Homeखेलसूरत में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का सफलता पूर्वक आयोजन

सूरत में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का सफलता पूर्वक आयोजन

देश विदेश के पूर्व क्रिकेटरों को फिर से मैदान में खेलते हुए देखने का सूरतीयो मिला मौका

AAA Sportz कंपनी के तत्वावधान में लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में किया गया आयोजन

सूरत अक्टूबर 2024: सूरत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए देश विदेश के पूर्व क्रिकेटरों को एक बार फिर से मैदान पर चौके, छक्के लगाते और विकेट लेते देखने का अवसर मिला। यह अवसर AAA Sportz कंपनी के कारण संभव हो पाया। पिछले वर्ष की तर्ज पर कंपनी ने इस बार भी सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया था।

कंपनी की ओर से अभिदेव चक्रवर्ती ने बताया कि कंपनी लीजेंड्स लीग का आयोजन करती रहती हैं। पिछले वर्ष भी सूरत में इसका आयोजन किया था। लोग अपने  चहेते क्रिकेटर को फिर से मैदान पर खेलते हुए देखने की चाह रखते हैं, तब यह लीग उनकी चाह को पूरी करता है। लीजेंड्स लीग के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी AAA Sportz कंपनी को मिली है। इस बार भी आयोजित लीग में विभिन्न देश के पूर्व क्रिकेटरों ने सूरत में अपना खेल दिखाया। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए पूरा आयोजन किया गया है सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। गत वर्ष के आयोजन के समय स्टेडियम में दर्शकों के लिए 8500 की सीटिंग व्यवस्था थी, लेकिन इस बार बढ़ाकर 12 हजार कर दी गई थी, जिससे अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमी इस लीग का लुफ्त उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read