नंदप्रयाग, उत्तराखंड 7 मई 2025: प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु और रामकथा वाचक मोरारी बापू ने बुधवार सुबह उत्तराखंड के नंदप्रयाग में चल रही अपनी रामकथा की शुरुआत में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर रात को किए गए सटीक प्रहार (प्रिसिशन स्ट्राइक) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
मोरारी बापू ने कहा कि भारत ने आतंकवाद और उसके समर्थकों के विनाश के लिए जो कार्रवाई की है, वह सर्वभूत हिताय, सर्वभूत सुखाय, और सर्वभूत प्रीताय — सभी प्राणियों के हित, सुख और प्रेम के लिए की गई है, और इसके लिए वे राष्ट्र नेतृत्व को साधुवाद देते हैं।
बापू ने कहा, “मैं ‘हमला’ शब्द का प्रयोग नहीं करूंगा। यह एक ‘प्रयोग’ है। देश, काल और पात्र को ध्यान में रखकर की गई सूझबूझ भरी कार्रवाई। इस प्रयोग के लिए हमारे वीर, धीर और गंभीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत अभिनंदन। साथ ही, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, पूरी केंद्रीय कैबिनेट, और सेना के तीनों अंग – थलसेना, वायुसेना तथा नौसेना – को भी एक साधु के नाते मैं शुभकामनाएं देता हूं।”
बापू ने स्पष्ट किया कि यह कदम किसी देश या सेना के विरुद्ध नहीं है, बल्कि केवल आतंकवाद और उसके सरगनाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “हमारे राष्ट्रनायकों ने गंभीरता से चिंतन किया और फिर साहसिक निर्णय लिया। मैं इस गंभीरता, वीरता और धैर्य को व्यासपीठ से नमन करता हूं।”
बापू ने रामकथा श्रोताओं से कहा कि यह घटना सुख और दुख से परे है, और इसी भाव को आनंद कहा जाता है।