Homeइलेक्ट्रानिक्सLG इलेक्ट्रॉनिक्स ने खास डिजाइन वाले नौ नए मॉडल के साथ किया...

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने खास डिजाइन वाले नौ नए मॉडल के साथ किया वॉटर प्यूरीफायर लाइन-अप का विस्तार

वाटर प्यूरीफायर के इस नए लाइन-अप में एयर टाइट स्टेनलेस स्टील टैंक, मिनरल बूस्टर, इन-टैंक एवरफ्रेश UV प्लस और कॉन्टेक्टलैस मेंटेनेंस और केयर जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं 

09, सितंबर, 2024 – भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपने वाटर प्यूरीफायर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नौ नए मॉडल लॉन्च किए हैं। वाटर प्यूरीफायर की यह नई रेंज एडवांस फीचर्स से लैस है। इन फीचर्स की मदद से ग्राहकों को एकदम शुद्ध, सुरक्षित और सेहतमंद पानी मिलता हैं।

नए लॉन्च किए गए मॉडल में WW176GPRB, WW176GPBW, WW156RPTB, WW156RPTC, WW146RPLB, WW136RPNB, WW146RPLC, WW132NP और WW131NP शामिल हैं। इन सभी प्यूरीफायर को भारतीय ग्राहकों की अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन वाटर प्यूरीफायर को तैयार करने में हाइजीन, हेल्थ, डिज़ाइन और ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। ये प्यूरीफायर कई तरह के इनोवेटिव फीचर्स से लैस हैं जो इस इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करते हैं।

LG के वॉटर प्यूरीफायर की नई रेंज शुद्ध पेयजल प्रदान करती है और इसे हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित किया गया है। हार्ट केयर फाउंडेशन दिवंगत डॉ. केके अग्रवाल द्वारा स्थापित एक प्रमुख नेशनल हेल्थकेयर NGO है। ये प्यूरीफायर फ़िल्टरेशन, प्रिजर्वेशन और मेंटेनेंस जैसे सेहत के अनुकूल पेयजल के सभी मानदंडों को पूरा करते हैं।

नए प्रोडक्ट के लॉन्च के बारे में बात करते हुए, संजय चितकारा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, होम अप्लायंसेज एवं एयर कंडीशनर ने कहा, “एक ग्राहक-केंद्रित ब्रांड के रूप में, हमारा पूरा ध्यान कंज्यूमर से जुड़े इनोवेशन पर होता है। इन इनोवेशन की मदद से हम ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते है। वाटर प्यूरीफायर की हमारी नई रेंज को प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ बेहद खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है, ये प्यूरीफायर आधुनिक भारतीय रसोई को और भी खूबसूरत बना देते हैं। यह नई रेंज सबसे शुद्ध पेयजल प्रदान करती है, जो हमारे ग्राहकों की सेहत और हाइजीन को बेहतर बनाने में मदद करती है। हमें विश्वास है कि ये नए मॉडल बाजार में हमारी पोजिशन को और मजबूती प्रदान करेंगे और हमारे ग्राहकों को एक सेहतमंद लाइफस्टाल पाने में मदद करेंगे।”

 

नए मॉडलों के प्रमुख फीचर्स:

  1. एयरटाइट स्टेनलेस स्टील (SS 304 ग्रेड) 8-लीटर वाटर टैंक: इसमें डुअल प्रोटेक्शन सील दी गई है। यह टैंक पानी की ताज़गी को बनाए रखता है और बाहरी अशुद्धियों जैसे कीटाणुओं और धूल को रोककर पानी को प्रदूषित होने से रोकता है। यह बैक्टीरिया की ग्रोथ को भी रोकता है, साथ दुर्गंध, एल्गी और पीले दागों से भी सुरक्षित रखता है।
  2. मिनरल बूस्टर: कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी खनिजों को शामिल करते हुए यह प्यूरीफायर पानी के स्वाद और सेहतमंद गुणों को बढ़ाता है। इसका यह फीचर सुनिश्चित करता है कि इससे निकलने वाला शुद्ध पानी न केवल सुरक्षित है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है। यह ग्राहकों को सेहतमंद रहने में भी मदद करता है।
  3. इनटैंक एवरफ्रेश UV प्लस: बैक्टीरिया को निष्क्रिय करने और संग्रहित पानी की ताज़गी को बढ़ाने के लिए यह प्यूरीफायर अधिक कुशल UV LED का उपयोग करता है। एडवांस UV LED तकनीक लगातार कीटाणुओं से मुकाबला करती है, और साथ ही सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करती है। इसका यह फीचर सुनिश्चित करता है कि पानी लंबे समय तक शुद्ध और ताज़ा बना रहे।
  4. डिजिटल स्टरलाइज़िंग केयर: यह प्यूरीफायर हानिकारक कैमिल का उपयोग किए बिना, होज़, नल और पाइप सहित पानी के सभी रास्तों को साफ और स्वच्छ करता है। इसकी यह बेजोड़ खूबी यह सुनिश्चित करती है कि वॉटर प्यूरीफायर का हर हिस्सा स्वच्छ रहे, जिससे हर समय सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होता रहे।
  5. मल्टीस्टेज फिल्टरेशन: इसमें एक कॉम्प्रिहेंसिव 7 स्टेज फिल्टरेशन प्रोसेस दिया गया है। इस प्रोसेस में बाहरी सेडिमेंट, एंटी-स्केलेंट फ़िल्टर, कंपोजिट सेडिमेंट, कार्बन फ़िल्टर, RO मैंबरेन फ़िल्टर, मिनरल बूस्टर और पोस्ट-कार्बन फ़िल्टर के लिए स्टेप शामिल हैं। यह मल्टी-लेयर एप्रोच विभिन्न अशुद्धियों को हटाती है, इससे पानी न केवल सुरक्षित बनता है बल्कि इसका स्वाद और गुणवत्ता भी बढ़ती है।
  6. कॉन्टेक्टलैस मेंटेनेंस: इसका मेंटेनेंस पैकेज 4200 रुपये का है। इसमें 3 फ्री शिड्यूल और ऑटोमेटेड विजिट, तीन फ्री डिजिटल स्टरलाइज़िंग केयर सैशन और पहले साल में तीन फ्री बाहरी सेडिमेंट फ़िल्टर शामिल हैं। यह फीचर ग्राहकों की सुविधा और आसान मेंटेनेंस पर जोर देता है, जिससे यूजर्स प्यूरीफायर की मेंटेनेंस की चिंता किए बिना साफ पानी का आनंद उठा सकते हैं।
  7. स्टाइलिश डिजाइन के साथ एडवांस्ड UF फिल्टरेशन : इस वाटर प्यूरिफायर में एडवांस UF फिल्टरेशन प्रणाली दी गई है, जो फलों और सब्जियों को साफ करने के लिए भी उपयुक्त है।

LG वॉटर प्यूरीफायर की 2024 रेंज कई तरह के डिज़ाइन में आती है, जिसमें प्लेन, लीफ, लोटस और ग्लास रीगल पैटर्न के साथ प्रीमियम ब्लैक, लीफ और लोटस पैटर्न एवं क्रिमसन रेड और टू-टोन पैटर्न के साथ ग्लॉस फ़िनिश शामिल है। इसके अलावा, इसमें एक प्रामाणिक LG प्रोडक्ट की पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक बारकोडेड फ़िल्टर भी दिया गया है।

यह नई रेंज एडवांस तकनीक और यूजर-केंद्रित फीचर के साथ पेश की गई है, जिसे वाटर प्यूरिफिकेशन के उच्चतम मानकों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सेहत, सुविधा और इनोवेशन के साथ, ये नए मॉडल पूरे भारत में ग्राहकों के लिए वाटर प्यूरिफिकेशन के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कीमत और उपलब्धता:

वाटर प्यूरीफायर की नई रेंज की कीमत 17,099 रुपये से लेकर 36,999 रुपये के बीच है। यह रेंज अलग-अलग बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर पेश की गई है। LG वाटर प्यूरीफायर LG.com सहित भारत के विभिन्न रिटेल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें www.lg.com/in.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read