इस कार्यक्रम के तहद 40 स्टूडेंट्स के लिए सुपर 30 के तर्ज पर रहने, खाने और पढ़ाई की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है | लगातार दो वर्षों तक छात्रों को जेईई और नीट परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा । इस कार्यक्रम का आयोजन सूरत के जीo डीo गोयनका स्कूल में किया जा रहा है |
आनंद कुमार, जिनकी सुपर 30 की पहल ने समाज के वंचित वर्गों के सैकड़ों छात्रों को भारत के प्रमुख संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिए सफलतापूर्वक मार्गदर्शन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त की है|
सुपर 30 की परंपरा के अनुसार, आयोजकों ने कहा है कि अब गुजरात में भी वित्तीय कठिनाइयाँ छात्रों के लिए बाधा नहीं बनेंगी। ‘ मिशन कामयाब ‘ का उद्देश्य एक समग्र शिक्षा का दृष्टिकोण अपनाना है, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और स्कूली शिक्षा का संयोजन कर छात्रों को एक समृद्ध शिक्षा का अनुभव प्रदान करना शामिल है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आनंद कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के पहल की मैं प्रशंसा करता हूँ और मुझे बहुत ख़ुशी है कि अब गुजरात के बच्चे भी सुपर ३० के तर्ज पर निःशुल्क पढ़ सकेंगे| इस तरह के स्टूडेंट्स के हित में शुरू किए गए कार्यक्रम में सेवाभाव से स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करने में मुझे बहुत ख़ुशी प्राप्त होगी|
‘मिशन कामयाब ‘ के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 1 दिसम्बर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है | जिसकी विस्तृत जानकारी मिशन कामयाब की वेबसाइट www.missionkamyab.com पर उपलब्ध है।