Homeगुजरातमोहनीश बहल का भावुक बयान – "सूरज बड़जात्या के साथ काम करना...

मोहनीश बहल का भावुक बयान – “सूरज बड़जात्या के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात

इस वीकेंड होगा मनोरंजन का धमाका, ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर पहुंचे सूरज बड़जात्या!

गुजरात, अहमदाबाद 14 फरवरी 2025: अगर आप यादगार कहानियों, प्यार भरे लम्हों और परिवार के साथ बिताने वाले खास पलों का आनंद लेना चाहते हैं, तो इस वीकेंड तैयार हो जाइए। ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार सूरज आर. बड़जात्या आने वाले हैं। ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता सूरज बड़जात्या अपने आगामी ओटीटी डेब्यू ‘बड़ा नाम करेंगे’ का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई अनसुने किस्से और पर्दे के पीछे की दिलचस्प कहानियां साझा कीं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी थी।

‘इंडियन आइडल’ में राजश्री प्रोडक्शन के सिनेमा जगत में 75 वर्षों के योगदान का जश्न मनाया गया। इस खास मौके पर मशहूर अभिनेता मोहनीश बहल भी मौजूद थे। उन्होंने इस प्रतिष्ठित बैनर से अपने गहरे जुड़ाव के लिए आभार व्यक्त किया और ‘बड़ा नाम करेंगे’ के लीड कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। यह शो 7 फरवरी को सोनी लिव पर प्रीमियर होने जा रहा है।

मोहनीश बहल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सूरज बड़जात्या के साथ काम करना उनके लिए भगवान के आशीर्वाद की तरह है। उन्होंने अपने सफल करियर का पूरा श्रेय राजश्री प्रोडक्शन को दिया और कहा कि सूरज जी ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में और किरदार दिए हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजश्री प्रोडक्शन हमेशा नई प्रतिभाओं को मौका देता रहा है और अब आयशा कादुस्कर और ऋतिक घनशानी को इस मंच पर देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। 

सूरज बड़जात्या की वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ का निर्देशन ‘गुल्लक’ फेम डायरेक्टर पलाश वासवानी ने किया है। इस शो में कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। यह कहानी प्यार, हंसी और भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरी होगी, जो निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।

तो इस वीकेंड, सूरज बड़जात्या के साथ सिनेमा की यादगार दुनिया में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए। अनसुनी कहानियां, दिलचस्प खुलासे और भावनाओं से भरे खास पलों का आनंद उठाइए, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर!

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read