गुजरात, अहमदाबाद 19 फरवरी 2025: कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के १० महा कुंभ यात्रिओं की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले से प्रयागराज जा रहे थे। मिर्ज़ापुर प्रयागराज हाईवे पर उनकी बोलेरो जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाडी सामने से आ रही एक बस से टकरा गई। इस दुखद दुर्घटना में बोलेरो में सवार सभी 10 यात्री अपनी जान गँवा बैठे।
प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु पूज्य मोरारी बापू ने इस हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,50,000 रुपये की सहायता राशि अर्पण की है। कोटेश्वर महादेव में चल रही रामकथा के मनोरथी श्री प्रवीनभाई तन्ना के माध्यम से यह सहायता राशि पहुंचाई जाएगी। पूज्य मोरारी बापू ने सभी मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।