Homeगुजरातलिम्काइ ने तृप्ति डिमरी के साथ पेश किया नया कैम्पेान - ‘लाइम...

लिम्काइ ने तृप्ति डिमरी के साथ पेश किया नया कैम्पेान – ‘लाइम ‘एन’ लेमनी’

कैम्‍पेन फिल्‍म : https://youtu.be/qUYcyrlxFx0?si=MnJSFn6u2UAmFef7

नई दिल्‍ली 18 फरवरी 2025: कोका-कोला इंडिया का घरेलू ब्रांड लिम्का एक पसंदीदा पेय है। इसके हल्के झागदार बुलबुले और चटपटे स्वाद से इसे खास भारतीय पहचान मिलती है। लिम्का वाकई एक अनोखा अनुभव देता है, जो कहीं और नहीं मिलता। अब, भारत का सबसे पसंदीदा नींबू पानी अपने नए और मजेदार समर कैंपेन के साथ ताज़गी की नई लहर लेकर आ रहा है!

चिलचिलाती गर्मी में लिम्का की ठंडक का एक घूंट आपको तरोताज़ा कर देता है और हल्का महसूस कराता है। यही ताज़गी भरा एहसास इस साल के लिम्का समर कैंपेन की खास थीम है!

लिम्का के मशहूर लाइम ‘एन’ लेमनी फिज़ को नए अंदाज़ में पेश करते हुए, यह कैंपेन उपभोक्ताओं को लिम्का की ताज़गी और खास अहसास को दोबारा जीने और मनाने का मौका देता है।

इस कैंपेन में तृप्ति डिमरी और उनके एक पालतू जानवर (फरी फ्रेंड) को दिखाया गया है। वह गर्मी और थकान से परेशान हैं। फिर लिम्का पीते ही माहौल बदल जाता है। उनकी एनर्जी बढ़ जाती है और उन्‍हें ताज़गी महसूस होती है।

द कोका-कोला कंपनी की इंडिया एण्‍ड साउथ-वेस्‍ट एशिया ऑपरेटिंग यूनिट में हाइड्रेशन, स्‍पोर्ट्स और टी कैटेगरी की मार्केटिंग की सीनियर डायरेक्‍टर रुचिरा भट्टाचार्य ने कहा, लिम्का एक खास ब्रांड है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। इस नए कैंपेन के जरिए हम उसी प्यार को फिर से जगाने आए हैं। हमारे पास एक मजेदार, हल्के-फुल्के अंदाज़ वाली मेलोडी का जिंगल भी है। तृप्ति डिमरी की मौजूदगी ने इस कैंपेन को और भी खास बना दिया है। हम लिम्का की बेवरेज कैटेगरी में मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहते हैं। इस कैंपेन के जरिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लिम्का ताज़गी और खुशी का सबसे भरोसेमंद पेय बना रहे।” 

तृप्ति डिमरी ने कहा,‘लिम्का मुझे बीते दिनों की खूबसूरत यादों में ले जाता है, और यह कैंपेन भी मुझे उसी पुरानी, मजेदार दुनिया का एहसास कराता है। इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। दिबाकर सर और पूरी टीम के साथ शूटिंग का अनुभव शानदार रहा। मुझे उम्मीद है कि लोग इस कैंपेन को पसंद करेंगे, क्योंकि इसे पूरे दिल से बनाया गया है!”

लिम्का का नया विज्ञापन हर जगह नजर आएगा! एक दिलचस्प कहानी के साथ, इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। लिम्का, जो हमेशा से लोगों का पसंदीदा रहा है, अब नए अंदाज में सामने आया है। यह विज्ञापन सबको लिम्का पीने और उसके अनोखे लाइम-लेमनी स्वाद का मजा लेने के लिए आमंत्रित करता है। लिम्का की ताजगी और खुशी का एहसास वही है, जो इसे खास बनाता है!

इस कैम्‍पेन की परिकल्‍पना और निर्माण वीएमएल ने किया है।

क्रियेटिव टीम: नकुल शर्मा, तीर्थो घोष, दीपक पांडे, रमेश सैन, काव्‍या रंगन

अकाउंट मैनेजमेंट: चारु भटनागर, वीरेंदर भवनानी, वरुणदीप कौर

स्‍ट्रेटजी: शुभ्रोज्‍योति रॉय, ख्‍याति गुप्‍ता

प्रोडक्‍शन हाउस: होगार्थ

डायरेक्‍टर: दिबाकर बैनर्जी

म्‍युजिक: समीर उद्दीन

सिंगर: लग्‍नाजिता चक्रबोर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read