गुजरात, अहमदाबाद 29 जनवरी 2025: ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में एक दिलचस्प पिच देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि मेटाशॉट ने अपनी एंट्री कर दी है! फाउंडर्स प्रिंस थॉमस, रणजीत बेहेरा और अजीत अपने गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट ‘स्मार्ट बैट’ को पेश करने वाले हैं। यह बैट हर घर में क्रिकेट का रोमांच लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। चाहे आप क्रिकेट के फैन हों या बस एक्टिव रहने के लिए कुछ मजेदार ढूंढ रहे हों, यह बैट आपको इनोवेशन के साथ बेहतरीन मस्ती का अनुभव कराएगा!
स्मार्ट बैट सिर्फ खेलने के लिए नहीं है; यह लोगों को क्रिकेट के जरिये जोड़ने का एक तरीका है। अब आप घर बैठे क्रिकेट का मजा ले सकते हैं और उसे दुनियाभर में रियल टाइम में दूसरों के साथ खेल भी सकते हैं! चाहे आप पुराने दोस्तों के साथ रिश्तों में ताजगी ला रहे हों या नए दोस्त बना रहे हों, मेटाशॉट आपके लिए परफेक्ट है। इस प्रोडक्ट की पिच में एक दिलचस्प मोड़ आया, जब शार्क्स अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, पियूष बंसल और विनीता सिंह ने बैट को हाथ में लेकर आजमाया। उन्होंने टैंक को क्रिकेट के मैदान में बदल दिया! इसे देखकर आपको हंसी-मजाक, सरप्राइजेस और क्रिकेट की दीवानगी का एहसास होगा!
मेटाशॉट के पीछे का मिशन बताते हुए, को-फाउंडर प्रिंस थॉमस ने कहा, ‘‘हम टेक्नोलॉजी और क्रिकेट का संयोजन करके उसे ज्यादा सुलभ एवं मजेदार बनाना चाहते हैं। इसमें यादगार पल मिलेंगे और लोग एक-दूसरे के ज्यादा करीब आएंगे; फिर चाहे उन्हें अपने प्रियजनों के करीब रहना हो या खुद के।’’
मेटाशॉट ने 1.5%इक्विटी के बदले 80 लाख रुपये की मांग की है। क्या शार्क्स इस इनोवेटिव आइडिया की संभावना को देखेंगे और इसमें सहयोग देंगे?
जानने के लिये देखिये शार्क टैंक इंडिया 4, आज रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!