Homeगुजरातसस्टेनेबल प्रोडक्शन और नवाचार पर प्राथमिकता के साथ भारतीय कपड़ा व्यापारी गार्टेक्स...

सस्टेनेबल प्रोडक्शन और नवाचार पर प्राथमिकता के साथ भारतीय कपड़ा व्यापारी गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया, न्यू दिल्ली 2024 में लॉन्च करेंगे नए उत्पाद और प्रदर्शित करेंगे नवाचार

नई दिल्ली, 08 जुलाई 2024 :

निर्माण क्षेत्र में आ रही गति, तेज़ी से सम्पादित होते फॉरेन ट्रेड एग्रीमेंट्स, कपड़ा निर्यात में वृद्धि के साथ ही सरकार के भारत को ‘वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब’ बनाने पर दिए जा रहे जोर ने भारतीय कपड़ा उद्योग के सभी हितग्राहियों के लिए आशाजनक अवसर खोल दिए हैं। इन सभी सकारात्मक पहलों से उत्पन्न होने वाला वस्त्र टेक्नोलॉजी और परिधान मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों का यह आशावाद आने वाले गार्टेक्स टैक्सप्रोसेस इंडिया में उनकी भागीदारी से साफ झलकता है, जो की नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि (आईआईसीसी) में 1 से 3 अगस्त तक होने जा रहा है।

वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री (सीआईटीआई) द्वारा मई 2024 में वस्त्र निर्यात और परिधान में क्रमशः 9.59% और 9.70% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो भारतीय वस्त्र उद्योग के उत्साह को बढ़ाने वाला एक सकारात्मक संकेत है। आईबीईएफ के अनुसार, भारतीय वस्त्र और परिधान का बाजार 10% सीएजीआर की दर से बढेगा और 2030 तक बढ़कर 350 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि निर्यात 100 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

भारत के कपड़ा और परिधान निर्माताओं, कपड़ा मशीनरी कंपनियों, संबद्ध उद्योगों और भारत सरकार की भविष्य की योजनाओं और नीतियों से भारतीय कपड़ा क्षेत्र को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

भारत के अग्रणी परिधान और वस्त्र निर्माण, डेनिम, एसेसरीज, टेक्सटाइल प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी आदि के इस सबसे बड़े एक्सपो – गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया – में नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि के 15,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 600 से अधिक ब्रांड अपना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। भारत के अलावा इस प्रदर्शनी में चीन, इटली, जापान, सिंगापुर, ताइवान और यूएस जैसे देशों से भी टेक्सटाइल से जुड़े उद्योग कपड़ा बाज़ार में वैश्विक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगे।

पूरी प्रदर्शनी के सभी स्टॉल बिक चुके हैं और भारत के कुछ अग्रणी ब्रांड जैसे की एटी इंक्स, ऑरा टेक्नोलॉजीज, बाबा टेक्सटाइल मशीनरी, बेंज एम्ब्रॉयडरी, ब्रिटोमैटिक्स इंडिया, चेतना फैशन, डीसीसी प्रिंट विजन, जेसिंथ डाइस्टफ इंडिया और ट्रू कलर्स इसका हिस्सा बनेंगे। अंतरराष्ट्रीय ब्रांड में बाओयू, ब्रदर, डाटाटेक्स, ड्यूपॉन्ट, जैक, कंसाई, सिनसिम, सिरुबा, युमेई आदि शो को वैश्विक स्तर प्रदान करेंगे।

नए प्रोडक्ट लॉन्च :

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में एक दर्जन से ज्यादा नए उत्पादों को कंपनियों द्वारा लांच किया जाएगा और प्रदर्शक अपनी नवीनतम पेशकश को सबके सामने लेकर आएंगे। इसमें से कुछ बेहतरीन और महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स एमटेक्स डाई केम इंडस्ट्रीज, बिहारीजी एंटरप्राइजेज, कोडवर्स टेक्नोलॉजीज, क्रिएटिव इंडस्ट्रीज, एलएनजे डेनिम्स, पंचशील एंटरप्राइजेज, प्रो-पायनियर इको टेक्नोलॉजीज, रेनबो डेनिम, रंजन फैब्रिक्स, आरएंडबी डेनिम्स, एसबीटी टेक्सटाइल्स, सीताराम स्पिनर्स, स्टास बायोकेम, स्टूडियो नेक्स्ट टेक्नोलॉजी, ट्रू कलर्स, द टेन्थ हाउस, वीनस डेनिम्स, वर्टेक्स एज टेक, विनोद डेनिम आदि द्वारा लॉन्च किए जाएंगे।

प्रदर्शनी के कुछ मुख्य बिंदु –

– यह पहला संस्करण है जो की विश्व स्तरीय एक्सपो सेंटर यशोभूमि (आईआईसीसी) द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित होगा

– सात देशों से 200 से ज्यादा प्रदर्शक 600 से ज्यादा ब्रांड लाएंगे

– कुछ विशेष प्रोडक्ट की श्रेणियां के लिए खास जोन होंगे जैसे की बुनाई, सिलाई मशीन, डिजिटल प्रिंटिंग, कढ़ाई, वस्त्र और ट्रिम्स

– नई कंपनियों के साथ ही ट्रिम सेगमेंट का विस्तार

– अंतरराष्ट्रीय ब्रांड सीधे ले रहे हैं भाग

– विशेष ज्ञानवर्धक सत्र जिसमें परिचर्चा में शामिल होंगे संबंधित मंत्रालयों के सरकारी अधिकारी, उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञ, टैक्सटाइल एसोसिएशन और व्यवसाय में नवाचार लाने वाले

सरकारी नीतियों को लेकर प्रदर्शकों के विचार :

जहां भारत कपास, जूट, रेशम और ऊन जैसे वस्त्र के कच्चे माल का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक होने का गौरव प्राप्त कर रहा है, वहीं यह भारतीय वस्त्र परिदृश्य की रूपरेखा को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक मानव संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर, कम उत्पादन लागत और नवाचारों की ताकत का भी प्रतीक है। सरकारी योजनाओं और नीतियों पर जब भाग लेने वाली कंपनियों से उनके विचार पूछे गए तो उन्होंने बताया कि पीएलआई, एटीयूएफ, आरओडीटीईपी और आरओएससीटीएल, एनटीटीपी, एनएचडीपी, पीएम मित्र पार्क, हैंडलूम वीवर्स कॉमप्रीहेंसिव वेलफेयर स्कीम, एकीकृत कौशल विकास योजना (आईएसडीएस), एमएसएमई के लिए योजनाएं और अन्य योजनाएं न केवल उनके व्यवसायों को बढ़ाने के लिए फायदेमंद रही हैं, बल्कि तकनीकी कौशल का विस्तार भी हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ व्यावसायिक माहौल बना है।

जैसे-जैसे कार्यक्रम की तैयारी आगे बढ़ती जा रही हैं मेसी फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर श्री राज मानेक ने कहा कि, “मुझे लगता है कि भारत पूरे विश्व के सामने नवाचार और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बनकर उभर रहा है। गार्टेक्स टेक्स्टप्रोसेस इंडिया 2024 के आगामी कार्यक्रम के साथ

कपड़ा निर्माण मशीनरी, परिधान, फैब्रिक और डेनिम से लेकर ट्रिम्स और एक्सेसरीज़ तक टेक्सटाइल उद्योग में होने वाले बदलावों को पेश करने के लिए पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है। वस्त्रों में सस्टेनेबिलिटी और नवाचार इस शो के केंद्र में हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भाग लेने वाली भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियाँ उत्पादों और कला की बेजोड़ गुणवत्ता प्रदर्शित करेंगी।”

मेक्स एक्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री गौरव जुनेजा ने कहा, “वस्त्र निर्यात में हाल में दर्ज की गई वृद्धि और भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने पर दिए जा रहे जोर से वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे अधिक व्यापार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया को वस्त्र उद्योग में नवाचारों का अनोखा और विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है, मुख्य रूप से वस्त्र निर्माण मशीनरी, परिधान, फैब्रिक्स, डेनिम, स्क्रीन प्रिंटिंग और एसेसरीज में। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अगस्त में होने वाले आगामी संस्करण में हमारे प्रतिष्ठित प्रदर्शक अपने नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए तैयार हैं और उनमें से कई अपने नए उत्पाद भी लॉन्च कर रहे हैं, जिससे यह कार्यक्रम कपड़ा कारोबार में रूचि रखने वालों और पेशेवरों के लिए बेहद ज़रूरी बन गया है।”

मेसी फ्रैंकफर्ट ट्रेड फेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मेक्स एक्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया कपड़ा उद्योग के क्षेत्र की एक अग्रणी प्रदर्शनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read