Homeगुजरातकाइनेटिक ग्रीन ने वैश्विक विस्तार की दिशा में बढ़ाया कदम, सुधांशु अग्रवाल...

काइनेटिक ग्रीन ने वैश्विक विस्तार की दिशा में बढ़ाया कदम, सुधांशु अग्रवाल बने मोबिलिटी और अंतरराष्ट्रीय कारोबार के अध्यक्ष

पुणे, 21 मार्च 2025: भारत में इलेक्ट्रिक दो और तीन पहिया वाहनों की अग्रणी निर्माता कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने श्री सुधांशु अग्रवाल को मोबिलिटी और अंतरराष्ट्रीय कारोबार का अध्यक्ष नियुक्त किया है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री अग्रवाल रणनीतिक नेतृत्व, कारोबार विस्तार और टिकाऊ मोबिलिटी समाधान के क्षेत्र में विशेषज्ञ माने जाते हैं।उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कंपनी ईवी निर्यात और अंतिम मील डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की तैनाती जैसे दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी से विस्तार कर रही है। भारत में ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स से जुड़ी होम डिलीवरी सेवाओं में तेजी से बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए काइनेटिक ग्रीन इस बदलाव का नेतृत्व करने की दिशा में अग्रसर है।

श्री अग्रवाल एक महत्‍वपूर्ण समय पर काइनेटिक ग्रीन में आ रहे हैं, क्‍योंकि कंपनी ने वृद्धि का एक उत्‍साहपूर्ण चरण शुरू किया है। श्री अग्रवाल के नेतृत्‍व वाला डिविजन अंतिम मील के लॉजिस्टिक्‍स और क्विक कॉमर्स डिलीवरी को नये आयाम देगा। इससे ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स और संस्‍थागत प्रमुखों का फायदा होगा। परिचालन के कम खर्च और संवहनीयता जैसे फायदों के चलते ईवी की बढ़ रही मांग के आधार पर काइनेटिक ग्रीन उन्‍हें व्‍यापक आधार पर अपनाये जाने में तेजी लाने की स्थिति में है। इस विस्‍तार को मजबूती दे रही है कंपनी की ई-लूना, जिसे अंतिम मील की डिलीवरी के उद्देश्‍य से बनाया गया है। कंपनी का सुदृढ़ थ्री-व्‍हीलर कार्गो सेगमेंट पोर्टफोलियो भी आपूर्ति श्रृंखला के प्रबंधन, ई-कॉमर्स तथा निर्यात में उसकी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है।

‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत एक मजबूत घरेलू आधार पर काइनेटिक ग्रीन अब अपनी वैश्विक महत्‍वाकांक्षाओं को बढ़ा रही है। कंपनी रणनीतिक तरीके से महत्‍वपूर्ण अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में विस्‍तार कर रही है, जैसे कि दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका। टू-व्‍हीलर और थ्री-व्‍हीलर सेक्‍टरों में अपनी अद्भुत विशेषज्ञता और व्‍यापक वैश्विक अनुभव के साथ श्री सुधांशु अग्रवाल इस विस्‍तार में अपनी भूमिका निभाने के लिये बिलकुल सही स्थिति में हैं। वह काइनेटिक ग्रीन को दुनियाभर में संवहनीय यातायात के लिये बढ़ावा देंगे।

अपनी टीम में उनका स्‍वागत करते हुए, काइनेटिक ग्रीन की फाउंडर और सीईओ सुश्री सुलज्‍जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा, ‘’काइनेटिक ग्रीन की यात्रा के इस अभूतपूर्व चरण में श्री सुधांशु अग्रवाल का साथ पाकर हम रोमांचित हैं। हम संवहनीय यातायात में अपने नेतृत्‍व को मजबूत कर रहे हैं और ऐसे में व्‍यवसाय के वैश्विक विस्‍तार तथा रणनीतिक वृद्धि में उनका व्‍यापक अनुभव महत्‍वपूर्ण रहेगा। उनकी विशेषज्ञता से हम एंटरप्राइज-टू-एंटरप्राइज और निर्यात में अपनी उपस्थिति बढ़ा सकेंगे, हरित यातायात में नवाचार की पहल करेंगे और घरेलू तथा अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में अभूतपूर्व सफलता हासिल करेंगे। उनका नेतृत्‍व हरित परिवहन के भविष्‍य को आकार देने में महत्‍वपूर्ण रहेगा और अधिक शुद्ध एवं हरित भविष्‍य के लिये हमारी प्रतिबद्धता को बल देगा।‘’

इस नई भूमिका के लिये अपना उत्‍साह दिखाते हुए, श्री सुधांशु अग्रवाल ने कहा, ‘’मैं काइनेटिक ग्रीन की यात्रा के इस महत्‍वपूर्ण समय में उनके साथ आकर सचमुच रोमांचित हूँ।  यह कंपनी भारत में संवहनीय यातायात को नई परिभाषा दे रही है और वैश्विक स्‍तर पर भी मायने रखने वाली छाप छोड़ रही है। नवाचार के लिये समृद्ध विरासत और भविष्‍य के‍ लिये स्‍पष्‍ट दृष्टिकोण के साथ मुझे कंपनी के नेतृत्‍व दल के साथ काम करने की प्रतीक्षा है। हम व्‍यवसाय का विस्‍तार करेंगे, बाजार में गहरे संपर्क बनाएंगे और दुनियाभर में शुद्ध यातायात समाधनों को अपनाया जाना तेज करेंगे। साथ मिलकर हम ऐसे भविष्‍य को आकार दे सकते हैं, जो न केवल ज्‍यादा हरित हो, बल्कि अधिक संवहनीय भी हो, ताकि आने वाली पीढि़यों के लिये हमारा ग्रह अधिक स्‍वस्‍थ रहे।‘’

सुधांशु अग्रवाल ऑटोमोबाइल उद्योग के अनुभवी लीडर हैं, जिनके पास व्‍यवसाय विस्‍तार, रणनीतिक भागीदारी और वैश्विक बाजार की वृद्धि में विशेषज्ञता है। सबसे हाल ही में वह वी ट्रेड विंग्‍स प्रा. लि. के चीफ बिजनेस ऑफिसर थे और उन्‍होंने कंपनी का तेजी से विस्‍तार किया। इसके पहले वह पियाजियो व्‍हीकल्‍स प्रा. लि. में एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट- बिजनेस हेड, इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स एण्‍ड इंटरनेशनल बिजनेस थे। वहाँ उन्‍होंने बिक्री, विपणन एवं व्‍यवसाय विकास का संचालन किया और 3डब्‍ल्‍यू इलेक्ट्रिक एल5 कैटेगरी में पियाजियो का नेतृत्‍व बनाये रखकर निर्यात बढ़ाया। उसके पहले, वह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एण्‍ड बिजनेस हेड- 2डब्‍ल्‍यू डिविजन (वेस्‍पा एवं एप्रिलिया) थे और उन्‍होंने बिक्री बढ़ाने तथा नये मॉडल्‍स लॉन्‍च करने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। नेतृत्‍व की भूमिकाओं में उन्‍होंने इंटरनेशनल ट्रैक्‍टर्स लि. (सोनालिका एवं सोलिस ट्रैक्‍टर्स), बालकृष्‍ण इंडस्‍ट्रीज लि. (बीकेटी) और अपोलो इंटरनेशनल में काम किया है। यहाँ वह अंतर्राष्‍ट्रीय विस्‍तार, मजबूत डीलर नेटवर्क स्‍थापित करने और राजस्‍व में उल्‍लेखनीय बढ़त के लिये महत्‍वपूर्ण रहे।

काइनेटिक ग्रीन में श्री अग्रवाल कंपनी के को-फाउंडर और कार्यकारी निदेशक श्री रितेश मंत्री के साथ मिलकर काम करेंगे। वह यातायात के सेक्‍टर और वैश्विक बाजारों में कंपनी की उपस्थिति को रणनीतिक तरीके से बढ़ाएंगे और परिवहन के संवहनीय तथा उभरते समाधानों में कंपनी की तरक्‍की के अगले अध्‍याय का समर्थन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read