Homeगुजरातभारत में प्रोफेशनल्स के लिए अपने स्किल्स को विकसित करने का नया...

भारत में प्रोफेशनल्स के लिए अपने स्किल्स को विकसित करने का नया मंत्र है ‘लाउड लर्निंग’: लिंक्डइन

भारत में 10 में से 9 से ज्यादा प्रोफेशनल (91%) काम के दबाव की वजह से कुछ नया नहीं कर पाने की असमर्थता या पारिवारिक जिम्मेदारियों जैसे चुनौतियों का सामना करते हैं, जो उनकी लर्निंग प्रक्रिया को बाधित करता है

भारत, 18 जून, 2024: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटलेजिंस के जमाने में प्रोफेशनल्स को अपने कॅरियर को आगे ले जाने के लिए नए स्किल्स विकसित करने की जरूरत होती है। हालांकि, दुनिया के सबसे बड़े  प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन के नए शोध में यह बात सामने आई है कि प्रोफेशनल्स को उनके सीखने की यात्रा में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। भारत में 80% प्रोफेशनल्स ने यह माना कि उनकी कंपनी लर्निंग कल्चर को विकसित करने की दिशा में पर्याप्त काम कर रही है लेकिन शोध के निष्कर्ष यह बताते हैं कि 10 से 9 लोगों (94%) को काम और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से लर्निंग को प्राथमिकता देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

प्रोफेशनल्स के सामने आने वाली मुख्य बाधाओं में पारिवारिक जिम्मेदारियों या अन्य व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं (34%) के कारण समय की कमी, व्यस्त वर्क शेड्यूल (29%) और भारी संख्या में लर्निग रिसोर्स की उपलब्धता (26%) शामिल हैं।

अपस्किलिंग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्रोफेशनल्‍स ले रहे हैं लाउड लर्निंग का सहारा

वर्कप्लेस पर लर्निंग मह्तवाकांक्षाओं के बारे में मुखर और इंटेंशनल होना ‘लाउड लर्निंग’ है और यह इस समस्या का बेहतरीन समाधान बनकर सामने आया है। भारत में लगभग 10 में से 8 (81%) पेशेवरों का कहना है कि यह प्रैक्टिस उन्हें अपने स्किल को बेहतर बनाने के लिए समय आवंटित करने में मदद कर सकता है।

भारत में प्रोफेशनल्स जिन शीर्ष 3 तरीकों से ‘लाउड लर्निंग’ कर रहे हैं, उनमें #1 अपने साथियों के साथ अपनी लर्निंग को साझा करना (40%), #2 लिंक्डइन पर अपनी लर्निंग या उपलब्धियों को साझा करना (40%) और #3 अपने टीम के सदस्यों को अपनी लर्निंग के समय के बारे में बताना (35%) शामिल हैं। गौरतलब है कि भारत में 64% प्रोफेशनल्स पहले से ही ‘लाउड लर्निंग’ में शामिल हैं।

भारत में 10 में से आठ (81%) प्रोफेशनल्स का मानना है कि अपने साथियों को ‘लाउड लर्निंग’ में शामिल होते देखना उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा। अपने लर्निंग अनुभव को पूरा करने के लिए, भारत में 64% प्रोफेशनल्स का यह भी मानना है कि उनके पास एक लर्निंग बीएफएफ है यानी एक ऐसा दोस्त जो उनका साथ देता है और उनके साथ सीखता है और इस पूरे अनुभव को और अधिक मज़ेदार और प्रभावी बनाते हुए उन्हें अपने सीखने के लक्ष्यों के प्रति जवाबदेह बने रहने में मदद करता है।

अपने कॅरियर को आगे बढ़ाने के लिए लाउड लर्निंग का फायदा उठा रहे हैं प्रोफेशनल्स 

लिंक्डइन के शोध से पता चलता है कि भारत में 79% प्रोफेशनल्स मानते हैं कि ‘लाउड लर्निंग’ में शामिल होने से उनके कॅरियर ग्रोथ में मदद मिलती है। वहीं अन्य फायदों में अनुभवी प्रोफेशनल्स से सलाह और मार्गदर्शन के अवसर प्रदान करना (28%), नए कॅरियर के अवसरों को खोलना (27%) और साथियों के बीच नॉलेज और जानकारियों को साझा करना (26%) शामिल हैं।

लिंक्डइन कॅरियर एक्सपर्ट और सीनियर मैनेजिंग एडिटर निराजिता बनर्जी कहती हैं, “लिंक्डइन डेटा के अनुसार, भारत में नौकरी के लिए जरूरी स्किल में 2030 तक 64% तक बदलाव होने की उम्मीद है, इसलिए प्रोफेशनल के लिए सीखने पर अत्यधिक ध्यान देना महत्वपूर्ण है।लाउड लर्निंगएक बेहतरीन तरीका है जिसका उपयोग वे सीखने के लिए समय आवंटित करने की चुनौतियों से निपटने के लिए कर सकते हैं।लाउड लर्निंगमें शामिल होकर, आप न केवल अपनी खुद की सीखने की यात्रा को प्राथमिकता देते हैं, बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए समय निकालने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं।

लिंक्डइन प्रोफेशनल्स को उनकी सीखने की यात्रा को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए नए एआई संचालित प्रीमियम टूल की भी पेशकश कर रहा है। लिंक्डइन लर्निंग की नई एआई-संचालित कोचिंग लर्नर्स को कंटेंट समरी या स्पष्टीकरण संबंधी प्रश्न पूछने और पाठ्यक्रम से सीधे रियल टाइम इन्फॉर्मेशन और निष्कर्ष मुहैया कराते हुए प्रोफेशनल्स के पाठ्यक्रम अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करता है। एआई संचालित, लिंक्डइन की विशेषज्ञ सलाह सीखने वाले को चुनिंदा प्रशिक्षकों के साथ आसान चैट इंटरफेस के जरिए बातचीत करने और उनकी जरूरतों के मुताबिक सलाह हासिल करने का सुगम अवसर देता है।

लिंक्डइन साथ ही मुफ्त लिंक्डइन लर्निंग कोर्स भी उपलब्ध करा रहा है, जिसमें बिल्डिंग एआई लिटरेसी और एडवांसिंग योर स्किल्स इन डीप लर्निंग एंड न्यूरल नेटवर्क्स शामिल हैं, साथ ही बीटिंग प्रोक्रैस्टिनेशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फाउंडेशंस जैसे  कोर्सेज शामिल हैं, जो करियर को आगे बढ़ाने में मदद करने वाला है। ये पाठ्यक्रम 8 जुलाई 2024 तक उपलब्ध हैं।

निराजिता की दी हुई लिंक्डइन कॅरियर एक्सपर्ट टिप्स इस बारे में बताती है कि कैसे प्रोफेशनल्स अपनी लर्निंग को प्राथमिकता देते हुए उसके लिए समय निकाल सकते हैं:

  • मुखर रहते हुए लर्निंग के लिए निश्चित समय को निर्धारित करें: मुखर रहते हुए सीखने के लिए समय को निर्धारित करें, जिससे आपको मदद मिलेगी। अपने कैलेंडर को टाइमब्लॉक करना लर्निंग के लिए समय निर्धारित करना है और यह दूसरों को भी प्रेरित करता है। आप इसकी शुरुआत दिन में सिर्फ 15 मिनट देकर भी कर सकते हैं, जिससे आपको ट्रैक पर बने रहने में मदद मिलती है।
  • काम के दौरान अपनी लर्निंग को लेकर लिंक्डइन पर पोस्ट करना: अपनी लर्निंग के सफर को साझा करने से दूसरों को प्रोत्साहन मिल सकता है। अपने सहकर्मियों और अपने लिंक्डइन नेटवर्क के साथ अपनी लर्निंग प्रक्रिया और उसकी राह में आने वाली चुनौतियों के बारे में साझा करें। इससे संवाद की शुरुआत होती है और यह दूसरों को भी सीखने के लिए समय निकालने करने के लिए प्रेरित करता है।
  • लर्निंग BFF को अपना दोस्त बनाना: सीखने की प्रक्रिया में एक मदद करने वाला लर्निंग बीएसएफ इस पूरी प्रक्रिया को आसान, अधिक जवाबदेह और मनोरंजक बना सकता है। लर्निंग की प्रक्रिया में खुद को प्रेरित करते रहने के लिए जानकारियों को साझा करें और एकदूसरे को अपनी सीखने की प्रतिबद्धताओं के लिए प्रेरित करें। एक लर्निंग बीएफएफ आपको नए टूल और रिसोर्सेज के बारे में जानकारी देते हुए आपकी सीखने के लिए उपलब्ध टूलकिट को व्यापक बनाने में मदद कर सकता है।
  • बेहतर लर्निंग अनुभव के लिए एआई की मदद लें: लिंक्डइन की नई एआई-संचालित कोचिंग में आपके पाठ्यक्रम के अनुभव को दिशा देने के लिए यूजर की जरूरतों के मुताबिक चैट इंटरफ़ेस की सुविधा उपलब्ध है। आप अपनी लर्निंग गैब के बारे में इससे सलाह लेते हुए पाठ्यक्रमों के बारे में रियल टाइम इनसाइट्स हासिल कर सकते हैं। प्रत्येक रेस्पॉन्स आपके टाइटल, कैरियर लक्ष्यों और लिंक्डइन लर्निंग पर आपके द्वारा अपनाए जाने वाले स्किल के आधार पर कस्टमाइज्ड हो जाएगी, इसलिए इन्हें ध्यान से अपडेट रखें।
  • अपनी लर्निंग कम्युनिटी बनाएं: लिंक्डइन ग्रुप्स पर जारी चर्चाओं में शामिल हों । लिंक्डइन ग्रुप्स वास्तव में ऑनलाइन कम्युनिटी है, जहां समान विचारधारा वाले प्रोफेशनल्स विभिन्न विषयों पर जानकारियों को साझा करने के लिए एक साथ आते हैं। आप अलग-अलग नजरिए का आपस में आदान-प्रदान करते हुए कोलाबोरेटिव आर्टिकल्स में योगदान दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read