- नई एक्सबूम लाइनअप पावरफुल ऑडियो, बेहतर बास और शानदार फीचर्स का शानदार मिश्रण है
- इसे इनडोर और आउटडोर दोनों जगह इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है
भारत 13 नवंबर 2024: भारत के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स, LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपने ऑडियो लाइन-अप में LG XBOOM सीरीज को पेश किया है, जिसमें XG2T, XL9T, और XO2T मॉडल शामिल हैं। इस नए कलेक्शन को बेहतर साउंड क्वालिटी, बेहतर पोर्टेबिलिटी और शानदार फीचर्स के साथ ऑडियो अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो देशभर में संगीत प्रेमियों के लिए इनडोर और आउटडोर दोनों जरूरतों को पूरा करता है।
अपनी नवीनतम XBOOM सीरीज के साथ, LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने ऑडियो इन्नोवेशन के लिए अपने प्रयास को जारी रखते हुए ऐसे उत्पादों की पेशकश की है जो संगीत अनुभवों की संपूर्ण श्रृंखला के अनुरूप शक्तिशाली साउंड, स्टाइलिश डिजाइन और पोर्टेबिलिटी का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करते हैं। इसका हर मॉडल डायनामिक साउंड आउटपुट और प्रभावी लाइटिंग से लेकर मजबूती तक, तमाम क्षमताओं से परिपूर्ण है, जो XBOOM सीरीज को सभी अवसरों के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है- चाहे एक फैमिली गेदरिंग हो, आउटडोर एडवेंचर हो या फिर घर पर शाम की पार्टी हो।
ब्रायन जंग, डायरेक्टर, होम एंटरटेनमेंट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा, “नई XBOOM सीरीज के लॉन्च के साथ, LG ऐसे ऑडियो प्रोडक्ट्स लेकर आया है, जो टेक्नोलॉजी और सुविधा का एक उत्कृष्ट मिश्रण हैं। इन मॉडल्स को हमारे ग्राहकों के ध्वनि अनुभव के तरीके को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है, जो पावरफुल ऑडियो, शानदार फीचर्स और मजबूती के साथ हर वातावरण के अनुकूल है। चाहे आप फिर एक लाइव इवेंट आयोजित कर रहे हों, या एडवेंचर पर जा रहे हों, या घर पर आराम कर रहे हों, XBOOM सीरीज एक ऐसा प्रोडक्ट प्रदान करती है, जो आपके ऑडियो अनुभव को और बेहतर बनाता है।”
LG XBOOM सीरीज के प्रमुख फीचर्स
LG XBOOM XL9T उच्च प्रभाव साउंड अनुभव के लिए डिजाइन किया गया एक पार्टी स्पीकर है, जो डुअल 8-इंच वूफर्स और 3-इंच ट्वीटर्स के जरिये 1000वॉट आउटपुट प्रदान करता है। बास एन्हांसमेंट एल्गोरिदम से लैस XL9T एक अच्छे संगीत अनुभव के लिए गहरा, गुंजायमान ध्वनि प्रदान करता है। इसमें वूफर लाइटिंग के साथ नई पिक्सल LED भी दी गई है। यूजर्स नया टेक्स्ट, कैरेक्टर या इमोजी कस्टोमाइज या क्रिएट कर सकता है, जो पार्टियों और गेदरिंग के लिए एकदम जीवंत और क्लब जैसा माहौल बनाता है। अपनी वाटर-रेसिसटैंट IPX4 रेटिंग, एक सुविधाजनक हैंडल, और मजबूत व्हील्स के साथ XL9T पोर्टेबिलिटी और रिलायबिलिटी प्रदान करता है, जो इसे आउटडोर इवेंट्स के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।
LG XBOOM GO XG2T को साउंड क्वालिटी से समझौता किए बगैर पोर्टेबिलिटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कॉम्पैक्ट 5वॉट पावरहाउस 1.5 इंच वूफर और पैसिव रेडिएटर से सुसज्जित है, जिसे बास एल्गोरिदम द्वारा बेहतर बनाया गया है, जो इसके आकार के लिए डायनामिक, हाई-प्रेशर साउंड उत्पन्न करता है। IP67 रेटिंग और यूएस मिलिट्री स्टैंडर्ड ड्यूरेबिलिटी के साथ कठोर परिस्थितियों का सामना करने के लिए बनाया गया XG2T 10 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है, जो इसे आउटडोर एडवेंचर्स के लिए एकदम उत्कृष्ट बनाता है। इसकी कस्टोमाइजेबल स्ट्रिंग इसे बैकपैक, साइकिल, टेंट और अन्य के लिए एक आसान अटैचमेंट बनाने की अनुमति देती है, जो इसे एक आदर्श ट्रैवल साथी बनाता है। इसका ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर स्मार्टफोन को बाहर निकाले बिना कॉल अटेंड करने में मदद करता है।
LG XBOOM XO2T अपने 360-डिग्री ओमनीडायरेक्शनल 20वॉट साउंड के साथ स्टाइल और फंक्शनेलिटी का मिश्रण है, जो बेहतर बास और स्पष्ट वॉइस क्वालिटी प्रदान करता है। यह एक ट्रांसपेरेंट ग्लास इफेक्ट के साथ मूड-एनहान्सिंग लाइटिंग को एकीकृत करता है, जो सॉफ्ट और कैंडल जैसी लाइट देता है, जो किसी भी सेटिंग में एक शानदार माहौल बनाता है। XO2T का IP55 वाटर रेसिसटैंस और 15 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ इसे आउटडोर और इनडोर इस्तेमाल के लिए एक बहुमुखी विकल्प बनाती है। ब्लूटूथ 5.3, LG वन टच मोड, और मल्टी-प्वॉइंट शेयरिंग फीचर्स, आसानी से ऑडियो अनुभव को बढ़ाते हैं। ये स्पीकर्स LG TV के साथ आसानी से कनेक्ट होते हैं, जिन्हें ऑप्टीमाइज्ड फ्रंट या रियर सराउंड सेटिंग्स के साथ ही साथ स्टेरियो के साथ भी प्ले किया जा सकता है। भले ही आपके पास एक अलग ब्रांड का टीवी हो, XBOOM स्पीकर्स को आपके टीवी/मोबाइल डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
LG XBOOM सीरीज भारत में खरीदारी के लिए 15 नवंबर, 2024 से भारत में रिटेल स्टोर और LG.com सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। XG2T की कीमत 4,990 रुपए, XO2T की कीमत 12,990 रुपए और XL9T की कीमत 64,900 रुपए से शुरू होगी और मॉडल के अनुसार इनके फीचर्स अलग होंगे। अधिक जानकारी के लिए, www.lg.com/in/audio पर जाएं।