गुजरात, अहमदाबाद 27 मई 2025: शिहोर के निकट देवगाणा क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और राम कथा वाचक पूज्य मोरारी बापू ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही बापू ने शहीद जवान के परिवार को 25,000 रूपए की आर्थिक सहायता अर्पित की है।
दूसरी ओर, भावनगर-अहमदाबाद हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों ने चिंता बढ़ा दी है। धोलेरा के समीप स्थित सांढीड़ा गांव में पिछले 13 दिनों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की जान चली गई है। बीते दिन ऐसे ही एक हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई। इन हादसों से व्यथित पूज्य मोरारी बापू ने मृतकों के परिजनों को 15,000-15,000 रूपए की सहायता राशि समर्पित की है। कुल 60,000 रूपए की यह सेवा राशि बिहार में रामकथा से जुड़े एक श्रोता के माध्यम से पीड़ित परिवारों को पहुंचाई जायेगी।
पूज्य मोरारी बापू ने सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की है।