रोज़ाना की ग्रूमिंग बनेगी आसान ‘हर रोज़ हैण्डसम कोड’ के साथ: कार्तिक का वादा
- इमामी ने अपने प्रतिष्ठित ब्रांड “फेयर एंड हैंडसम,” जिसे 2005 में लॉन्च किया गया था, का 2 दशकों के बाद रीब्रांडिंग करने की घोषणा की है।
- स्मार्ट एण्ड हैण्डसम को सम्पूर्ण मेल ग्रूमिंग ब्राण्ड बनाने की दिशा में यह रीब्रांडिंग महत्वपूर्ण कदम है
कोलकाता 9 जनवरी 2025: इमामी लिमिटेड ने पुरूषों के लिए अपने जाने-माने ब्राण्ड ‘फेयर एण्ड हैण्डसम’ को नई पहचान देते हुए इसे ‘स्मार्ट एण्ड हैण्डसम’ के रूप में रीब्राण्ड किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन को अपना नया ब्राण्ड अम्बेसडर बना लिया है। यह रीब्रांडिंग बहुत अधिक मायने रखती है, ब्राण्ड तकरीबन दो दशकों से मेल ग्रूमिंग मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए हुए है और उपभोक्ताओं की बदलती पंसद के साथ अपने आप में बदलाव लाता रहा है।
आज के युवा पुरूष अपनी त्वचा की देखभाल एवं ग्रूमिंग को प्राथमिकता देते हैं और स्मार्ट एण्ड हैण्डसम उनकी बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
‘हर रोज़ हैण्डसम कोड’ पुरूषों को ऐसे ग्रूमिंग समाधान उपलब्ध कराने की ब्राण्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा। ब्राण्ड के लिए युवाओं का सिर्फ अच्छा दिखना ही मायने नहीं रखता, बल्कि यह भी ज़रूरी है कि वे रोज़ाना अपने आप में भरपूर आत्मविश्वास महसूस करें। यह नई पहचान मेल ग्रूमिंग के लिए ब्राण्ड के समग्र दृष्टिकोण को दर्शाती है, जो उनकी सम्पूर्ण देखभाल के लिए आधुनिक समाधान लेकर आता है। रीब्रांडिंग के साथ नई पैकेजिंग पर एक खास स्टेटमेन्ट दिखाई देता है ‘‘फेयर एण्ड हैण्डसम इज़ नाओ स्मार्ट एण्ड हैण्डसम’ जिससे उपभोक्ताओं में ब्राण्ड की पहचान और इसके प्रति भरोसा और मजबूत होगा। ब्राण्ड की इस यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, सुपरस्टार कार्तिक आर्यन जो कि स्मार्ट एण्ड हैण्डसम का नया चेहरा बन गए हैं। अपनी यंग एनर्जी, स्टाइल और आकर्षण के लिए विख्यात कार्तिक, ब्राण्ड के मूल्यों के अनुरूप पुरूषों को रोज़ाना आकर्षक दिखने और सर्वश्रेष्ठ महसूस करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे में उनके साथ साझेदारी युवा पुरूषों के साथ ब्राण्ड के रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाएगी।
‘‘आज के युवाओं की ग्रूमिंग संबंधी बढ़ती ज़रूरतों को देखते हुए हमें इस सेक्टर में अपार संभावनाएं दिखाई देती हैं। फेयर एण्ड हैण्डसम ब्राण्ड को नई पहचान स्मार्ट एण्ड हैण्डसम देना एक महत्वपूर्ण फैसला है, जो उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया है। ब्राण्ड सुनिश्चित करता है कि आज के युवा अपने आप में आत्मविश्वास महसूस करें। आज के दौर में उपभोक्ता ऐसे नए प्रोडक्ट्स एवं समाधानों को अपना रहे हैं, जिनके साथ वे अपने आप को अच्छी तरह मेंटेन कर सकें, अपने लुक में निखार ला सकें। नए प्रोडक्ट लॉन्च और ब्राण्ड के नए चेहरे कार्तिक आर्यन के साथ हमें विश्वास है कि स्मार्ट एण्ड हैण्डसम के रूप में यह नई पहचान तेज़ी से विकसित होते मेल ग्रूमिंग मार्केट में एक बेहतरीन ग्रूमिंग समाधान के रूप में हमारी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएगी।’’ श्री मोहन गोयंका, वाईस चेयरमैन और होलटाईम डायरेक्टर, इमामी लिमिटेड ने कहा।
TVC Youtube Links:
इस साझेदारी पर उत्साह व्यक्त करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘‘स्मार्ट एण्ड हैण्डसम के चेहरे के रूप में इमामी फैमिली के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। आज के दौर में ग्रूमिंग सिर्फ लुक से कहीं बढ़कर है- यह आपको आत्मविश्वास देती है, एक अनूठी एनर्जी देकर आपके व्यक्तित्व में निखार लाती है। ग्रूमिंग का यह दृष्टिकोण मेरी सोच से मैच करता है, जो पुरूषों को ग्रूमिंग के बेहतरीन समाधान उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मविश्वास देता है। ब्राण्ड के साथ इस नई यात्रा को लेकर मैं बेहद उत्सुक हूं।’’
उपभोक्ताओं के साथ गहन अध्ययन करने के बाद रीब्रांडिंग का फैसला लिया गया। आज के युवाओं को ऐसे ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स की ज़रूरत है, जो उनकी त्वचा की सभी ज़रूरतों को पूरा कर सकें जैसे हाइड्रेशन, ऑयल कंट्रोल और त्वचा की सम्पूर्ण देखभाल। एक अनुमान के अनुसार 2024 में भारत का मेल ग्रूमिंग मार्केट रु 18000 करोड़ का है, ये आंकड़े पुरूषों के बदलते व्यवहार को दर्शाते हैं, जो ऐसे प्रोडक्ट्स में निवेश कर रहे हैं जो उनका आत्मविश्वास बढ़ा सकें।
जनवरी के मध्य में कार्तिक आर्यन के साथ नया रीब्रांडिंग कैंपेन भी लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसे टेलीविज़न, डिजिटल और सोशल मीडिया के ज़रिए दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा। नई पैकेजिंग ब्राण्ड की पहचान और उपभोक्ताओं के साथ इसके रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।