Homeउद्यमशीलताशिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम के पांचवे चरण हेतु पंजीकरण की अंतिम...

शिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम के पांचवे चरण हेतु पंजीकरण की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाई

अहमदाबाद 22 अक्टूबर 2024: शिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम के पांचवे चरण हेतु पंजीकरण कराने की समय सीमा 25 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दी है ताकि इन विशिष्ट अनुभव में शामिल होने के इच्छुक सभी आवेदकों को मौका दिया जा सके। अंतिम दिनांक आगे बढ़ाने से विद्यार्थियों एवं पेशेवरों समेत और अधिक युवाओं को अपने राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधि बनने का यह दुर्लभ अवसर प्राप्त होगा।

पहले जो समय सीमा निर्धारित की गई थी उसके करीब आने से पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले विज़िटरों की तादाद में भारी वृद्धि हुई।

यह एक सफल सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम है जिसे एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत शुरु किया गया है। यह भारत के विविधता पूर्ण क्षेत्रों के 18 से 30 वर्षीय युवाओं के मध्य सम्पर्क एवं सहयोग को सुगम बनाता है। यह कार्यक्रम अब अपने पांचवे चरण में है और इसके तहत अब तक हुई 114 यात्राओं के माध्यम से 4,795 युवा एक-दूसरे की संस्कृतियों के बारे में सीख चुके हैं।

युवा पेशेवरों (नौकरीपेशा/स्वरोजगार वाले) और विद्यार्थियों (एनएसएस/एनवायकेएस वॉलंटियर समेत) तथा ऑफ-कैम्पस युवाओं (ऑनलाइन कोर्स, कौशल संस्थानों आदि में दाखिला लिए हुए) को इस जीवन परितर्वनकारी अनुभव हेतु आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिसके द्वारा वे व्यापक क्षेत्रों – पर्यटन, परम्परा, प्रगति, परस्पर सम्पर्क व प्रौद्योगिकी – के अंतर्गत इस बहुआयामी ज्ञान को अनुभव करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read