सैमसंग इंडिया के नए उपभोक्ता शोध के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दो सालों में भारतीय उपभोक्ता के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। बड़ी वाशिंग मशीनों के प्रति उपभोक्ताओं का रुझान बढ़ा है। उपभोक्ता अब अधिक कपड़े धोने की क्षमता रखने वाली मशीनों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इस साल अब तक 9 किलोग्राम और उससे ज्यादा क्षमता वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों की बिक्री में 45% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान 7 किलोग्राम और उससे कम क्षमता वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन श्रेणियों में 26% की गिरावट देखने को मिली है।
गुरुग्राम, भारत – 29 जुलाई 2024: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज बताया कि उपभोक्ता सहूलियत और बेहतर धुलाई क्षमता के कारण बड़ी वॉशिंग मशीनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
वॉशिंग मशीन में बड़े आकार का ड्रम होने से कपडों की धुलाई अच्छे से होती है। इसमें ज्यादा संख्या में कपड़े धोये जा सकते हैं जिससे वॉशिंग मशीन को कम बार इस्तेमाल करना पड़ता है। इससे समय और बिजली दोनों की बचत होती है। सैमसंग इंडिया ने कहा कि वॉशिंग मशीन में बड़े आकार के ड्रम में कपड़े अच्छे से घूम पाते हैं, और उनकी बेहतर ढंग से सफाई होती है, इसके साथ ही कपड़े आपस में उलझते नहीं हैं।
बड़ी वॉशिंग मशीनें खासतौर पर घर के ज़रूरी सामान जैसे चादरें, पर्दे और साड़ियां धोने में मददगार होती हैं, जो भारतीय घरों में आम बात है। सैमसंग इंडिया के अनुसार, चूंकि भारतीय उपभोक्ता सुविधा और कार्यकुशलता को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए भविष्य में बड़ी वॉशिंग मशीनों की मांग और भी बढ़ने की उम्मीद है।
उपभोक्ताओं का ये रुझान इंडस्ट्री के नए आंकड़ों से भी मेल खाता है। इससे पता चलता है कि 9 किलोग्राम और उससे अधिक क्षमता वाली फ्रंट लोड वाशिंग मशीनों की बिक्री में इस साल अब तक 45% की वृद्धि हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान 7 किलोग्राम और उससे कम क्षमता वाली फ्रंट लोड वाशिंग मशीन श्रेणी में 26% की गिरावट आई है।
सैमसंग इंडिया द्वारा किए गए एक कंज्यूमर डिपस्टिक सर्वे के मुताबिक कुछ उपयोगकर्ता यह ध्यान रखते हैं कि कपड़े धोने का ड्रम हमेशा भरा रहे, जिससे इसका बेहतर उपयोग हो और बिजली की खपत कम हो, जबकि कुछ उपयोगकर्ताओं में कुछ ही कपड़ों के साथ दूसरा वॉश साइकिल चलाने की आदत होती है। इससे पानी की बर्बादी हो सकती है। इसके अलावा इस सर्वे से पता चलता है कि भारतीय परिवार बेडशीट्स से लेकर टेबलमैट और कुशन कवर तक लगभग हर चीज को घर पर ही धोना पसंद करते हैं।
सैमसंग इंडिया का कहना है कि बड़ी वाशिंग मशीनों की ओर बढ़ता रुझान भारतीय उपभोक्ताओं के बीच पर्यावरण को लेकर स्थिरता और बिजली की बचत करने के प्रति बढ़ती जागरूकता को भी दर्शाता है।
सैमसंग इंडिया के पास वॉशिंग मशीनों की शानदार रेंज मौजूद है। उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसके पास बड़ी क्षमता वाली कई वॉशिंग मशीनें हैं।