Homeइंफ्रास्ट्रक्चरलाइट+एलईडी एक्सपो में चमकेंगे भारत की वास्तु कलाकला और इंफ्रास्ट्रक्चर के भविष्य...

लाइट+एलईडी एक्सपो में चमकेंगे भारत की वास्तु कलाकला और इंफ्रास्ट्रक्चर के भविष्य के लिए निर्मित स्मार्ट, उर्जा-दक्ष और मानव-केंद्रित लाइटिंग समाधान

नई दिल्ली 13 नवंबर 2024: भारत का अग्रणी एक्सपो लाइट+एलईडी एक्सपो इंडिया 2024 इस साल ला रहा है एलईडी और इंटेलिजेंट लाइटिंग के क्षेत्र के नए और आधुनिक समाधान, 21 से 23 नवंबर 2024 के बीच नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि (आई आई सी सी) में। 6 देशों के 240 से ज्यादा प्रदर्शकों के साथ यह बी2बी इवेंट घरों, ऊंची इमारतों, स्थापत्य कला, अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों के लिए कुछ अनूठे और नए समाधान पेश करेगा।

भारत की उर्जा दक्षता की यात्रा में एलईडी ने एक बेहद महत्वपूर्ण उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है, और इसका उपयोग घरों और औद्योगिक क्षेत्रों से लेकर अन्य क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से किया जा रहा है जैसे कि आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाईन, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट।

उन्नत ज्योति बाय अफोर्डेबल एलईडी फॉर ऑल (उजाला) और एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम (एसएलएनपी) जैसी सरकारी योजनाओं के चलते एलईडी के क्षेत्र को एक बेहतरीन बढ़त मिली है, जिससे खर्च भी कम हो रहा है, ऊर्जा दक्षता भी बढ़ रही है और यह पर्यावरण हितैषी भी है। इसके अलावा, भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग के विस्तार से एलईडी उद्योग में भी एक क्रांति आने की उम्मीद है, जिससे घरेलू उत्पादन बढ़ेगा, हम जल्द ही ऊर्जा दक्षता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे, और भारत को सेमीकंडक्टर और विविध लाइटिंग उत्पादों के निर्माण के क्षेत्र में विश्वगुरु के रूप में स्थापित कर पाएंगे।

भारत के एलईडी और लाइटिंग क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को साथ लाने वाले इस लाइट+एलईडी एक्सपो इंडिया के 29वे संस्करण में 240 से ज्यादा प्रदर्शक और 1000 से ज्यादा ब्रांड शामिल होने जा रहे हैं, जहां वे अपने उत्पाद दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि में 14 हज़ारसकलस्क्वायर मीटर के क्षेत्र में प्रदर्शित करेंगे। इस एक्सपो को एक नए स्तर पर ले जाते हुए, इस साल यहां 126 से ज्यादा नए प्रदर्शक शामिल होने जा रहे हैं, और इस वर्ष लाइटिंग ऑटोमेशन के क्षेत्र की भी कई कंपनियां इसमें भाग लेंगी, जो पिछले सालों से अधिक हैं। इससे लाइटिंग के क्षेत्र के और भी उपयोगी समाधान यहां पेश होंगे। भारत के अलावा इस एक्सपो में 6 देश के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जिसमें चीन, फिनलैंड, जर्मनी, इटली, ताइवान और यूएई शामिल है। प्रतिभागियों में कुछ बड़े ब्रांड भी शामिल हैं जैसे कि BAG, कैलकॉम, कैटरलक्स, जे एनलाइटिंग, केविन इलेक्ट्रोकेम, ल्यूमेंस टेक्नोलॉजीज, ऑप्टिक्स मेक्ट्रोनिक्स, पावर पलाजो, टैलेंटेक,  टिंज, यूनिग्लोबस, ज़ाइलोस और कई अन्य प्रतिष्ठित नाम।

कार्यक्रम के पूर्व भारत सरकार के माननीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अपने विचार व्यक्त किये और बताया कि, “भारत सरकार ने देश में एलईडी के समग्र इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएहैं। उन्नत ज्योति बाय अफोर्डेबल एलईडी फॉर ऑल (UJALA) और एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम (SLNP) ने देश में ऊर्जा दक्षता वाली लाइटिंग समाधानों को बढ़ावा देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे देश का खर्च भी बचा है, ऊर्जा दक्षता को भी बढ़ावा मिला है और यह पर्यावरण हितैषी भी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह एक्सपो और मिलन सभी प्रकार के हितग्राहियों को साथ आने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा जहां वे अपने विचारों को एक दूसरे के साथ साझा कर सकेंगे, नई और आधुनिक खोज सबके सामने ला सकेंगे और भारत में एलईडी उद्योग की बढ़त और इसके स्थायित्व को बनाए रखने के लिए अपना योगदान देंगे।”

इस आगामी कार्यक्रम में कई विचारोत्तेजक कार्यशालाएं और विशेषज्ञों के सत्र भी होंगे और साथ ही एक सर्टिफिकेट वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा। यह सत्र कई सहभागी संगठनों के साथ मिलकर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें इल्यूमिनेटिंग इंजीनियरिंग सोसाइटी (IES), वीमेन इन लाइटिंग (WIL), लाइटिंग डिजाइनर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (LiDAI) और इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ELCOMA) शामिल है। प्रतिभागियों को इन कांफ्रेंस के माध्यम से कई नए और रोचक विषयों के बारे में जानकारी मिल सकेगी जैसे की भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य में लाइटिंग का योगदान और नवाचारयुक्त लाइटिंग के अनुप्रयोग जिसमें शामिल होगा स्थापत्य कला में लाइटिंग, एंटरटेनमेंट लाइटिंग का भविष्य, और कनेक्टेड लाइटिंग सिस्टम में आधुनिकताएं। इन सत्रों में ड्रोन लाइट शोज की कलात्मक संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही स्मार्ट लाइटिंग सॉल्यूशन, मानव-केंद्रित डिजाइन और विश्व में भारत के भारत को लाइटिंग हब के रूप में विकसित करने पर भी बातचीत होगी। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा ‘सिरकेडियन लाइटिंग’ पर होगी और ‘लाइटिंग डिजाईन की विकसित होती नई भाषा’ जैसे विषय प्रतिभागियों को इंडस्ट्री के ट्रेंड को लेकर मूल्यवान अंतरदृष्टि प्रदान करने का वादा करते है।

इस अवसर पर इलेक्ट्रिक लैंप एंड कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ELCOMA) के अध्यक्ष श्री पराग भटनागर ने कहा कि, “पिछले कुछ सालों में बदलती तकनीक के चलते कुछ चुनौतियां हमारे सामने थी, लेकिन आज जैसे-जैसे भारत बढ़ रहा है हमारे पास असीमित अवसर है। आप किसी भी क्षेत्र को देख लीजिए, चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर या आधुनिक ऑफिस की बात हो, जो की 30% की दर से बढ़ रहा है, या सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई पीएलआई स्कीम की, पूंजीगत व्यय बढ़ रहा है और उद्योग में भी विस्तार हो रहा है। इस उद्योग को अगले स्तर पर ले जाने का सुनहरा अवसर हमारे सामने है। मुझे लगता है की लाइट+एलईडी एक्सपो इंडिया एक बेहद महत्वपूर्ण मंच है जहां संपूर्ण लाइटिंग जगत एक साथ आएगा और सरकारी नीतियों, मानक, नवाचार और लाइटिंग डिजाइन के क्षेत्र में किए जा रहे नए शोध, जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपना ज्ञान साझा करेगा। मैं संपूर्ण लाइटिंग समुदाय और सभी ELCOMA सदस्यों को दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि में 21 से 23 नवंबर 2024 के बीच होने वाले लाइट+एलईडी एक्सपो इंडिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूँ।”

आज इस एक्सपो कि प्रासंगिकता और भी अधिक है क्योंकिरिसर्च एंड मार्केट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत का एलईडी लाइटिंग उद्योग 4.2 बिलियन यूएस डॉलर का था, जो की 2032 तक बढ़कर 23.02 बिलियन यूएस डॉलर का हो जाएगा। यानी 2023 से 2032 के बीच यह क्षेत्र 20.91% की दर से वृद्धि दर्ज करेगा।

इस अवसर पर मेसी फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर श्री राज मानेक ने कहा कि, “औद्योगिक शोध करने वाली कंपनियों के मुताबिक 2032 तक भारत का एलईडी लाइटिंग उद्योग 5 गुना तक बढ़ने वाला है। इस मुकाम पर लाइट+एलईडी एक्सपो इंडिया कई उत्पाद और समाधान इंडस्ट्री के सामने लाएगा और कई नए प्रोडक्ट लॉन्च भी होंगे। अपने 29वें संस्करण में इस एक्सपो को प्रतिभागी कंपनियां से बहुत शानदार प्रतिसाद भी मिल रहा है और यही वजह है कि वह अपने आधुनिक उत्पादों और नए लॉन्च इस कार्यक्रम में करेंगे, जो भारतीय परिदृश्य की नई चुनौतियां के समाधान के रूप में उभरेंगे। मुझे यह कहते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि यह कार्यक्रम भारत की एलईडी और लाइटिंग क्षेत्र की आधुनिकताओं को तो प्रदर्शित करता ही है, साथ ही सस्टेनेबिलिटी पर भी ध्यान केंद्रित करता है।”

इस कार्यशाला में कई महत्वपूर्ण सरकारी संगठनों का भी सहयोग प्राप्त है जैसे कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) – उर्जा मंत्रालय, लाइटिंग डिजाइनर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (LiDAI), क्रेडाई-एमसीएचआई, काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA), ल्यूमिनेयर एक्सेसरीज कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (LACMA), इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (IBC), सोलर एनर्जी सोसाइटी ऑफ इंडिया (SESI), बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (BSES), कलकत्ता इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन और सिकंदराबाद इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन।

यह कार्यक्रम मेसी फ्रैंकफर्ट ट्रेड फेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ELCOMA के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। लाइट+एलईडी एक्सपो इंडिया मेसी फ्रैंकफर्ट के लाइट+बिल्डिंग टेक्नोलॉजी फेयर पोर्टफोलियो का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में होने वाले द्विवार्षिक लाइट+बिल्डिंग इवेंट द्वारा किया जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read