Homeइलेक्ट्रानिक्समीशो की ‘मेगा ब्लॉीकबस्टमर सेल 2024’ के दौरान गुजरात से मिले ऑर्डर्स...

मीशो की ‘मेगा ब्लॉीकबस्टमर सेल 2024’ के दौरान गुजरात से मिले ऑर्डर्स में 50% की बढ़ोतरी देखने को मिली

  • पिछले साल की तुलना में गुजरात में यूजर्स की संख्‍या 50% बढ़ी
  • सबसे ज्‍यादा ऑर्डर किये गये आइटम में ब्‍लूटूथ हेडफोन्‍स और ईयरफोन्‍स, लहंगा चोली, स्‍मार्ट घडि़याँ और पूजा का सामान शामिल था 

बेंगलुरु 08 अक्‍टूबर, 2024: भारत के एकमात्र असली ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस मीशो ने 27 सितंबर से 6 अक्‍टूबर, 2024 तक चली अपनी प्रमुख मीशो मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर सेल 2024 के दौरान शानदार बिक्री दर्ज की है। कंपनी को इस साल मांग में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली और पिछले साल की तुलना में कुल ऑर्डर्स की संख्‍या 40% से अधिक रही। इसके अलावा, सेल की अवधि में इस प्‍लेटफॉर्म के साथ लोगों का जुड़ाव भी बहुत बढ़ गया और उसके 3 करोड़ से ज्‍यादा ऐप डाउनलोड्स हुए।

सेल के दौरान कई सारे यूजर्स ने मीशो को चुना और त्‍यौहारों की खरीदारी में बेहतरीन सौदे किये। अकेले गुजरात में ही ऐप डाउनलोड्स पिछले साल की तुलना में 110% से अधिक रहे। यह क्षेत्र में मीशो के लिये बड़े पैमाने पर इसका आकर्षण दिखाता है। गुजरात में खरीदारों ने जो उत्‍पाद सबसे ज्‍यादा खरीदे, उनमें ब्‍लूटूथ हेडफोन्‍स और ईयरफोन्‍स, लहंगा चोली, स्‍मार्ट घडि़याँ, एक्‍सटेंशन बोर्ड्स, पूजा सामग्री और कॉटन की चादरें शामिल हैं। इसके अलावा गुजरात में इस साल की मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर सेल के दौरान ऑर्डर्स और यूजर्स की संख्‍या में जबर्दस्‍त 50% की वृद्धि हुई। इससे राज्‍य में ऑनलाइन खरीदारी के लिये लोगों के उत्‍साह का पता चलता है।

सेल की शानदार सफलता के बारे में, मीशो में यूजर ग्रोथ के जनरल मैनेजर मिलन परतानी ने कहा, ‘’मीशो की बेहतरीन तरक्‍की दो मुख्‍य सिद्धांतों पर आधारित है: उन यूजर्स को सेवाएं देना जिन्‍हें अभी कम सेवाएं मिली हैं और सबसे कम दामों पर सबसे बड़ा सेलेक्‍शन पेश करना। इस साल की हमारी मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर सेल के दौरान ऑर्डर्स में 40% की बढ़त हुई और यह उद्योग की उम्‍मीदों से भी ज्‍यादा था। पिछले साल की तुलना में गुजरात में ऐप डाउनलोड्स में 110% और ऑर्डर्स तथा यूजर्स की संख्‍या में 50% की बढ़ोतरी के साथ, हम यह देखकर उत्‍साहित हैं कि इस राज्‍य में उपभोक्‍ता खरीदारी के लिये मीशो को पसंद करते हैं। हमें ई-कॉमर्स को सबकी पहुँच में लाने पर गर्व है और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि सुदूर जगहों के लोग भी ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा का अनुभव कर सकें। इस सफलता का जश्‍न मनाते हुए, हम अपने यूजर्स को खरीदारी का बेजोड़ अनुभव देना जारी रखेंगे।’’ 

भारत में ई-कॉमर्स के लिये मांग को सामने लाकर मीशो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के लिये ऑनलाइन खरीदारी को सुलभ एवं किफायती बना रही है। कुल मिलाकर, इस प्‍लेटफॉर्म पर 145 करोड़ ग्राहकों ने विजिट किया, जिनमें से लगभग 45% खरीदार टीयर 4 शहरों से आते हैं। इससे पता चलता है कि कम सेवाप्राप्‍त जगहों में ई-कॉमर्स की संभावना को लेकर मीशो कितनी सफल रही है। सेल के दौरान कंपनी ने सुदूर जगहों तक अपनी पहुँच बनाई थी, जैसे रानाघाट (पश्चिम बंगाल), नेय्याट्टिनकारा (केरल), भदोही (उत्‍तर प्रदेश), सांगारेड्डी (तेलंगाना), शिवसागर (असम), जयनगर (बिहार) और नौगढ़ (उत्‍तराखण्‍ड)। कंपनी ने दिल्‍ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में भी शानदार प्रदर्शन किया। अब चूंकि उपभोक्‍ता बढ़ती संख्‍या में डिजिटल खरीदारी को अपना रहे हैं, इसलिये प्रीपेड ऑर्डर्स में 117% की वृद्धि देखी गई। यह टीयर 2 और उनसे निचले दर्जे के शहरों में भुगतान के डिजिटल विकल्‍पों के लिये ग्राहकों की बढ़ती चाहत दिखाता है।

त्‍यौहारों के इस सीजन में ग्राहकों ने सेल्‍फ-केयर और होम इम्‍प्रूवमेंट जैसे कामों को पूरे दिल से अपनाया और मीशो की विभिन्‍न कैटेगरीज में शानदार तरक्‍की हुई। सालाना आधार पर होम एण्‍ड किचन ने 105%, ब्‍यूटी एण्‍ड पर्सनल केयर ने 60% और किड्स एण्‍ड बेबी एसेंशियल्‍स कैटेगरी में 75% वृद्धि हुई। खरीदारों ने अपने कार्ट्स में कुर्ती, मोबाइल केस और आर्टिफिशियल प्‍लांट्स जैसी लोकप्रिय चीजों से भरे। इससे पता चलता है कि वे अपने लिविंग स्‍पेसेस और निजी सेहत को लेकर कितने प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read