयतीर्थ मेवुंडी को, सितार वादन के लिए श्री नीलाद्रि कुमार को, नृत्य (कथक) के लिए विदुषी अदिति मंगलदास को और तालवाद्य (तबला) के लिए श्री सत्यजीत तलवलकर को पुरस्कार दिया जाएगा।
अभिनय के क्षेत्र में आजीवन सेवा के लिए दिया जाने वाला नटराज पुरस्कार, श्री प्राणजीवन पैजा (मोरबी) को भवई के लिए, श्री सनत व्यास (मुंबई) को नाटक तथा श्री “अर्जुन” फिरोज खान (मुंबई) को हिंदी टीवी धारावाहिकों के लिए प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा, संस्कृत भाषा की सेवा करने वाली विद्वान महिला को दिया जाने वाला ‘भामती’ पुरस्कार डॉ. पुनीताबेन देसाई (वलसाड) को प्रदान किया जाएगा। दूसरा संस्कृत भाषा “वाचस्पति पुरस्कार”, डॉ. गिरीश जानी (मुंबई- भारतीय विद्या भवन) को प्रदान किया जाएगा। “कैलाश ललित कला पुरस्कार” श्रीमती नैना दलाल (चित्र) (वडोदरा) को, “सद्भावना पुरस्कार” श्री गुलजार अहमद गनाय (कश्मीर) को तथा “श्री अविनाश व्यास” (सुगम संगीत) पुरस्कार हरिश्चंद्र जोशी (बोटाद/भावनगर) को प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार समारोह के बाद इस पूरे उपक्रम के प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक पूज्य मोरारी बापू का विशेष संबोधन होगा। तलगाजरडा में हनुमान जन्मोत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित इन कार्यक्रमों का आस्था टीवी चैनल और चित्रकूट धाम तलगाजरडा यूट्यूब चैनल पर लाइव आनंद लिया जा सकता है।