Homeअंतरराष्ट्रीयजम्मू में शहीद हुए जवानों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और उन्नाव सड़क...

जम्मू में शहीद हुए जवानों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और उन्नाव सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को सहाय

जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी गतिविधि चल रही है जिसे खत्म करने के लिए भारत सरकार सराहनीय प्रयास कर रही है। दो दिन पहले सर्च ऑपरेशन के दौरान सैना की टुकड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। पूज्य मोरारीबापू ने सभी जवानों की शहादत को सलाम किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पूज्य मोरारीबापू ने श्री चित्रकूटधाम ट्रस्ट के माध्यम से सभी जवानों के लिए सेना कल्याण कोष में 75,000 रूपए का अनुदान प्रदान किया है।

एक अन्य घटना में बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस उन्नाव के पास भयानक हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक 18 लोगों की मौत हो गई है। घटना का विवरण प्राप्त किया जा रहा है। पूज्य मोरारीबापू ने दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये की सहायता राशि अर्पित की है। कुल 2,70,000 रुपये की राहत राशि पीड़ित परिवारों तक उत्तर प्रदेश स्थित रामकथा के श्रोताओं द्वारा पहुंचाई जाएगी।

पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read