Homeगुजरातगर्मियों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केरल का नया कैंपेन!

गर्मियों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केरल का नया कैंपेन!

स्‍कूलों में हो रही गर्मी की छुट्टियों के लिये परिवारों/ पारिवारिक पर्यटकों पर ध्‍यान दिया जा रहा है 

अहमदाबाद, 04 फरवरी: पर्यटन मंत्री श्री पीए मोहम्‍मद रियास ने कहा, ‘‘गर्मी की छुट्टियों का सीजन करीब आ रहा है। ऐसे में अपने देश से आने वाले लोगों के लिये हम नये प्रोडक्‍ट्स लेकर आएंगे। स्‍कूलों की छुट्टियाँ और पारिवारिक पर्यटक हमारे ध्‍यान में होंगे।’’

मंत्री जी ने आगे कहा कि इस बार का कैम्‍पेन मुख्‍य रूप से उत्‍तरी केरल पर केन्द्रित रहेगा। यह खासकर बेकल, वायनाड और कोझिकोड के‍ लिये होगा। साथ ही उन जगहों को भी इसमें शामिल किया जाएगा, जिनके बारे में कम लोग जानते हैं और जिनके इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में बहुत सुधार किया गया है।

इस कैम्‍पेन में केरल की अनेक छटाएं दिखाई गई हैं। यह प्रचार की अभिनव रणनीति का हिस्‍सा है, ताकि राज्‍य के गंतव्‍यों और अनूठे पर्यटन उत्‍पादों पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों की नजर पड़े। श्री रियास ने बताया कि इस प्रकार संभावित आगंतुक सीधे तौर पर महत्‍वपूर्ण सोर्स सिटीज से जुड़ पाएंगे।

केरल सरकार में पर्यटन सचिव श्री बीजू के. ने कहा कि इस बार पर्यटकों को आकर्षित करने जा रहे नये प्रोडक्‍ट्स हैं हेली-टूरिज्‍़म और सी प्‍लेन की पहल। यह प्रोडक्‍ट्स राज्‍य के गंतव्‍यों को ज्‍यादा कनेक्‍टेड और पहुँचने में आसान बनाएंगे।

श्री बीजू ने आगे बताया कि नये प्रोजेक्‍ट्स के अलावा राज्‍य की महत्‍वपूर्ण संपत्तियाँ, जैसे कि बीचेस, हिल स्‍टेशंस, हाउसबोट्स और बैकवाटर सेगमेंट आगंतुकों के अनुभव को नई ऊँचाई देंगे।

केरल सरकार के पर्यटन विभाग की निदेशक श्रीमती शिखा सुरेन्‍द्रन ने कहा कि केरल अपनी प्राचीन प्राकृतिक सुंदरता, जीवंत संस्‍कृति और समृद्ध धरोहर के लिये मशहूर है। यहाँ आगंतुकों को सांस्‍कृतिक उल्‍लास और साहित्यिक आयोजनों का नजारा भी मिलेगा। राजधानी के कनकाकुन्‍नु पैलेस में 15 से 21 फरवरी तक निशागंधी डांस फेस्टिवल आयोजित होगा। इसमें देश के जाने-माने डांसर मोहिनीयट्टम, कथक, कुचिपुडी, भरतनाट्यम और मणिपुरी जैसे शास्‍त्रीय नृत्‍यों की प्रस्‍तुति देंगे।

हाल ही में संपन्‍न हुआ केरला लिटरेचर फेस्टिवल (केएलएफ) एक महत्‍वपूर्ण वार्षिक साहित्यिक आयोजन है। यह 23 से 26 जनवरी को कोझिकोड बीच पर हुआ था, जहाँ विभिन्‍न पृष्‍ठभूमियों के लेखक, कलाकार, अभिनेता, हस्तियाँ, विचारक और कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे। इसमें पाठकों और लेखकों के बीच जुड़ाव बनते देखा गया। केएलएफ में 12 से अधिक देशों के 400 से ज्‍यादा वक्‍ता आये थे। कोझिकोड शहर में पाँच जगहों पर उन्‍होंने लगभग 200 सत्रों में भाग लिया।

केरल सरकार के पर्यटन विभाग की निदेशक श्रीमती शिखा सुरेन्‍द्रन ने आगे कहा कि लक्‍जरी और मौज-मस्‍ती को मिलाकर केरल तेजी से डेस्टिनेशन वेडिंग्‍स और माइस (मीटिंग्‍स, इंसेंटिव्‍स, कॉन्‍फरेंसेस एण्‍ड एक्जिबिशंस) के लिये एक पसंदीदा हब के रूप में उभर रहा है। आंकड़े बताते हैं कि भारत और विदेशों के ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग केरल में रुचि दिखा रहे हैं। अपने शानदार भूदृश्‍यों, विश्‍व-स्‍तरीय सुविधाओं और परंपरा तथा आधुनिकता के संगम के साथ यह राज्‍य इवेंट प्‍लानर्स, कपल्‍स और कॉर्पोरेट ग्राहकों को भी आकर्षित कर रहा है। इन लोगों को अलग तरह का अनुभव चाहिये।

यात्रा के शौकीनों को तरह-तरह के अनुभव देने में यह राज्‍य अनूठा है। यहाँ हाउसबोट्स, कारवां स्‍टे, प्‍लांटेशन विजिट, जंगल रिसॉर्ट्स, होमस्‍टे, आयुर्वेद पर आधारित तंदुरुस्‍ती के समाधान, एडवेंचर की गतिविधियाँ और कंट्रीसाइड वॉक जैसी सौगातें मिलती हैं। यहाँ हरी-भरी पहाडि़यों की ट्रेकिंग भी हो सकती है।

केरल में घरेलू पर्यटकों की संख्‍या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह संख्‍या 2022 में महामारी से पहले के आंकड़ों को पार कर चुकी है और 2023 में रिकॉर्ड बना चुकी है। 2024 में भी यह क्रम जारी रहा और पहली छमाही (जनवरी-जून) में देश से कुल 1,08,57,181 पर्यटक केरल आये। इस साल अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों की संख्‍या भी कोविड से पहले जैसी होने की उम्‍मीद है। इसका सबूत सर्दियों के मौजूदा सीजन के दौरान बुकिंग्‍स में हुए उछाल से मिलता है।

गर्मी की छुट्टियों में घरेलू पर्यटकों की संख्‍या में बढ़ोतरी की आशा करते हुए, केरल टूरिज्‍़म ने ट्रैवेल ट्रेड नेटवर्किंग इवेंट्स की एक श्रृंखला की योजना बनाई है। नये प्रोडक्‍ट्स के बारे में ज्‍यादा लोगों को जानकारी देने के लिये बी2बी रोडशोज होंगे और बड़े-बड़े ट्रेड फेयर्स में सक्रियता से भाग लिया जाएगा।

इस कैम्‍पेन की शुरूआत जनवरी में हैदराबाद और बेंगलुरु में बी2बी ट्रैवेल मीट्स के साथ हुई थी। जनवरी से लेकर मार्च तक यह सफर चंडीगढ़, दिल्‍ली, जयपुर, चेन्‍नई और कोलकाता से होकर गुजरेगा। इसमें टूरिज्‍म एवं हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री के प्रमुख साझीदारों को शानदार पहलों और लोकप्रिय गंतव्‍यों के बारे में बताया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read