Homeगुजरातगुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने अहमदाबाद के चांगोदर में...

गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने अहमदाबाद के चांगोदर में मेटर के पहले विश्वस्तरीय मैन्युफैक्चरिंग हब का उद्घाटन किया

यहीं से दुनिया की पहली मैन्युफैक्चर्ड गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटरबाइक -मेटर एरा (MATTER AERA) की डिलीवरी की जाएगी

अहमदाबाद 05 अप्रैल 2025: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में तेज़ी और सस्टेनिबिलिटी की अपनी यात्रा में , मेटर ने आज अहमदाबाद के चांगोदर में अपने विश्वस्तरीय मैन्युफैक्चरिंग हब का भव्य उद्घाटन किया। इस आधुनिक सुविधा का उद्घाटन गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने किया। इस सुविधा ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के नए युग की शुरुआत की है।

यह हब विशेष रूप से तेज़ उत्पादन, गुणवत्ता और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यहीं से दुनिया की पहली मैन्युफैक्चर्ड गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटरबाइक -मेटर एरा (MATTER AERA) की डिलीवरी की जाएगी।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री गोविंदभाई ढोलकिया सहित उद्योग जगत के कई प्रमुख लोग और मेटर की समग्र लीडरशिप टीम उपस्थित रही।

इस मैन्युफैक्चरिंग हब का विस्तार कुल 2.25 लाख वर्गफुट है और इसमें इंडस्ट्री 4.0 के तहत नेक्स्ट जनरेशन की उत्पादन टेक्नोलोजी का उपयोग किया जाता हैं। इसमें पावरपैक, पावरट्रेन और व्हीकल असेंबली लाइन के साथ-साथ एक कड़ा टेस्टिंग ट्रैक भी मौजूद है, जो वाहन की गुणवत्ता और टिकाऊपन सुनिश्चित करता है।

यह प्लांट वर्टिकल इंटीग्रेशन और लीन मैन्युफैक्चरिंग के सिद्धांतों पर आधारित है जिससे उच्च गुणवत्ता के साथ संचालन  सुनिश्चित होता है। फिलहाल, यह प्लांट एक शिफ्ट में रोजाना 25 वाहन तैयार करता है और भविष्य में इसकी सालाना क्षमता बढ़ाकर 1,20,000 यूनिट करने की योजना है।

मेटर का यह हब भारत में ईवी मोबिलिटी की गति बढाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसके जरिए ईवी पावरट्रेन, बैटरी और सस्टेनेबल सोल्यूशन्स में इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। यह हब गुजरात को ईवी प्रोडक्शन में अग्रणी बनाए रखने में मदद करेगा।

वन विभाग के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए, मेटर एरा बाइक्स गीर वन के अधिकारियों को प्रदान की जाएंगी। यह पहल फॉरेस्ट रेंजर्स को नोइस फ्री और जीरो एमिशन मोबिलिटी प्रदान करेगी, जिससे वन्यजीवों को कम विघ्न होगा और गश्त तथा संरक्षण कार्य बेहतर होंगे।

 मैन्युफैक्चरिंग हब की प्रमुख सुविधाएं:

– बैटरी निर्माण: इन-हाउस निर्माण से गुणवत्ता और विश्वसनीयता

– बैटरी टेस्टिंग: अलग-अलग परिस्थितियों में परीक्षण

– पावरट्रेन : इन-हाउस हाई परफॉर्मेंस ईवी पावरट्रेन

– पावरट्रेन टेस्टिंग: प्रदर्शन, सुरक्षा और लंबी उम्र का परीक्षण

– व्हीकल असेंबली: पूरी तरह से इंटीग्रेटेड असेंबली लाइन

– व्हीकल टेस्टिंग: रीयल लाइफ जैसी परिस्थितियों में टेस्टिंग ट्रैक

इस सुविधा से मेटर “मेकइनइंडिया”और“इनोवेटइनइंडिया” जैसी पहलोंको बलदेता है।यह हब अगले तीन वर्षोंमें लगभग 2,000 लोगों को रोजगार देते हुए वाइब्रेंट गुजरात 2022 के तहत मेटर की प्रतिबद्धता को भी पूरा करता है।

मेटर के फाउंडर और ग्रुप सीईओ, मोहल लालभाई ने कहा, “यह मेटर और पूरे ईवी इकोसिस्टम के लिए एक ऐतिहासिक पल है। यह हब तकनीक और नवाचार के माध्यम से भारत की मोबिलिटी को नया रूप देगा। गुजरात की प्रगतिशील नीतियां इसे आदर्श लॉन्चपैड बनाती हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम ऐसे सोल्यूशन्स बनाएं जो लोगों और पर्यावरण – दोनों पर सकारात्मक असर डालें।”

मेटर के ग्रुप सीओओ, अरुण प्रताप सिंह ने कहा, “यह शुरुआत हमारे ग्राहक-केंद्रित और नवाचार आधारित दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह हब गुजरात को उत्पादन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साथ एक सस्टेनेबल तथा कनेक्टेड भविष्य की ओर भारत के सफर को गति प्रदान करेगा।”

गुजरात सरकार की दूरदर्शी नीतियों ने मेटर को यह गति दी, जैसे:

– आसान व्यापार प्रक्रियाएं और सिंगल-विंडो क्लियरेंस

– विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंच

– सतत विकास को प्रोत्साहन

– तकनीकी प्रशिक्षण और कुशल कार्यबल का निर्माण

मेटर का यह नया हब “इनोवेटइनइंडिया”और“मेकइनइंडिया” के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।मेटर अब एक कनेक्टेड और इलेक्ट्रिक भविष्यका नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read