गुजरात, अहमदाबाद 01 दिसंबर 2024: कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के खजरी गांव के पास महाराष्ट्र परिवहन की एक बस एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, सिलवासा के पास एक अन्य दुर्घटना में सूरत के चार युवकों की जान चली गई। इस प्रकार, विभिन्न दुर्घटनाओं में कुल 19 लोगों की मृत्यु हुई।
प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामचरितमानस के प्रखर प्रवर्तक पूज्य मोरारी बापू ने सभी मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक परिवार को 15,000-15,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
उन्होनें कुल मिलाकर 2,85,000 रुपए की राशि समर्पित की है। यह सहायता राशि मुंबई के रामकथा श्रोता श्री प्रवीणभाई तन्ना और उनके सहयोगियों तथा नवसारी के रामकथा श्रोता श्री प्रगनेश पटेल के माध्यम से संबंधित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
पूज्य मोरारी बापू ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।