Homeऑटोमोबाइललेक्सस इंडिया ने नई एलएक्स 500डी के लिए बुकिंग शुरू करने की...

लेक्सस इंडिया ने नई एलएक्स 500डी के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की- लक्ज़री और परफोर्मेन्स में बेजोड़ प्रभुत्व

मुख्य बिन्दु

  • इस फ्लैगशिप एसयूवी को शक्तिशाली एवं बेहतरीन डिज़ाइन के बेजोड़ संयोजन के लिए जाना जाता है
  • बेहतर सुरक्षा पैकेज में शामिल है लेक्सस सेफ्टी सिस्टम प्लस 3.0
  • लेक्सस कनेक्ट टेक्नोलॉजी आधुनिक टेलीमेटिक्स फीचर्स के साथ आती है
  • सीट मसाजर में नई एयर ब्लैडर- आधारित रिफ्रैश सीट शामिल है जो आरामदायक अनुभव प्रदान करती है।
  • दो ग्रेड्स- अरबन और ओवरट्रेल (नया ग्रेड) में उपलब्ध
  • अखिल भारतीय एक्स-शोरूम कीमत- एलएक्स 500डी अरबन के लिए रु 30,000,000 और एलएक्स 500 डी ओवरट्रेल के लिए रु 31,200,000 है।

बैंगलोर, 6 मार्च 2025: लेक्सस इंडिया ने नई लेक्सस एलएक्स 500डी के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है, एक एसयूवी जो लक्ज़री, क्षमता को नया आयाम देते हुए बेहतरीन अनुभव देती है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में दर्शाई गई एलएक्स 500डी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह ऑन-रोड और ऑफ-रोड- दोनों की परिस्थितियों में ड्राइविंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। नई एलएक्स 500डी पावर, परफोर्मेन्स का शानदार संयोजन है जो हर तरह के इलाकों के लिए परफेक्ट है।

एलएक्स 500डी पावरफुल 3.3 लीटर वी6 डीज़ल इंजन, ट्विन टर्बो सिस्टम के साथ आती है, जो उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी ड्राइविंग को आसान बनाता है, यह एसयूवी की ऑफ-रोडिंग की क्षमता को दर्शाता है। ट्विन टर्बो सिस्टम बेहतरीन रिस्पॉन्स के साथ फुल एक्सेलरेशन तथा लो-स्पीड रेंज में हाई-टोर्क देता है। इसके अलावा लाईटवेट लैडर फ्रेम हाई-रिजिडिटी के साथ हैण्डलिंग को स्टेबल बनाता है, ऑन-रोड परफोर्मेन्स को बेहतर बनाकर आपको बहुत कुछ करने में सक्षम बनाता है।

नई एलएक्स 500 डी के अनूठे एक्सक्लुज़िव फीचर्स हैं:
प्री-कॉलिज़न सिस्टम (पीसीएस) सामने से आने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों को पहचान कर सुरक्षा प्रदान करता है।
डायनामिक राडार क्रूज़ कंट्रोल (डीआरसीसी) और लेन ट्रेस असिस्ट (एलटीए) ड्राइवर की थकान को कम कर ड्राइविंग की क्षमता बढ़ाता है।
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग (बीएसएम) लेन बदलते समय ड्राइवर की सुरक्षा बनाए रखने में मदद करता है।
सेफ एक्ज़िट असिस्ट (एसईए) सुरक्षा प्रणाली जो खुले दरवाज़े या बाहर निकल रहे व्यक्ति के साथ टक्कर की संभावना को कम करती है, इससे नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है।
लेन डिपारचर असिस्ट (एलडीए) लेन डिपारचर से बचने के लिए स्टियरिंग के संचालन में मदद कर ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है।
ऑटोमेटिक हाई बीम (एएचबी) और अडेप्टिव हाई बीम सिस्टम (एएचएस) लाइटिंग समाधान जो सड़क पर अधिकतम विज़िबिलिटी बनाए रखते हुए सामने वाले ड्राइवरों के लिए आंखों में रोशनी पड़ने की संभावना को खत्म कर देता है।

लेक्सस कनेक्ट टेक्नोलॉजी
सेफ्टी कनेक्ट (ईकॉल एसओएस, ऑटो कॉलिज़न नोटिफिकेशन, ड्राइव एलर्ट, टो एलर्ट और रोडसाइड असिस्टेन्स)
रिमोट कनेक्ट (रिमोट लॉक अनलॉक, रिमोट स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट पावर विंडोज़ क्लोज़, रिमोट ट्रक- लॉक/ अनलॉक, रिमोट इम्मोबिलाइज़ेशन/ रीमोबिलाइज़ेशन)।
सर्विस कनेक्ट (फाइंड माय कार, स्टोलन व्हीकल ट्रेकिंग, थेफ्ट अलार्म, व्हीकल हेल्थ स्टेटस, रिमोट नोटिफिकेशन/ व्यू स्टेटस)

आराम और सुविधा
सीट मसाजर- नई एयर-ब्लैडर-आधारित रीफ्रैश सीट, जो सामने वाली सीट पर बैठने से होने वाली थकान को कम करती है, यह सेंटर डिस्पले को सुलभ बनाती है।

नई एलएक्स500डी ओवरट्रेल ग्रेड के एक्सक्लुज़िव फीचर्स
लेक्सस इंडिया मेहमानों के लिए आउटडोर लाईस्टाइल की व्यापक रेंज को सुलभ बनाती है तथा आराम एवं लक्ज़री मोबिलिटी के बीच के अंतर को दूर करती है। इसी प्रतिबद्धता के साथ लेक्सस लेकर आई है नया एलएक्स 500डी ओवरटेल फीचर- जो एक्सक्लुज़िव फीचर्स, अनूठे इंटीरियर एवं एक्सटीरियल कलर ऑप्शन्स के साथ एडवेंचर का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

एक्सटीरियर डिज़ाइन
ओवरटेल ग्रेड में विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और मैट ग्रे एलुमिनियम व्हील्स शामिल हैं। इसके अलावा कई कम्पोनेन्ट्स जैसे फॉग लैम्प कवर, रूफ रेल, डोर मोल्डिंग्स, व्हील आर्क मोल्डिंग, डोर हैण्डल्स एवं आउटर मिरर ब्लैक एवं डार्क टोन से मैच करते हैं। इन्हें मुश्किल परिस्थितियों को झेल सकने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इंटीरियर डिज़ाइन
ओवरटेल खाकी इंटीरियर कलर, अनूठे ओवरट्रेल मोनोलिथ कलर थीम के साथ आता है। सीट अपहोल्स्ट्री का प्राइमरी सेक्शन और डोर ट्रिम फीचर मोनोलिथ, ऐश ओपन पोर सुमी ब्लैक ओर्नामेंटेशन ऑफ रोडिंग के अनुभव को यादगार बना देते हैं।
बॉडी कलर
‘मून डेज़र्ट’ ओवरट्रेल ग्रेड के लिए विशेष एक्सक्लुज़िव कलर है, जो मैटेलिक शेड के साथ त्रि-आयामी गुणवत्ता प्रदान करता है और लेक्सस की प्रीमियम विशेषताओं को दर्शाता है।
फ्रंट और रियर डिफरेंशियल लॉक
स्टैण्डर्ड सेंटर डिफरेंशियल लॉक के साथ ओवरट्रेल ग्रेड फ्रंट और रियर डिफरेंशियल लॉक के साथ आता है, जो ऑफ-रोड परफोर्मेन्स को बेहतर बनाते हैं।
बेहतर प्रोफाइल टायर
मास्टर ग्रे मैटेलिक व्हील, के थ्री-डाइमेंशनल स्पोक बाहरी किनारे की तर तरफ़ चौड़े हो जाते हैं और बेहतरीन विज़ुअल अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा विशेष हाई प्रोफाइल टायर धूल भरी सड़कों पर भी ड्राइविंग को आसान बनाते हैं और शानदार परफोमेन्स के साथ बेहतरीन आउटडोर अनुभव प्रदान करते हैं।

इस घोषणा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री तन्मय भट्टाचार्य, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट, लेक्सस इंडिया ने कहा, ‘‘कई सालों से एलएक्स ने ड्राइविंग के अनुभव को अप्रत्याशित उंचाईयों तक पहुंचाया है। यह वाहन लक्ज़री एवं परफोर्मेन्स में बेजोड़ प्रभुत्व स्थापित करने के हमारे समर्पण की पुष्टि करता है। हमारे कोर मूल्यों के साथ एलएक्स 500 डी मोबिलिटी के भविष्य को नया आयाम देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह वाहन पावरफुल, शानदार डिज़ाइन के साथ कई नए फीचर्स के साथ आता है जैसे लेक्सस सेफ्टी सिस्टम प्लस 3.0, जो बेहतर सुरक्षा देता है। लेक्सस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जो नए टेलीमेटिक्स फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी में सुधार लाती है। हम सभी मेहमानों के प्रति आभारी हैं जो इस घोषणा का इंतज़ार कर रहे थे। हमें विश्वास है कि यह वाहन उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और उन्हें ड्राइविंग का शानदार अनुभव प्रदान करेगा।’
चमकदार सोनिक क्वार्ट्ज़ से लेकर आकर्षक सोनिक टाइटेनियम और ग्रेफाइट ब्लैक तक एलएक्स अरबन ग्रेड शानदार एक्सटीरियर कलर्स की रेंज के साथ आती है। हर विकल्प लक्ज़री फिनिश के साथ सड़क पर बेहतरीन मौजूदगी का अहसास देता है। वहीं इंटीरियर कलर्स की बात करें तो पारम्परिक जापानी ताकुमी कला का उपयोग कर हेज़ल और क्रिमसन को को सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है। सजावटी विकल्पों की बात करें इसमें आर्टवुड ताकानोहा और वॉलनट ओपन पोर शामिल हैं।
आधुनिक टेक्नोलॉजी, आकर्षक लुक और मजबूत परफोर्मेन्स के साथ लेक्सस एलएक्स 550 डी भारत के लक्ज़री एसयूवी मार्केट पर गहरा प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार है। 2017 में भारत में अपनी शुरूआत के बाद से लेक्सस ने जापानी दृष्टिकोण ओमोतेनाशी का अपनाते हुए सुनिश्चित किया है कि इनका हर प्रयास मेहमानों के सम्मान और उनकी देखभाल को सुनिश्चित करे। इसी सोच के साथ लेक्सस इंडिया ने पिछले साल भारत में 1 जून 2024 के बाद बेचे गए सभी नए लेक्सस मॉडलों के लिए 8 साल/ 160,000 किलोमीटर की व्हीकल वारंटी की घोषणा की थी। इस नई घोषणा ने उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य प्रदान कर उन्हें सुविधा और मन की शांति दी है। लेक्सस इंडिया ने अगस्त 2024 से उच्च गुणवत्ता की फैक्टरी बॉडी कोटिंग भी पेश की है, जो इसक वाहनों को लक्ज़री एवं टिकाउ फिनिश देती है।
उपभोक्ताओं को मन की शांति प्रदान करने के लिए लेक्सस इंडिया प्रत्यास्थ और अनूठा लेक्सस लक्ज़री केयर सर्विस पैकेज भी लेकर आई है। इसमें कम्फर्ट, रिलेक्स और प्रीमियर के विकल्प हैं, जो क्रमशः 3 साल/ 60,000 किलोमीटर या 5 साल/ 100,000 किलोमीटर या 8 साल/ 160,000 किलोमीटर में उपलब्ध हैं। सर्विस पैकेज मेहमान को अधिक संतोषजनक अनुभव प्रदान करता है।

नई एलएक्स500डी की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। मेहमान अपने नज़दीकी गेस्ट एक्सपीरिएंस सेंटर पर विज़िट कर अतिरिक्त जानकारी पा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें ऑफिशियल लेक्सस इंडिया वेबसाईट www.lexusindia.co.in, फेसबुक @LexusIndia और इंस्टाग्राम @lexus_india ।

नियम और शर्तें लागू। नए वाहन के साथ उपलब्ध कराए जाने वाले विवरण के लिए लेक्सस के डीलर से संपर्क करें या वारंटी मैनुअल देखें।

नई एलएक्स 550डी के कुछ मुख्य फीचर्स में शामिल हैंः

इंजनः
टाईप- 6 सिलिंडर, वी टाईप
ईंधन- डीज़ल
इनटेक सिस्टम- ट्विन टर्बो चार्ज्ड, इंटरकूलर के साथ
अधिकतम आउटपुट-227 किलोवॉट, 4000 आरपीएम पर
अधिकतम टोर्क- 700 एनएम, 1600-2600 आरपीएम पर

चेसीज़ और ट्रांसमिशन
सस्पेंशन (4 व्हील एक्टिव हाईट कंट्रोल और अडैप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन)
ट्रांसमिशन- डायरेक्ट शिफ्ट- 10 एटी

एक्सटीरियर फीचर्स
हैडलैम्प (एलईडी, ऑटोलेवलिंग एवं क्लीनर के साथ), 3-प्रोजेक्टर बाई-बीम एलईडी
एलईडी क्लीयरेन्स- एलईडी प्लस वैलकम
कॉर्नरिंग लैम्प
लाईट कंट्रोल सिस्टम
एलईडी डेलाईट रनिंग लाईट्स
हाई माउंट स्टॉप लैम्प-एलईडी
रियर व्यू मिरर के बाहर (ऑटोमेटिक ग्लेयर प्रूफ, साईड कैमरा, हीटर, लाईट, बीएसएम)
मून रूफ- रिमोटर, जैम प्रोटेक्ट

इंटीरियर फीचर्स
इनसाईड रियर व्यू मिरर (ऑटोमेटिक डे एण्ड नाईट)
फ्रंट सीट एडजस्टर (ड्राइवर 10 वे, पैसेंजर 8 वे विद पावर)
सीट हीटर फ्रंट/ रियर के लिए
सीट ए/सी (फ्रंट और रियर वेंटीलेटेड)
मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले 8-इंच कलर टीएफटी (थिन फिल्म ट्रांज़िस्टर), एलसीडी डिस्प्ले
12.3 इंच इलेक्ट्रो मल्टी-विज़न (ईवीएम) मल्टीमीडिया इन्फोटेनमेन्ट टच डिस्प्ले
7-इंच इलेक्ट्रो मल्टी-विज़न (ईवीएम) ड्राइव डायनामिक्स कंट्रोल टच डिस्प्ले

आराम और सुविधा
वायरलैस डोर लॉक (स्मार्ट एंट्री, पावर बैक डोर)
इल्युमिनेटेड एंट्री सिस्टम
ड्राइव मोड सलेक्ट (5 मोड्स- नार्मल/ ईको/ कम्फर्ट/स्पोर्ट एस/ स्पोर्ट एस प्लस) प्लस कस्टम मोड, पैडल शिफ्ट के साथ
स्टीयरिंग कॉलम (इलेक्ट्रिक टिल्ट और टेलीस्कोपिक टाईप, प्रोटेक्टर के साथ)
पावर स्टीयरिंग टाईप- इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग
एयर कंडीशनर (ऑटो 4 ज़ोन) स्वतन्त्र तापमान नियन्त्रण
ऑडियो मार्क लेविंसन 25 स्पीकर 3 डी सराउंड साउण्ड सिस्टम
रियर सीट एंटरटेनमेन्ट (ड्यूल आरएसई मॉनिटर्स), 11.6 इंच टच डिस्प्ले, एचडीएमआई जैक, 2 हैडफोन जैक, वायरलैस रिमोट कंट्रोल
लेक्सस नेविगेशन सिस्टम (वायरलैस एप्पल कारप्ले, वायर्ड एंड्रोइड ऑटो)
बैक मॉनिटर पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, मल्टी टेरेन मॉनिटर- 4 कैमरा, वॉशर एक्टिव नॉइस कंट्रोल के साथ

सुरक्षा
एंटी-थेफ्ट सिस्टम (इममोबिलाइज़र, साइरेन, इन्ट्रुज़न सेंसर, फिंगरप्रिंट)
ईबीडी (इलेक्ट्रोनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन)
टीआरसी (ट्रेक्शन कंट्रोल)
एचएसी (हिल असिस्ट कंट्रोल)
ट्रेलर स्वे कंट्रोल
ईसीबी (इलेक्ट्रोनिक कंट्रोल्ड ब्रेक सिस्टम)
एमरजेन्सी ब्रेक सिगनल- स्टॉप लैम्प
10 एसआरएस एयरबैग
हैडअप डिस्प्ले- कलर
टायर इन्फ्लेशन प्रेशर वॉर्निंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read