Homeइलेक्ट्रानिक्सनथिंग Phone (3a) सीरीज़ भारत में होगी तैयार

नथिंग Phone (3a) सीरीज़ भारत में होगी तैयार

नई दिल्ली 10 फरवरी 2025 – लंदन की टेक कंपनी नथिंग ने ऐलान किया है कि उसकी नई नथिंग Phone (3a) सीरीज़ पूरी तरह भारत में बनाई जा रही है | यह घोषणा कंपनी की उस प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसमें भारत की समृद्ध मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का उपयोग करने, स्थानीय अर्थव्यवस्था में निवेश करने और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। नथिंग ने भारत में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  चेन्नई स्थित इसके कारखाने में 500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जहां Phone (3a) सीरीज़ का निर्माण किया जा रहा है। इन कर्मचारियों में से 95% महिलाएँ हैं।

चेन्नई सेंटर नथिंग Phone (3a) सीरीज़ की मैन्युफैक्चरिंग के लिए खासा अहमियत रखती है, जो स्थानीय निर्माण को लेकर ब्रांड की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इसके अलावा, जैसे-जैसे नथिंग भारत में अपनी उपस्थिति मज़बूत कर रहा है, उससे स्थानीय मैनपॉवर भी बढ़ रही है, जो कंपनी के ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव को और भी सशक्त कर रहा है।

नथिंग ने यह घोषणा ऐसे महत्वपूर्ण समय में की है, जब ब्रांड तेजी से भारत में अपनी पकड़ बना चुका है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मंथली इंडिया स्मार्टफोन ट्रैकर के अनुसार,नथिंग ने 2024 में भारत के स्मार्टफोन बाज़ार में 577% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की, जिसका प्रमुख कारण फ़ोन (2a) सीरीज़ और उसकी सब-ब्रांड सी एम एफ़ बाय नथिंग (CMF by Nothing) की बढ़ती मांग रही। इसके अतिरिक्त,  नथिंग ने हाल ही में अपनी स्थापना के केवल चार वर्षों के भीतर, अक्टूबर 2020 के बाद, $1 बिलियन की कुल राजस्व सीमा को पार कर लिया है।

भारतीय बाज़ार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मज़बूत करते हुए, नथिंग ने अपने आफ्टर सेल्स सर्विस सपोर्ट नेटवर्क का भी विस्तार किया है। अब कंपनी के पास बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में पांच एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर के साथ ही पांच प्रायोरिटी हेल्प डेस्क और 300 मल्टी-ब्रांड सर्विस सेंटर हैं। इसके अलावा, नथिंग की रिटेल उपस्थिति भी तेजी सेबढ़ रही है और पिछले साल की शुरुआत से इसके 2,000 स्टोर्स की संख्या बढ़कर अब 7,000 स्टोर्स हो चुकी हैं। जो कि इसकी भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

नथिंग Phone (3a) सीरीज़ को लंदन में डिज़ाइन और भारत में निर्मित किया जा रहा है, जो ब्रिटिश डिज़ाइन उत्कृष्टता और भारतीय मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का बेहतरीन मेल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read